Durg-Bhilai News Update: भिलाई . नगर निगम, भिलाई से 70 पार्षद व 11 अधिकारी 22 अगस्त को इंदौर जा रहे हैं. वे वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लेगें. इसके साथ-साथ इंदौर निगम में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन किस तरह से किया जाता है, उसका अवलोकन व अध्ययन करेंगे. इसके पहले महापौर परिषद ने सभी पार्षदों को इंदौर, मध्य प्रदेश भेजे जाने की स्वीकृति के लिए शासन को सर्वसम्मति से पत्र प्रेषित करने संकल्प पारित किया था.
इंदौर जाने वाली टीम में महापौर नीरज पाल, सभापति, महापौर परिषद के सदस्य 14, पार्षद 53, जोन आयुक्त 4, स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी 5, पीआईयू एसबीएम के 2 कर्मचारी जा रहे हैं. वे भिलाई और इंदौर के काम में किस तरह का अंतर है, उसका तुलनात्मक अध्ययन करेंगे. दल की यात्रा, होटल व अन्य खर्च की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.
नगर निगम, भिलाई और इंदौर में सबसे बड़ा अंतर नालियों को लेकर है. यहां की नालियां खुली हुई है. वहां सारी नालियों को अंडरग्राउंड बनाया जा रहा है. यहां इस दिशा में निगम ने अब तक काम ही शुरू नहीं किया है. अब भी यहां के अधिकारी खुली नालियों का प्रस्ताव ही बनाते हैं. जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों के प्रस्ताव पर ही निर्भर हैं. इसके अलावा वहां अधिकारियों की नजर हमेशा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से आने वाले वीडियो पर रहती है. इसके बाद शिकायत के निपटारे पर.


चंदू Don गिरफ्तार
भिलाई. थाना वैशाली नगर पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में कुख्यात बदमाश चंदु उर्फ चंदन सिंह मंगेड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे पहले क्षेत्र में घुमाया. इसके बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
वैशाली नगर प्रभारी अमित अदानी ने बताया कि 4 अगस्त की रात 10 से 11 बजे के बीच झनकार ढाली से हनुमान मंदिर के पास आरोपी चंदन सिंह ने मोबाइल छीन लिया था. इस दौरान आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामले में धारा 296, 351(3), 304 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया.
11 प्रकरण थाना में दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी चंदु डॉन के खिलाफ थाना वैशाली नगर में 4 और थाना छावनी में 7 मामले पहले से ही दर्ज हैं. उसे वैशाली नगर थाने की गुंडा सूची में भी शामिल किया गया है. आरोपी के खिलाफ बाउंड ओवर राशि जप्त करने की प्रक्रिया भी जारी है.
नाबालिग से मंदिर में शादी, बाल विवाह प्रकरण में जेल
भिलाई. मोहन नगर पुलिस ने बाल विवाह करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय एक नाबालिग को भगाकर आरोपी डोंगरगढ़ ले गया. जहां मंदिर में उसकी मांग भरकर शादी कर ली. पुलिस को भनक लगी. आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिग बच्ची को उसके परिजनों को सौप दिया.
मोहन नगर थाना टीआई केशल कोसले ने बताया कि सप्ताहभर पहले की घटना है. 16 वर्ष 9 महीने की नाबालिग के पैरेंट्स ने थाना में शिकायत की थी. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. पता चला कि 19 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसला कर डोंगरगढ़ ले गया. जहां मंदिर में कुमकुम से उसकी मांग भरकर शादी कर लिया. फिर उसे लाकर अपने घर में रखा लिया. इसकी भनक लगी तो आरोपी को घर में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बच्ची भी उसे के घर से बरामद हुई. बच्ची का बयान कराया गया. उसने अपने कथन में कुछ भी गलत नहीं होने की जानकारी दी. आरोपी के खिलाफ धारा 363 और बाल विवाह संरक्षण अधिनियम की धारा 9 के तहत कार्रवाई की. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
प्रयागराज से आकर दुर्ग में बेच रहे थे गांजा
भिलाई . दुर्ग कोतवाली और उतई थाना की पुलिस ने नशे के अभियान को आगे बढ़ाते हुए गांजा तस्करों और अवैध बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज से आए दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर 21.260 किलोग्राम गांजा मिला. वहीं उतई पुलिस ने कार्रवाई कर 1.110 किलोग्राम गांजा जब्त किया. पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख), एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि गांजा खपाने और छुटपुट बिक्री करने वालों की शिकायत मिल रही थी. एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई है. इधर दुर्ग कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 5 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल बंद नल घर के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़े है. ग्राहक की तलाश कर रहे है. हुलिया मुताबिक टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मोहित जायसवाल पिता भोला जायसवाल (20 वर्ष) और डब्ल्यू बंसकार पिता उमेश बंसकार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों ग्राम चाका मुंडीचर प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. ओडिशा से गांजा खरीदे और बस में सवार होकर दुर्ग पहुंचे है. दुर्ग से ट्रेन पकड़कर वापस प्रयागराज जाने वाले थे. उनके कब्जे से 21.260 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.
भिलाई में खुलेंगे मान्यता प्राप्त 25 हाइजेनिक फूड शॉप, मिलेगा इडली-Dosa
मिलाई. स्ट्रीट फूड वेंडर्स की दुकानों में इडली, डोसा, समोसा आदि खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. अब शहर में हाइजेनिक फूड शॉप खोला जाएगा, जो पूरी तरह से भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से सर्टिफाइड होगा. साफ-सुथरा, सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचा जाएगा. भिलाई निगम क्षेत्र में ऐसे 25 हाइजेनिक फूड शॉप खोले जाएंगे. लोगों को अच्छी खाद्य सामग्री मिले और अन्य स्ट्रीट फूड वेंडर्स भी प्रेरित हों, इसलिए शासन ने हाईजेनिक फूड शॉप खोलने के लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत शासन ने राशि दी है. हालांकि योजना स्वास्थ्य से जुड़ी होने के कारण राशि का भुगतान शासन ने दुर्ग जिले के सीएमएचओ को किया है. यह राशि निगम को नहीं मिल पाई है, इसलिए दुकान निर्माण से लेकर आगे की कार्रवाई थमी हुई है.
निगम आयुक्त राजीव पांडेय के अनुसार यह भिलाईवासियों के लिए बड़ी सौगात होगी. बहुत जल्द राशि मिलते ही 25 दुकानों का निर्माण शुरू कराया जाएगा. शुरुआत नेहरू नगर क्षेत्र से की जाएगी. जानकारी के अनुसार हाइजेनिक फूड योजना के तहत शासन ने प्रदेश के 4 शहर भिलाई, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर का चयन किया है. चारों शहरों के लिए 1-1 करोड़ रुपए का स्वीकृति दी गई है. गाइडलाइन के अनुसार हाइजेनिक फूड सेंटर में प्रमुख आठ बिंदुओं पर ध्यान देना है. प्राथमिकता रहेगी स्वच्छता. इसके अलावा सुरक्षित सामग्री, स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित भंडारण, नियमित सफाई, स्वच्छ पानी, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण, नियमों का पालन करना होगा.