भिलाईनगर। सड़क सुरक्षा माह के दौरान रविवार को दूसरे चरण में 6 शैक्षणिक संस्थान के 49 स्कूल बसों की जांच की. इसमें 10 बसों में खामियां पायी गई. इस खामियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर 3000 रु. समन शुल्क वसूला गया.

यह भी पढ़ें : Raipur News : राजधानी के आधा दर्जन प्रमुख मार्ग नो फ्लैक्स जोन घोषित, सरकारी विज्ञापनों को ही छूट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षत यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान रविवार को सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए, यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस ग्राउण्ड सेक्टर 06 में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें जिले के 6 स्कूलों के छात्र-छात्राओं के परिवहन करने वाले 46 बसों की जांच की गयी. इसमें 05 चालकों को आंखो संबंधित शिकायत पाई गई जिन्हे चश्मा लगाने एवं लगे हुए चश्मे में नंबर बढ़ाने के लिए समझाइश दी गई. और जो बसें आज शिविर में जांच के लिए नहीं पहुंचे हैं उन्हें परिवहन के दौरान रोकर जांच की जायेगी.

डॉग शो बना आकर्षण का केंद्र, अनोखी नस्लों ने जीता दर्शकों का दिल

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स एसोसिएशन भिलाई- दुर्ग के द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 भिलाई परिसर में रविवार को आयोजित भव्य डॉग शो ने डॉग प्रेमियों के बीच जबर्दस्त उत्साह और रोमांच भर दिया. जैसे ही खूबसूरत और सजी-धजी नस्लों के डॉग्स रैंप पर उतरे, पूरा मैदान तालियों और उत्साह से गूंज उठा.

इस डॉग शो में चलते जर्मन शेफर्ड, मासूम अंदाज वाले पग, ऊर्जा से भरपूर लैब्राडोर, हस्की और स्मार्ट डाबरमैन तथा ग्रेट डेन, रॉट विलर, चुवावा, डोगो अर्जेटीनो, शिट्जू ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा. कुछ डॉग्स ने अपने मालिकों के इशारों पर बैठना, दौड़ना, सलाम करना और बाधाएं पार करने जैसे करतब दिखाए, जिसने बच्चों को खासा रोमांचित किया. इस दौरान दुर्ग पुलिस के डॉग्स ने भी शानदार करतब का प्रदर्शन किया . पालतू कुत्तों की देखभाल, सही आहार के लिए कार्यक्रम स्थल पर अनेक स्टाल भी लगाए गए थे. कार्यक्रम का सबसे दिलचस्प हिस्सा बेस्ट डॉग और किड्स फेवरेट डॉग जैसी श्रेणियां रहीं. डॉग्स के लिए अलग से रैंप और प्ले एरिया बनाए गए थे.

डॉग शो के दौरान पशु चिकित्सकों और ट्रेनर्स ने पालतू कुत्तों की देखभाल, सही आहार, नियमित व्यायाम और समय पर टीकाकरण की जानकारी भी दी. साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि पालतू जानवर केवल शौक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और परिवार का हिस्सा होते हैं.

2000 डॉग लवर्स ने कराए रजिस्ट्रेशन : इस डॉग शो में करीब 2000 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, धमतरी, दुर्ग, भिलाई सहित उड़ीसा, महाराष्ट्र और नागपुर से आए डॉग लवर्स ने अपने पसंदीदा पालतू कुत्तों के साथ सहभागिता की.

बुलेट से गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाईनगर। ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि रविवार की सुबह 6.10 बजे सुपेला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्ग की ओर से नीली रंग की बुलेट में सवार दो व्यक्ति अपने पास पीठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सुपेला की ओर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम नेहरू नगर जिम गार्डन के पास घेराबंदी कर बुलेट को रोका. पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम मोहम्मद एजाज (30 वर्ष) निवासी डिपरापारा मुकुंद भवन के पास थाना दुर्ग व फैजान कुरैशी (35 वर्ष) निवासी आदर्श नगर, पोटिया चौक के पास थाना दुर्ग बताया. आरोपियों के पास मादक पदार्थ होने की आशंका पर तलाशी ली. इसमें कॉफी रंग के पीठू बैग से 4 नग ब्राउन रंग के रैपर में सीलबंद मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया.

हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार

भिलाईनगर। ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक थाना उतई क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान ग्राउंड में आयोजित मेले में उपद्रवी एवं शरारती किस्म का व्यक्ति, अपने पास रखे लोहे के धारदार चापड़ को लहराते हुए आम नागरिकों को डरा- धमका रहा था. इससे मेला में आए लोग भयभीत एवं सहमे हुए थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भागवत वर्मा (19 वर्ष) निवासी ग्राम खोपली थाना उतई बताया.

व्याख्याताओं को दी जाएगी ब्लूप्रिंट प्रश्नपत्र निर्माण की जानकारी

दुर्ग। जिले के शासकीय हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के गणित, भौतिक, रसायनशास्त्र एवं जीवविज्ञान व्याख्याताओं का ब्लूप्रिंट प्रश्नपत्र निर्माण एवं शिक्षण शास्त्र पर प्रशिक्षण 20 से 24 जनवरी तक होगा. तय अवधि में प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक होगा.

डाइट अछोटी के तत्वावधान तथा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कर अलग-अलग स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण में कुल 518 व्याख्याता शामिल होंगे. विषयवार विशेषज्ञ व्याख्याताओं को डीआरजी / बीआरजी नियुक्त किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने जिले के समस्त संबंधित प्राचार्यों को कहा है कि वे संबंधित व्याख्याता को प्रशिक्षण में शामिल होने निर्देशित करें.

वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंतिम पड़ाव में शिक्षकों के प्रशिक्षण का दौर जारी है. प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शालाओं का प्रशिक्षण चल ही रहा है. अब साइंस विषय के व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिए जाने का शेड्यूल जारी किया गया है. एक ओर जहां व्याख्याता बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं.

इस बार 20 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है. इस बीच उन्हें 5 दिनों तक प्रशिक्षण में शामिल होना है. परीक्षा के ठीक 1 माह पहले व्याख्याताओं को ब्लूप्रिंट प्रश्नपत्र निर्माण की जानकारी दी जाएगी. डीआरजीएस एचएस भुवाल/ बीएल साहू ( व्याख्याता गणित), सपना सोनी (व्याख्याता भौतिक), रत्ना साहू ( व्याख्याता जीवविज्ञान) प्रशिक्षण में विषय वस्तु से अवगत कराएंगे.

शिक्षा ब्लॉक अनुसार अलग-अलग प्रशिक्षण स्थल : दुर्ग ग्रामीण- सेठ रतनचंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सिविल लाइन दुर्ग. दुर्ग शहरी- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई ( होटल लैंडमार्क 3 के सामने) . धमधा – शासकीय बालक उच्च माध्य. विद्यालय धमधा . पाटन- खालसा पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज (सूरी हॉल) मालवीय नगर चौक, दुर्ग.

जेईई मेन सत्र – 1 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

भिलाईनगर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2026 सत्र-1 (जनवरी 2026) के अंतर्गत 21, 22, 23 एवं 24 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीए 21 से 24 जनवरी के बीच पेपर – 1 (बीई / बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इन तिथियों के लिए एडमिट कार्ड शनिवार से उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं, 28 एवं 29 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं पेपर-1 (बीई / बीटेक), पेपर-2 ए ( बी आर्क), पेपर – 2बी ( बी प्लानिंग) तथा पेपर-2 ए व 2बी (संयुक्त) के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

एनटीए ने अभ्यर्थियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है. कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उस पर उपलब्ध क्यूआर कोड और बारकोड की जांच अवश्य करें. परीक्षा केंद्र पर पहचान प्रमाण के रूप में वही फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा, जो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किया गया है और एडमिट कार्ड पर अंकित है. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी एनटीए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H