Durg-Bhilai News Update : भिलाईनगर. महादेव ऐप मामले में सोमवार को दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम भिलाई छावनी थाने पहुंची. कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चार पहिया वाहन में दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम भिलाई के छावनी थाने पहुंची. दिल्ली में दर्ज महादेव मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को छावनी थाने बुलाकर पूछताछ के बाद वापस लौट गई.


शादी में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर किया घायल
दुर्ग. जिले में एक शादी समारोह में परिवार में जमकर चाकूबाजी की घटना के शादी तनाव में बदल गया. रविदास नगर में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को सुपेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
दरअसल आरोपी विजय कोलते और अजय कोलते दोनों भाई है. एक विवाह समारोह में दोनों भाईयों ने जमकर शराब पी. इस दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. विवाद गाली गलौज से होते हुए हाथापाई तक जा पहुंचा. तभी अपने पास ही रखे चाकू से विजय ने अजय के पेट पर हमला कर दिया. अजय कोलते लहू लूहान होकर वहीं गिर पड़ा. आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसे सुपेला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विजय कोलते को हिरासत में ले लिया है. वहीं उससे पूछताछ की जा रही है.
जुआ खेलते 12 गिरफ्तार
भिलाई. लंबे समय से भिलाई तीन थाना क्षेत्र में जुआ का बड़ा फड चल रहा था. जिसे लेकर शिकायत भी हुई थी लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही. जुआ का मामला उजागर होने के बाद ही भिलाई तीन पुलिस ने दबिश दिया. एक्ता नगर मुक्तिधाम के पीछे से पुलिस ने आरोपी शांतिपारा भिलाई 3 निवासी सनी सिंहानिया, नूतन चौक भिलाई 3 हर्ष यादव, मछली मार्केट खुर्सीपार अनिकेत, शांति नगर भिलाई 3 हरीश तारक, राजेश यादव, नूतन चौक भिलाई 3 इशू उर्फ विक्की, गतवा तालाब भिलाई 3 रजत साव, शांतिपारा भिलाई 3 राहुल राय, शीतलापारा भिलाई 3 ओमकार सोनी को पकड़ा गया. जुआरियों के पास से पुलिस ने 19 हजार 500 रूपये नगद, 5 बाइक, 7 मोबाइल जप्त किया गया. वहीं नंदिनी थाना क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरी नंदिनी नगर निवासी मनोहर निषाद, वेद प्रकाश देवांगन, सुरेश कुमार सिन्हा को ताश पत्ती के साथ पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने नगदी रकम 9750 जप्त किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

