भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में है. इस बार 11 कार्यों की निविदा को जोड़ने से बवाल मचा है. इससे डी और सी ग्रेड के ठेकेदार निविदा से वंचित हो जाएंगे.
भिलाई नगर निगम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 11 अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक डोम शेड निर्माण के लिए लगभग 2.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से 11 अलग-अलग कार्यों की सूची दी गई है, लेकिन नगर निगम भिलाई के अधिकारियों ने इन सभी कार्यों को अलग- अलग निविदा आमंत्रित करने के बजाय एक ही सिंगल निविदा में जोड़कर आमंत्रित किया है. इस निर्णय ने निगम की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं.

पसंदीदा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का आरोप: स्थानीय ठेकेदारों का आरोप है कि किसी खास व्यक्ति या पसंदीदा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. जबकि यदि सभी कार्यों की निविदाएं अलग- अलग निकाली जातीं, तो अधिक ठेकेदार भाग ले सकते थे और निगम को कम दरों पर बेहतर कार्य मिलने की संभावना रहती.
डी व सी श्रेणी के ठेकेदारों को ऐसे निपटाए: जानकारों के अनुसार पीडब्ल्यूडी पंजीयन नियमों के तहत डी श्रेणी के ठेकेदार 1 करोड़ रुपये तक, सी श्रेणी के ठेकेदार 2 करोड़ रुपये तक, जबकि बी श्रेणी के ठेकेदार 2 से 10 करोड़ रुपये तक के कार्यों में भाग लेने के पात्र होते हैं. 11 कार्यों को जोड़कर 2.30 करोड़ की एकल निविदा जारी करने से बड़ी संख्या में डी एवं सी श्रेणी के स्थानीय ठेकेदार स्वतः ही बाहर हो गए, जिससे प्रतिस्पर्धा सीमित हो गई है.
एक रुपए में एक्स-रे सुविधा का विधायक सेन ने किया शुभारंभ
भिलाईनगर। मकर संक्रांति के अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों के लिए मात्र 1 रूपये में एक्स-रे सुविधा का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, यह हमें जीवन के हर पहलू का आनंद लेने और हर चुनौती का सामना करने की शक्ति देती है. इसलिए वेंटिलेटर एम्बुलेंस, फ्री ब्लड टेस्ट सुविधा सहित लगातार सहजता से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने वो प्रयास कर रहे हैं. विधायक कार्यालय श्वेताम्बर जैन मंदिर के सामने, जीरो रोड शांति नगर से फ्री ब्लड टेस्ट के साथ 1 रुपए में एक्स-रे सुविधा का भी जरूरतमंद लाभ ले सकेंगे.
महिंद्रा थार वाहन चालक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती
दुर्ग। महिंद्रा थार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आई और उन्हें इलाज के लिए आरआर हॉस्पिटल दुर्ग लाकर भर्ती किया गया. प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.
जिले में हुई 961 करोड़ की धान खरीदी
दुर्ग। धान खरीदी के लिए लगभग दो सप्ताह का समय शेष है और अब तक 75 हजार 261 किसानों द्वारा 961 करोड़ 37 लाख 98 हजार रूपए की 40 लाख 55 हजार 460 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार, जिले में गत वर्ष 1 लाख 6 हजार 1624 किसानों से समर्थन मूल्य पर 57 लाख 61 हजार 71 क्विंटल धान खरीदी हुई थी. जारी वर्ष 2025-26 में 87 समिति अंतर्गत 102 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1 लाख 13 हजार 483 किसानों से कुल 61 लाख 64 हजार 350 क्विंटल धान खरीदी का अनुमान है.
अब तक समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के भुगतान के लिए विपणन संघ से 940 करोड़ 19 लाख 22 हजार रुपए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग को प्राप्त हुए हैं.
इनमें से 893 करोड़ 84 लाख 18 हजार रुपए किसानों के खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है. वहीं धान बेचने वाले किसानों से अब तक लिंकिंग के माध्यम से 247 करोड़ 77 लाख 70 हजार रुपए की ऋण वसूली हो चुकी है. जिले में 41822 किसानों ने 1080.57 हेक्टेयर रकबा समर्पण किए हैं. वर्तमान में धान खरीदी के लिए समितियों में 2604406 बारदाने उपलब्ध है.
ट्रक ट्रेलर चालक ने सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
दुर्ग। वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खपरी नाला में लगी रेलिंग को तोड़ दिया जो कि सार्वजनिक संपत्ति है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 184, 3, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दुर्गेश राजपूत निवासी नेहरू नगर भिलाई हाईवे में इंजीनियरिंग का काम करता है. 12 जनवरी की रात को 10.30 बजे बाफना टोल प्लाजा से राजनांदगांव जा रही वाहन ट्रक ट्रेलर एम एच 40 सी एम 9454 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खपरी नाला में लगी रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जलकर जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
भिलाई-तीन। नगर पालिक निगम भिलाई 03 चरौदा कार्यालय में महापौर कक्ष में बैठक हुई जिसमें जलकर वसूली हेतु निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत के आदेश पर लंबे समय से जलकर जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
समय पर टैक्स और कर नहीं जमा करने वालों के कारण निगम पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. निगम कर्मचारियों को प्रतिमाह दिये जाने वाले वेतन के लिए असुविधा हो रही है. बैठक में महापौर परिषद सदस्य सह प्रभारी सदस्य मोहन साहू, सहायक राजस्व अधिकारी सरोजनी यदु, उपअभियंता केहर कुमार मरकाम, जलकार्य विभाग से राजेश अच्चैया एवं वासुदेव पाण्डेय मौजूद थे.
ऐप से पकड़ाया दुपहिया वाहन की चोरी करने वाला
भिलाईनगर। सशक्त ऐप के माध्यम से दुपहिया वाहन की चोरी करने वाले एक आदतन चोर को भिलाईनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक्टिवा बरामद किया है. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि होंडा एक्टिवा 7 जनवरी को घर से खाना बनाने के काम के लिए एन. सतीश कुमार के यहां आई थी. सड़क न. 24 सेक्टर 10 में रहते है. उनके घर के बाहर सुबह लगभग 7.30 बजे गेट के सामने में खड़ीकर घर के अंदर काम करने चली गई थी. काम कर जब घर जाने के लिये लगभग 8 बजे निकली तब देखा कि खड़ी एक्टिवा गायब थी. अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना भिलाईनगर में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया. विवेचना के दौरान सशक्त ऐप के माध्यम से आरोपी अंशुल सैनी (18 वर्ष) निवासी सेक्टर 10 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया.
शरद दुबे, भैया लाल असाटी व दीप्ति का अंततः ट्रांसफर
भिलाईनगर। शासन के सख्त आदेश के बाद भिलाई नगर निगम के तीन कर्मचारियों को आखिरकार भिलाई नगर निगम छोड़कर स्थानांतरित नगर निगम में जाना ही पड़ा. शासन ने 18 सितंबर 2025 को इन कर्मचारियों का तबादला किया था, लेकिन आज तक भिलाई नगर निगम में ही पदस्थ होकर कार्य कर रहे थे.
भिलाई नगर निगम में वेतन भुगतान पर अंकुश लगाने के बाद यह कर्मचारी स्थानांतरित निगम में चार्ज लेने रवाना हो गए. इनमें स्वच्छता निरीक्षक भैया लाल असाटी, डाटा एंट्री ऑपरेटर शरद दुबे एवं प्रोगामर कुमारी दीप्ति साहू शामिल हैं. यह तीनों अपनी समस्या बताकर यहां रुक गए थे, परंतु अंततः शासन के आदेश के पालनार्थ इन्हें यहां से जाना पड़ा.
स्वच्छता निरीक्षक भैया लाल असाटी का तबादला नगर पालिका निगम बिरगांव में हुआ है. उनके स्थान पर भिलाई नगर निगम के राजस्व विभाग की जिम्मेदारी को स्वच्छता निरीक्षक विनय शर्मा संभालेंगे. भिलाई निगम की प्रोग्रामर कुमारी दीप्ति साहू का तबादला नगर पालिक निगम चिरमिरी में किया गया है. उनके स्थान पर भिलाई नगर निगम की जिम्मेदारी तकनीकी सहायक दिलीप कुर्रे को दी गई है. जोन दो वैशाली नगर के डाटा एंट्री ऑपरेटर शरद दुबे का तबादला नगर पालिका निगम जगदलपुर में किया गया है . उनके स्थान पर राजस्व निरीक्षक जोन एक के प्रसन्न कुमार तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है.
भिलाई कर्मचारी यूनियन का खिचड़ी वितरण आज
भिलाईनगर। भिलाई कर्मचारी यूनियन का गठन अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष में 15 जनवरी को यूनियन की ओर से सेक्टर-1 बी एस एन एल चौक पर दोपहर 1 बजे से खिचड़ी भोग का वितरण करेगी.
फायरिंग की जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। शहर में एक बर्खास्त आरक्षक द्वारा इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार देने एवं इंस्पेक्टर द्वारा तत्काल सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर देने की सोशल मीडिया में चल रहे समाचार के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है कोई सबूत मिलने के बाद रिपोर्ट एएसपी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व शराब की महफिल के दौरान बर्खास्त आरक्षक ने एक इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. बदले में गुस्साए इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर निकाल कर बर्खास्त आरक्षक पर फायरिंग कर दी. इससे आरक्षक बाल-बाल बचा. इस घटना के बाद दोनों के बीच विवाद होने की भी चर्चा शहर में है.
कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल
दुर्ग। मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे पिता पुत्र को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी. इससे दोनों को चोटें आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया. प्रार्थी कन्हैया कुंभकार की शिकायत पर उतई पलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की हुई घोषणा
दुर्ग। लंबे इंतजार के बाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है. दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े दुर्ग ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का कमान पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख को सौंपा गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है.
गौरतलब है कि दुर्ग ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 53 एवं अहिवारा विधानसभा की 21 ग्राम पंचायतें आती हैं. देवेन्द्र देशमुख पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के काफी करीबी है वे दो बार दुर्ग जनपद पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा जनपद उपाध्यक्ष एवं सभापति के पद पर भी रहे हैं.
इसी प्रकार धमधा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की बागडोर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के करीबी माने जाने वाले शिव कुमार वर्मा को सौंपा गया है. पाटन- मोहन साहू, भिलाई- चरोदा श्रीकांत वर्मा, कुम्हारी- मनहरण यादव, जामुल नगर- कमलेश साहू, अहिवारा- उमेश साहू, जामगांव आर-राजेश ठाकुर एवं अहिवारा नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर संतोष बाफना की नियुक्ति की गई है.
भिलाई के सभी 7 ब्लाक अध्यक्ष घोषित: भिलाई शहर जिला के अंतर्गत आने वाले सभी छह ब्लाक अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी गई है. सुपेला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरसिंह नाथ नायक, ब्लाक कांग्रेस 1 के अध्यक्ष जी राजू, ब्लाक कांग्रेस 2 के अध्यक्ष एफ जे फरीदी (गुड्डू खान), ब्लाक कांग्रेस 3 के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस 4 के अध्यक्ष सौरभ दत्ता, ब्लाक कांग्रेस 5 के अध्यक्ष दानेश्वरी साहू, ब्लाक कांग्रेस 6 के अध्यक्ष दिनेश पटेल बनाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


