दुर्ग। वीएसके यानी विद्या समीक्षा केंद्र ऐप के तहत शिक्षकों की हाजिरी बेहद ही कम है. एक तरह से ऑनलाइन अटेंडेंस को शिक्षकों ने दरकिनार कर दिया है. स्वयं के मोबाइल के उपयोग से निजता का हनन बताते हुए ज्यादातर शिक्षकों ने वीएसके ऐप डाउनलोड ही नहीं किया है.

दुर्ग जिले में 5867 शिक्षक हैं, इनमें से 3184 शिक्षकों ने ऐप डाउनलोड किया है, जबकि 2683 शिक्षक इस ऐप से दूरी बनाए हुए हैं. अगर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस की बात करें तो 7 जनवरी को मात्र 554 शिक्षकों ने ही इस ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की है. यानी शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति मात्र 16% है. ऐसा लग रहा है कि ऑनलाइन अटेंडेंस से 84% शिक्षक किनारा कर रहे हैं.
ऐप पंजीयन का विवरण तथा 7 जनवरी की उपस्थिति
| ब्लॉक | शिक्षक पंजीयन | पंजीयन | नहीं उपस्थिति | अनुपस्थिति |
|---|---|---|---|---|
| धमधा | 2756 | 1604 | 1152 | 322 |
| पाटन | 1532 | 618 | 914 | 77 |
| दुर्ग | 1579 | 962 | 617 | 155 |
| योग | 5867 | 3184 | 2683 | 554 |
ई-मेल से धमकी मिलने के बाद न्यायालय परिसर की सघन जांच
दुर्ग। आतंकी संगठनों द्वारा राजनांदगांव जिला न्यायालय को उड़ाने एवं परिसर को खाली करने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सतर्कता के चलते जिला न्यायालय दुर्ग में पुलिस के उच्च एवं पुराने परिसर, कमरे एवं अधिवक्ताओं के चैम्बर में जांच की गई. पुलिस एवं बलात की टीम ने परिसर की जांच की. इस दौरान लोग भी आ-जा रहे थे. पुलिस की टीम डॉग स्क्वाड के साथ जांच के लिए पहुंची. इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सत्यप्रकाश दुर्ग ने कहा कि न्यायालय के नए व पुराने परिसर, कमरे एवं आसपास के क्षेत्र में जांच की गई. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल लगाया गया है. यहां स्थित सामग्री की जांच की गई.
दुर्ग में 129.50 करोड़ की लागत से बनेगा एसटीपी
दुर्ग। निगम क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही सीवरेज और नालों के गंदे पानी की समस्या को लेकर अब बड़ा और निर्णायक कदम उठाया गया है. नगर निगम सीमा अंतर्गत वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को छोड़कर शहर के किसी भी वार्ड में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण नालों का गंदा पानी सीधे शिवनाथ नदी में मिल रहा है और इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
शासन की बड़ी सौगात पहले चरण में 129.50 करोड़ की स्वीकृति शहर की इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रथम चरण में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण हेतु 129.50 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना का उद्देश्य नालों से निकलने वाले गंदे पानी को वैज्ञानिक तरीके से शुद्ध कर उसे सुरक्षित रूप से निस्तारित करना है.
सीवरेज सिस्टम से पहले बनेगा एसटीपी: नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के निर्माण से पूर्व एसटीपी का निर्माण अनिवार्य है. बिना एसटीपी के सीवरेज नेटवर्क का कोई औचित्य नहीं होगा, क्योंकि गंदे पानी के शोधन की समुचित व्यवस्था आवश्यक है. इसी कारण शासन ने पहले एसटीपी निर्माण को प्राथमिकता दी है. बघेरा क्षेत्र में सीवरेज सुधार से संबंधित सर्वे कार्य जारी है. वर्तमान में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बघेरा क्षेत्र का सर्वे प्रोजेक्ट फाइनल के रूप में किया जा रहा है.
पूरे शहर में फैलेगा सीवरेज नेटवर्क: निगम सूत्रों के अनुसार एसटीपी निर्माण पूर्ण होने के पश्चात शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे. इससे नालियों से बहने वाले गंदे पानी, जलभराव, बदबू और बीमारियों की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी.
अनादरित चेक पर आरोपी को मिली सजा
दुर्ग। ग्रामीण बैंक से ऋण लेने के बाद आरोपी द्वारा भुगतान के रूप में दिया गया चेक अनादरित पाया गया. छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा नगपुरा द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से आरोपी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा सूचना प्रेषित की गई, परंतु आरोपी ने कोई भुगतान नहीं किया. इस मामले में न्यायालय ने आरोपी लोकेश कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम खुर्सी जिला दुर्ग को सजा सुनाई है. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग अंजली सिंह की कोर्ट ने आरोपी को धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत 3 माह साधारण कारावास एवं प्रतिकर राशि भुगतान करने का आदेश दिया है.
परिवादी बैंक की ओर से अधिवक्ता शशिकांत शर्मा ने पैरवी की. छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा नगपुरा जिला दुर्ग के आरोपी ने 29 जनवरी 2018 को 25000 रुपए एवं ब्याज का चेक प्रदान किया था. जिसके एवज में आरोपी ने आवेदन, जमानत नामा, प्रतिभूति सहित अन्य दस्तावेज परिवादी बैंक में जमा किए थे. बकाया भुगतान करने के लिए परिवादी बैंक को आरोपी ने दूसरी बार 30 हजार कुल चेक राशि 27,370 रुपए का 19 नवंबर 2018 को दिया था.
अघोरी में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ 10 से
भिलाईनगर। गायत्री मंदिर अघोरी में दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 10 जनवरी शनिवार को शाम 4 बजे गायत्री मंदिर परिसर में मंगलकलश भ्रमण तथा अखंड निर्माण लोकापर्ण के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार, अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विशेष अतिथि- अध्यक्ष जिला पंचायत, दुर्ग श्रीमती सरस्वती बंजारे होंगी. वहीं 11 जनवरी रविवार को प्रातः यज्ञ साधना, गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार, पूर्णाहुति, महाप्रसाद, समापन एवं प्रसाद वितरण के रूप में कार्यक्रम होंगे. यह आयोजन ग्राम अघोरी, गोड़िया, अंडकुरी, भाठापारा, मुड़पार एवं खुर्सी के गायत्री परिवार एवं समस्त ग्रामीणजनों के सहयोग से किया जा रहा है. यह जानकारी पॉलटास वर्मा ने दी.
जिले में पहली बार सोयाबीन की भी समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी
दुर्ग। प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना (पीएम-आशा) के तहत दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी प्रारंभ हो गई है. इसके तहत जिले में पहली बार खरीफ सीजन की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. सोयाबीन सहित अन्य दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी के लिए जिले में सात उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं.
मालूम हो कि जिले में 1719 हेक्टेयर में जिले के किसानों ने सोयाबीन का उत्पादन लिया है. जानकारी के मुताबिक समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल विक्रय की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
प्रति एकड़ 5 क्विंटल सोयाबीन की होगी खरीदी : उप संचालक कृषि संदीप भाई ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार खरीफ दलहन-तिलहन फसल (सोयाबीन, मूंगफली, उड़द, मूंग) की खरीदी का कार्य 24 अप्रैल 2026 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया जाएगा. इसमें सोयाबीन की खरीदी 28 फरवरी तक की जाएगी. सोयाबीन फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार मूंगफली 7263, उड़द 7800 एवं मूंग फसल 8768 रुपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित है.
सोयाबीन फसल 5 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी जाएगी जबकि मूंगफली 7 क्विंटल, उड़द एवं मूंग 3 क्विंटल प्रति एकड़ अधिकतम मात्रा निर्धारित की गई है. उन्होंने सभी दलहन-तिलहन उत्पादक किसानों से अपील की है कि योजना अंतर्गत अधिकतम खरीदी सुविधाओं का लाभ लेते हुए संबंधित उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं. खरीदी के लिए अब तक जिले में 1.54 हेक्टेयर का पंजीयन संयुक्त पोर्टल पर 3 कृषकों ने किया है. पंजीयन की प्रक्रिया अभी भी जारी है.
इन उपार्जन केंद्रों में कर सकते हैं विक्रय : दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी के लिए जिले में 7 उपार्जन केंद्र अधिसूचित किए गए हैं. इनमें सेवा सहकारी समिति चंद्रखुरी विकासखंड दुर्ग, सेवा सहकारी समिति पाटन विकासखंड पाटन, सेवा सहकारी समिति धमधा अंतर्गत धमधा, सेवा सहकारी समिति अछोटी, सेवा सहकारी समिति रिसाली, सेवा सहकारी समिति बेलौदी एवं सेवा सहकारी समिति हेमन शामिल है.
पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ 14 से
उरई। गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में गायत्री मंदिर उरई में 14 जनवरी से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का एक- प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे गायत्री मंदिर से मंगल कलश यात्रा से होगी. 15 फरवरी को सुबह 6 से शाम 5 बजे गायत्री मंदिर में अखंड जप, शाम 5 से 7 दीपयज्ञ होगा. 16 फरवरी को प्रातः ब्रह्ममुहूर्त 4 से 7 बजे तक पूर्ण गायत्री महायज्ञ 3 से 6 प्रज्ञा संस्कार. 17 फरवरी को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ विधान पूजन. 1 से 2 बजे समापन समारोह, दोपहर 2 बजे प्रसाद वितरण, भंडारे के बाद समापन होगा.
मंडई मेला का आयोजन 21 को
अंडा। ग्राम चिंगरी में मार चौराहा नया जगह पर भव्य मंडई मेला का आयोजन 21 जनवरी को आयोजित होगा. मंडई मेला धार्मिक, पारंपरिक और आपसी सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. वहीं बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां, झूले, खान-पान तथा दुकानों आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत रात 10 बजे से मार सरदार मेला पार्टी सारंगढ़ (छत्तीसगढ़) द्वारा नाच पार्टी आयोजित किया गया है.
24 स्थायी व 40 फरार वारंटी गिरफ्तार
भिलाईनगर। दुर्ग पुलिस ने बुधवार की रात 12 से तड़के 4 बजे तक विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 24 स्थायी व 40 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया और 102 गुंडा बदमाशों, 39 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हिदायत दी. साथ ही अवांछित घूमते पाए गए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की. एसपी दुर्ग सुनील शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में रात 12 बजे से प्रातः 4 बजे तक कांबिंग गश्त व कार्रवाई करते हुए 24 स्थायी वारंटी दुर्ग, सुपेला से 5-5, जामुल से 4, मोहन नगर भिलाई नगर से 3-3, भिलाई भट्टी, नेवई, वैशाली नगर एवं खुर्सी से 01-01 वारंटी की तामील की गई.
शराब के लिए रुपए नहीं देने पर किया जानलेवा हमला
भिलाईनगर। थाना अंतर्गत शराब पीने के लिए 500 रुपए नहीं देने पर आरोपी ने एक युवक पर नुकीले धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 109 (1), 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
दुर्ग पुलिस ने बताया कि जशविंदर सिंह (32 वर्ष) निवासी प्रतीतनगर न्यू बसंत टॉकीज के पीछे, कैम्प 1 छावनी में रहता है. ड्राइवर का काम करता है. 7 जनवरी को शाम 5 बजे वह खाना खाकर अपने साथी मिथुन मेहता चौक प्रतीतनगर कैम्प 1 पहुंचा था. तभी समीर अंसारी आया और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे. जशविंदर के रुपए देने से मना करने पर आक्रोशित हो गया. अपने पास रखे धारदार हथियार से जशविंदर पर हमला कर दिया. जिससे उसके बाएं पैर के घुटने के ऊपर गंभीर चोट आई. उसे प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
15 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी
दुर्ग। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. जानकारी के मुताबिक न्यू आदर्श नगर निवासी प्रार्थी विवेक चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर आरोपी ने उसे झांसे में लिया और लगभग 15 लाख रुपए की ठगी कर ली है. प्रार्थी की शिकायत पर संबंधित ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ पुलिस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


