भिलाईनगर। गायत्री ट्रस्ट परिवार रिसाली सेक्टर के तत्वावधान में 31 दिसमर से 3 जनवरी तक छोटा दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर में 24 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. पहले दिन 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी. द्वितीय दिवस 1 जनवरी को प्रातः 6 से 7.30 बजे तक सामूहिक जप, ध्यान, आसन, प्राणयाम प्रातः 8. से 11 देव पूजन, अग्नि स्थापना एवं गायत्री महायज्ञ अपरान्ह 3 बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी होगी. सायं 5 बजे से 7 बजे तक युगसंगीत एवं प्रवचन होगा. तृतीय दिवस 2 जनवरी को प्रातः 6 से 7.30 बजे तक सामूहिक जप, ध्यान, आसन, प्राणयाम होगा.

ऋषभ प्राइम सिटी में रखी मोटरसाइकिल की चोरी
दुर्ग। अपोलो कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र की ऋषभ प्राइम सिटी ई ब्लॉक के नीचे रखी मोटरसाइकिल बुलेट की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली. प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय वर्मा ऋषभ प्राइम सिटी ई ब्लॉक में रहता है. उसने अपनी मोटरसाइकिल बुलेट सीजी 04 एल टी 8405 को 27 दिसंबर की रात को रख दिया था. दूसरे दिन सुबह 7 बजे वह नाश्ता करने जाने के लिए बाहर निकला तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी. आसपास तलाश करने के बाद प्रार्थी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 40000 रुपए आंकी गई है.
सूने मकान से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाईनगर। शंकर नगर छावनी स्थित सूने मकान में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात जब्त हुआ है.
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुरेन्द्र कुमार साहू निवासी शंकर नगर छावनी जामुल ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 4 दिसंबर से अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने रायपुर गया था . 15 दिसंबर को पड़ोसियों से चोरी होने की सूचना मिलने पर घर आकर देखा. घर के आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का व नगदी रकम अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना व हुलिया के आधार पर संदेही कुलदीप सिंह उर्फ बी. कुलदीप (24 वर्ष) निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार एवं एस. विनय उर्फ बुल्लू (22 वर्ष) निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार को पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की गई सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी टाप्स, 9 नग चांदी का सिक्का, 1 जोड़ी चांदी का बिछिया, कुल कीमत 1,83,500 रुपए आरोपियों के कब्जे से जब्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
सेनेटरी दुकान से सवा लाख की चोरी
भिलाईनगर। नेवई पुलिस ने बताया कि कृष्णा टाकिज रोड निवासी उमाकांत ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मैत्री नगर प्लाट 01 फेस 6 में सांई ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी की दुकान है, जहां हरिश्चन्द्र यादव, ललित, श्रवण साहू, दुष्यन्त और अखिल नाम के युवक काम करते हैं. रविवार को शाम करीब 5 बजे दुकान बंद कर कैश काउंटर लॉक कर एवं शटर में ताला लगाकर सभी अपने-अपने घर चले गए. रात करीब 2.20 बजे गली का चौकीदार बहादुर (जगदीश शर्मा ) उसके घर पहुंचकर दुकान के शटर का ताला टूटा होने की जानकारी दी. इस पर दुकान पहुंचकर डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही दुकान के अंदर जाकर रेखा तो गल्ले के लॉकर का ताला टूटा मिला. उसमें रखे 500 के 4 बंडल करीबन 2 लाख रुपए गायब मिले. दूसरे खंड के लॉकर से करीब 25 हजार रुपए कुल 2 लाख 25 हजार रुपए की रकम गायब मिले.
रुपये नहीं देने पर बेटे ने की पिता से मारपीट
दुर्ग। बर्थडे मनाने के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट की. इससे प्रार्थी को चोटे आई. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नरेश सिंह राजपूत वार्ड 11 मुक्तिधाम के पास हरनाबांधा में रहता है और वह फेरी कर ठेले में सब्जी बेचने का काम करता है. उसके दो बच्चे हैं, बड़ा लड़का राहुल सूर्यवंशी एवं छोटी बेटी है. उसके बेटे राहुल का बर्थडे था, जिसके लिए राहुल ने उससे 200 रुपए मांगा. उस समय प्रार्थी ने उसे 200 रुपये दे दिए थे. 28 दिसंबर की रात को वह आया और शराब के नशे में फिर से 300 रुपए मांगने लगा. जब प्रार्थी ने कहा कि पैसे नहीं है कल ले लेना. यह सुनकर आरोपी बेटा गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया.
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कल
सेलूद। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर ग्राम सेलूद में 31 दिसम्बर को कलश यात्रा का कार्यक्रम आहूत किया गया है. ग्राम के राम जानकी मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर बजरंग चौक के मंदिर प्रांगण में सामूहिक आरती पूजा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.
प्रभातफेरी में ग्राम के पूर्व सरपंच खेमिन साहू, ग्राम प्रमुख सुरेंद्र बंछोर, रमेश देवांगन अध्यक्ष सेजेस, टामन लाल साहू प्राधिकृत सोसायटी, कृष्ण कुमार महामंत्री, महेश्वर बंछोर, अशोक यादव, जयन्त साहू, उमश सिन्हा, कौशल बनपेला, अनिल बनपेला, रोमन वैष्णव, दिनेश बरहरे, अमरचंद साहू, लाभचंद जैन, गेंदलाल बंछोर, नरोत्तम साहू, सीताराम यादव, नरसिंग देवांगन, लक्ष्मण वर्मा, ठाकुर राम साहू, मन्नू साहू, नरेश साहू, लोकनाथ साहू, कृष्णा साहू, प्रकाश साहू, ललिता वर्मा, पीताम्बरी साहू, ललिता बनपेला, सुनीता ठाकुर, भोज साहू, शैल साहू, अनिता देवांगन, मीणा कश्यप, रूखमणी सेन, राजेश्वरी साहू, आशा वर्मा, धर जैन सहित ग्रामीणजन प्रतिदिन उपस्थिति रहते है.
राज्य महिला कबड्डी, खो-खो एवं मैराथन प्रतियोगिता आज
अंडा। शहीद वीर भगतसिंह खेल क्लब आलबरस एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम आलबरस में राज्य स्तरीय महिला कबड्डी, खो-खो एवं मैराथन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह खेल महोत्सव 30 दिसंबर को आयोजित होगा. इसमें प्रदेशभर से महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
प्रतियोगिता में मैराथन (महिला वर्ग) में प्रथम पुरस्कार 3001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 1501 रुपए, मैराथन (पुरुष वर्ग) में प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2001 रुपए, कबड्डी (महिला वर्ग) में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपए, खो-खो (पुरुष वर्ग) में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपए रखा गया है. यह जानकारी सरपंच भुवन लाल देशमुख ने दी.
त्रि दिवसीय मानसगान सम्मेलन 9 जनवरी से
अंडा। ग्राम गुरेदा में शुभम लाभम मानस प्रचार समिति और समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में त्रि- दिवसीय राज्य स्तरीय स्वर मानसगान सम्मेलन 9, 10 और 11 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है. 6 जनवरी को ग्राम गुरेदा में बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्राम मंडाई का आयोजन होगा. जिसमे रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी राधा कृष्ण लोक सांस्कृतिक नाच पार्टी” दुर्रे बंजारी” छुरिया जिला राजनांदगांव की प्रस्तुति होगी. उक्त जानकारी सिया के राम मानस परिवार गुरेदा के मानस विद्यार्थी लेखराम कुम्भकार (अधिवक्ता) ने प्रदान की.
रानीतराई साप्ताहिक बाजार में 500 रुपए के 48 नकली नोट बरामद
रानीतराई। अंचल के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सब्जी व परसा लगाने वाले व्यापारियों को दिए गए 500 रुपए के नोट नकली पाए गए. बाजार में खरीदारी के दौरान धीरे-धीरे मामला खुला और जांच करने पर एक-दो नहीं बल्कि 500 रुपए के कुल 48 नकली नोट सामने आए. नकली नोट मिलने की खबर फैलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई. व्यापारियों ने तत्काल इसकी सूचना रानीतराई थाना जाकर दी. पुलिस ने नकली नोटों को जब्त कर लिया. पीड़ित व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट कहां से आए और इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है. घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है, समाचार लिखे जाने तक मामले की विवेचना जारी है.
हनुमान कथा के दौरान युवती ने की खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
भिलाईनगर। जयंती स्टेडियम में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा के दौरान एक युवती द्वारा खुद को नुकसान पहुँचाने की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कथा सुनने पहुँची युवती पंडित धीरेंद्र शास्त्री से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाने से वह मानसिक रूप से व्यथित हो गई. इसी दौरान युवती ने अपने हाथ की नस काटने का प्रयास किया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हस्तक्षेप कर युवती को संभाला और उसे उपचार के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलने पर मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का आत्मघाती कदम न उठाए. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और हर समस्या का समाधान संयम और संवाद से संभव है.
मचान्दुर में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कल
उतई। युग युवा युगान्तर उत्कर्ष समिति के तत्वावधान में ग्राम मचान्दुर 31 दिसम्बर की सुबह 10बजे से संध्या 6 बजे तक झमाझम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें जस झांकी, रामधुनी, नाचा, फागगीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रेम सुमन नाच पार्टी सुवरबोडला मोहला ( अंबागढ़ चौकी) सौतेली माँ, प्रेम प्रसंग, मोहिनी बुटा जय श्री राम रामधुनी मंडली खुटेरी (अ) बालोद (छ.ग.) अहिल्या उद्धार एकता फाग मंडली – बकलीला कुरुद, धमतरी भक्त प्रहलाद कथा रात्रिकालीन लोकविधा डांस परिवार उतई की प्रस्तुति होगी.
संजय नगर के खाली प्लाट पर बनेगा शॉपिंग काम्प्लेक्स
भिलाई नगर। संजय नगर तालाब के बगल में रिक्त भूखंड पर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी भिलाई नगर निगम ने शुरू कर दी है. 30 साल के लीज में किसी एजेंसी को देकर या पीपीपी मॉडल के तहत सर्वसुविधा युक्त शॉपिंग मॉल तैयार किए जाएंगे.
नेशनल हाईवे रोड से लगे संजय नगर भूखंड पर लंबे समय से व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने के लिए नगर निगम ने पूर्व भी तैयारी की थी फिर एक बार आयुक्त राजीव कुमार पांडे द्वारा औचक निरीक्षण कर शॉपिंग मॉल निर्माण के लिए योजना तैयार की जा रही है. संजय नगर तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ ही बोर्डिंग का संचालक होना है वही चौपाटी का रूप भी दिया जा रहा है. रोड के इस पार प्रियदर्शिनी परिसर में स्विमिंग पूल का निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है. इसी तरह एक शॉपिंग मॉल के निर्माण होने से यह क्षेत्र आने वाले दिनों के लिए काफी रौनक वाली जगह होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


