दुर्ग। भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार के वार्षिक महोत्सव पर 31 जनवरी को दुर्ग मंडई मेला का आयोजन भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट द्वारा किया गया है. जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और आधुनिक रोमांचकारी झूलों का श्रद्धालु आनंद उठाएंगे.
वार्षिक महोत्सव को यादगार बनाने इस वर्ष मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री लंगूरवीर की आरती ( गीत ) रिलीज की जाएगी. जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और आरती गीत को स्वर देने वाले प्रसिद्ध गायक कांतिकार्तिक यादव के हाथों किया जाएगा. इसके अलावा मंदिर में कलयुग का महामंत्र रामलेखन महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी.

श्रद्धालुओं द्वारा लिखा गई यह राम पुस्तिका प्रत्येक वर्ष के दिसंबर माह में अयोध्या धाम में भगवान रामलला के चरणों में समर्पित की जाएगी. राम लेखन के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा बड़ी पुस्तिका की व्यवस्था की गई है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकार जितेंद्र साहू कृत सोनहा बादर, प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी, भजन गायक लीलाधर चतुर्वेदी सूरदास, प्रसिद्ध गायक नीलकमल वैष्णव, भजन गायक खिलेश यादव, प्रसिद्ध बांसुरी वादक ओपी देवांगन की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट के सचिव रविशंकर ढीमर ने बताया कि भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर का वार्षिक महोत्सव और दुर्ग मंडई मेला की शुरुआत सुबह 7 बजे भगवान श्री लंगूरवीर के महाअभिषेक और पूजा अर्चना के साथ होगी. यह पूजा अर्चना की प्रक्रिया मंदिर के पंडित खेमंत प्रसाद तिवारी ( राजू महाराज) के सानिध्य में पूर्ण कराई जाएगी.
गोंडवाना युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
दुर्ग। केन्द्रीय गोड़ महासभा, धमधागढ़ दुर्ग की जिला महिला इकाई एवं गोंड़वाना महिला मित्र समिति द्वारा 1 फरवरी को बुढ़ादेव देवालय सिविललाइन में गोंडवाना युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. परिचय सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा. सम्मेलन शाम 5 बजे तक चलेगा.
सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों को मंच पर आकर अपना परिचय देने का अवसर मिलेगा. युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने पंजीयन करवाना अनिवार्य है. इस संबंध में केंद्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष एमडी ठाकुर और प्रमुख सलाहकार सीताराम ठाकुर ने बताया कि समाज के लोगों को अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए रिश्ता ढूंढने में आ रही परेशानियां को देखते हुए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
परिचय सम्मेलन में युवक युवती को अपना जीवन साथी चुनने सामाजिक मंच मिलेगा. जिससे पालकों को अपने पुत्र व पुत्रियो के लिए रिश्ता ढूंढने में आसानी होगी, इससे समय और खर्चे की भी बचत होगी. उन्होंने प्रत्येक मुड़ादार अपने अपने मुड़ा से अधिक से अधिक संख्या में युवक- युवतियों की जानकारी एवं फार्म भरकर लाने की अपील की है. युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने आयोजन समिति के महासभा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर, प्रमुख सलाहकार सीताराम ठाकुर, भीषम नागेश, महेश्वरी ठाकुर, पन्नालाल नेताम, अनिता ठाकुर से संपर्क कर सकते हैं.
सूदखोर आरोपी को ने किया गिरफ्तार
दुर्ग। पद्मनाभपुर पुलिस ने सूदखोर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 11 चेक बुक, इकरारनामा, साहूकारी लाइसेंस को जब्त किया गया है. आरोपी ने प्रार्थी से 1,60,000 रुपए के एवज में 22 लाख रुपए की डिमांड की थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि 27 जनवरी को पद्मनाभपुर थाना में प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपना स्वास्थ्य खराब होने पर आरोपी हरीश पारख से 1,60,000 रुपए लिया हुआ था . उसके एवरेज में 10% ब्याज अदा करता था. आरोपी ब्याज नहीं देने पर राशि दुगना करता था. उधारी के रूप में लिए गए रकम को प्रार्थी द्वारा 3,20,000 ब्याज सहित वापस किया जा चुका था किंतु आरोपी द्वारा अवैध तरीके से प्रार्थी के स्टेट बैंक शाखा के 11 चेक में हस्ताक्षर करवा कर 22 लाख रुपए की मांग करने लगा था.
आरोपी की धमकी और अवैध वसूली से परेशान होकर प्रार्थी नारायण साहू ने हरीश पारख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी हरीश पारख निवासी एच आई जी 1-79 न्यू बोरसी दुर्ग को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि उसने 1,60,000 रुपए उधारी की रकम देकर प्रार्थी से 11 चेक में हस्ताक्षर करवा के 22 लाख रुपए की मांग की थी.
अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ाए 7 वाहन
दुर्ग। खनिज विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई की. इस दौरान बिना रायल्टी खनिज परिवहन करते पकड़ 7 वाहन पकड़ाए . अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए इन वाहनों पर लगभग 2 लाख रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है.
गौरतलब है कि कलेक्टर ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामले सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उनके निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में विभाग की टीम ने सहायक खनिज अधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में जामगांव आर, अण्डा एवं रानीतराई थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर जांच की. इस दौरान 4 हाईवा, 2 ट्रेक्टर एवं 1 माजदा वाहन में बिना रायल्टी अवैध खनिज परिवहन करना पाया गया. इनमें 3 चूना पत्थर एवं 2-2 वाहनों में रेत व ईंट का परिवहन किया जा रहा था.
एमबीए, एम फार्मेसी तथा डी फार्मेसी के विद्यार्थी अब 8 फरवरी तक भर सकेंगे एग्जाम फार्म
भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के डिजिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से एमबीए, एम फार्मेसी तथा डी फार्मेसी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी अब 8 फरवरी तक एग्जाम फार्म भर सकेंगे.
सीएसवीटीयू ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि को संशोधित किया है. वहीं यह सुविधा एमबीए तृतीय सेमेस्टर (न्यू स्कीम), एम फार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर (ओल्ड स्कीम ) तथा डी फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नियमित एवं बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी. ऑनलाइन फॉर्म बिना लेट फीस के 31 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे. इसके बाद 4 फरवरी तक प्रतिदिन 30 रुपए लेट फीस तथा 8 फरवरी तक प्रतिदिन 200 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
वहीं संस्थानों को परीक्षा फॉर्म की अंतिम स्वीकृति 9 फरवरी तक देनी होगी. परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड में डिजिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से ही भरे जाएंगे. वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित कोर्स की अंतिम लिखित परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल अंक 10 दिनों के अंदर तथा सेशन मार्क्स परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से 20 दिनों के भीतर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा.
बालिग युवती ने किशोरावय में हुए दुष्कर्म पर दर्ज कराई शिकायत
दुर्ग। नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला शुक्रवार को थाना में दर्ज किया गया है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बालिग युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. कि वर्ष 2023 जब वह नाबालिग थी तब बहला फुसलाकर चार आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी द्वारा इस मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
अवैध रूप से गांजा बेच रहा आरोपी पकड़ाया
दुर्ग। अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 85,000 रुपए थी को जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शिव पारा चंडी मंदिर के पीछे क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा. आरोपी सुमित ठाकुर के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन आज
दुर्ग। सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान का 31 जनवरी को समापन किया जाएगा. यह समापन कार्यक्रम कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में शाम 5.30 बजे होगा. जिले के पांच प्रमुख चौराहों को आदर्श चौराहा के रूप में चिन्हित किया गया जिसमें राजेंद्र प्रसाद चौक दुर्ग, गुरुद्वारा तिराहा नेहरू नगर, रेल चौक सेंट्रल एवेन्यू भिलाई, बीएसएनल चौक सेक्टर 1 और कुमारी टोल प्लाजा शामिल है. पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाहन संचालन, ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, ट्रिपल सवारी चलाने वाले वाहन
चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
6 करोड़ से होगा जवाहर मार्केट का उन्नयन एवं विकास
भिलाईनगर। जवाहर मार्केट का उन्नयन एवं विकास कार्य के लिए 6.38 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. इसका जिम्मा मेसर्स कुनाल बिल्डर्स भिलाई को दिया गया है. इसे वित्तीय स्वीकृति के लिए महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया था.
जवाहर मार्केट के संधारण एवं मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने वर्षों से मांग करते आ रहे थे. जल्द ही जवाहर मार्केट एवं आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा. इसके पूर्व भी भिलाई नगर निगम के आयुक्त ने मॉर्निंग विजिट के दौरान उक्त क्षेत्र का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


