भिलाईनगर। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में रखी गई. इसमें निर्णय लिया गया कि बीएसपी के उत्पादन में 70% योगदान देने वाले ठेका श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 28 जनवरी को सुबह 7.45 से लेकर 8.45 तक मुर्गा चौक में प्रदर्शन किया जाएगा एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय रायपुर साहित्य उत्सव में होंगे शामिल… रायपुर में आज इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड… आज से राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू… अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे भूपेश बघेल… पढ़ें और भी खबरें

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन दिया जा रहा है. लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन लगातार ठेका श्रमिकों की संख्या में 20% की कटौती कर रही है जिससे ठेका श्रमिकों में भय का माहौल है, एवं रोजगार की चिंता है.

ठेका श्रमिकों को 26000 न्यूनतम वेतन प्रतिमाह या केंद्रीय न्यूनतम वेतनमान बीएसपी के ठेका श्रमिकों को दिया जाए, 20 लाख का दुर्घटना बीमा, आवासभत्ता साइकिल भत्ता रात्रि भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

बैठक में सीपी वर्मा दीनानाथ सिंहसार्वा आर दिनेश मनोहर लाल गुरुदेव साहू रिखी राम साहू संतोष ठाकुर जयरामध्रुव, सुरेश कुमार श्याम कुवर दामन लाल कान्हा राम कुलेश्वर देवेंद्र नरेंद्र कामता पटेल बलराम यशवंत नारायण टोमनलाल शिवकुमार रमेश कुमार लोहा महेंद्र कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे.

एसआईआर नोटिस के बाद 28 हजार मतदाताओं की हुई सुनवाई

दुर्ग। एसआईआर के दौरान नोटिस के बाद जिले में 28 हजार 286 मतदाताओ की सुनवाई हुई. जिले में 40888 नो मैपिंग मतदाताओ में से सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे 12602 मतदाताओं का नाम लगभग कटना तय है. वहीं 249065 मतदाताओ से पहले ही गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के पहले जिले में 31 अक्टूबर 2025 की स्थिति में कुल 1452509 मतदाता थे एसआईआर के लिए 4 नवम्बर से 18 दिसंबर 2025 तक चले गणना प्रपत्र भराने अभियान के दौरान कुल 1203444 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भर कर जमा किए 249065 से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए.

एसआईआर के तहत 40 हजार 888 मतदाताओं का नाम 2003 की मतदातासूची में नहीं होने या गलत होने की वजह से रिकार्ड मिलान नहीं हो पाने से उन्हें नो मैपिंग सूची में डाला गया था. इन नो मैपिंग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी सुनवाई के लिए बुलाया गया. जिन नो मैपिंग मतदाताओ ने सुनवाई के दौरान पहुंचकर दस्तावेज प्रस्तुत किए है इसकी अब एंट्री का कार्य 14 फरवरी तक किया जाएगा.

नाम जोड़ने मिले 16767 आवेदन : एसआईआर के तहत 23 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 तक नाम जोड़ने कुल 16767 फार्म 6 प्राप्त हुए वहीं 16 से फार्म 6 ए प्राप्त हुए इसी प्रकार नाम काटने कुल 420 फार्म 7 प्राप्त हुए वहीं संशोधन के लिए फार्म आठ 4688 मतदाताओं ने जमा किए हैं.

सर्वाधिक दस हजार नो मैपिंग मतदाता वैशालीनगर में : जानकारी के मुताबिक, सर्वाधिक 9993 नो मैपिंग मतदाता वैशली नगर विधान सभा क्षेत्र में हैं. इनमें से 6628 नोटिस के बाद सुनवाई के लिए पहुंचे. पाटन विधानसभा क्षेत्र में 2903 में से 2184, दुर्ग ग्रामीण 4469 में से 3853, दुर्ग शहर8154 में 5816, भिलाई नगर 6928 में 4741, अहिवारा 7814 में 4499, साजा आंशिक570 में 512, बेमेतरा आंशिक 57 में से 53 नो मैपिंग मतदाता सुनवाई के दौरान पहुंचे है.

60 वार्डों में डॉग फीडिंग जोन, अन्यत्र डॉग फीडिंग प्रतिबंधित

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग द्वारा सभी 60 वार्डों में आवारा कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराने डॉग फीडिंग जोन का निर्माण किया गया है.

नगर निगम प्रशासन का उद्देश्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में शहर में मानव एवं पशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा आवारा कुत्तों को लेकर उत्पन्न होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम करना है. इसके तहत प्रत्येक वार्ड में निर्धारित स्थानों पर डॉग फीडिंग प्वाइंट विकसित किए गए हैं.

निगम प्रशासन द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील की गई है कि वे आवारा कुत्तों को केवल निर्धारित एवं निर्मित डॉग फीडिंग जोन में ही भोजन कराएं, जिससे यातायात, राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना की आशंका न रहे.

शहर में आवारा कुत्तों की भरमार है. कई जगहों पर ये झुंड के रूप में देखे जा सकते हैं. उन जगहों में लोगों की आवाजाही किसी खतरे से काम नहीं होता. इसे देखते हुए पूर्व में डॉग हाउस का निर्माण किया गया था, लेकिन यह हाउस ज्यादा दिन नहीं चल पाया. उसके बाद से डॉग हाउस निर्माण की कोई प्रक्रिया नहीं हुई है. अब डॉग फीडिंग जोन की बात हो रही है.

नगर निगम द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित डॉग फीडिंग जोन के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थान पर आवारा कुत्तों को भोजन कराना प्रतिबंधित रहेगा. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नगर निगम अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल सदस्य के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज

दुर्ग। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के 12 संचालक मंडल सदस्य पद (डायरेक्टर) के लिए 14 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव में कुल 96 प्रत्यायुक्त सदस्य मतदान करेंगे. मतदान उपरांत एक घंटे मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतदान की पूरी प्रक्रिया श्री गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज भवन मोतीपारा में पूरी की जाएगी.

मतदान के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया गया है . बैंक के संचालक मंडल सदस्यों के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए यह चुनावी कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास द्वारा गुरुवार को जारी किया गया है. इस चुनाव का जनप्रतिनिधियों के अलावा सहकारिता से जुड़े लोगों, व्यवसायियों व बैंक के सदस्यों को बेसब्री से इंतजार था, लिहाजा चुनावी कार्यक्रम जारी होते ही संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है.

राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुपालन में नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित के नवनिवचित रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम अनुसार संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए 3 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी. 3 पश्चात फरवरी को अभ्यर्थी दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. 4 फरवरी को शाम 4 बजे से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जिसके उपरांत वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 5 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई. अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्ति उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा. नामांकन की प्रक्रिया बैंक मुख्यालय अस्पताल वार्ड पचरीपारा में पूरी की जाएगी. मतदान की स्थिति निर्मित होने पर 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास ने बताया कि बैंक के कुल 12 संचालक मंडल सदस्य पद हेतु चुनाव होंगे. जिसमें से 10 पद सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के लिए है. इनमें 2 पद महिला वर्ग और 2 पद सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट) के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा 1- 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए है.

रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास ने बताया कि संचालक मंडल सदस्यों के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों व अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना 16 फरवरी को जारी किया जाएगा. इन पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया 20 फरवरी को शाम 4 बजे से बैंक मुख्यालय अस्पताल वार्ड पचरीपारा में पूरी की जाएगी.

महिलाएं कर्मियों को 6 माह से नहीं मिला वेतन

भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम क्षेत्र के उद्यान में पौधारोपण करने वाली महिलाओं को 6 माह से पौधा मानदेय नहीं दिया गया है. गुरुवार को आक्रोशित महिलाएं भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय से मिलकर वेतन की मांग को लेकर गुहार लगाने पहुंचीं.

महिलाओं का आरोप है कि लगातार 6 महीने से कार्य कर रहे हैं, लेकिन एक भी महीने का वेतन नहीं मिला है. वेतन के अभाव में परिवार का लालन-पालन करना मुश्किल हो रहा है . इधर आयुक्त ने वेतन दिलाने के बजाय उन्हें काम से निकालने की धमकी देने लगे जिससे वे आक्रोशित हो गईं.

महिलाओं ने कहा कि नौकरी से निकाल दें, लेकिन 6 महीने का वेतन भुगतान पहले कर दें. महिलाओं ने आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और चली गईं. महिलाओं का कहना है कि उन्हें घर चलाना है. बच्चों की फीस देना है. अन्य जरूरी खर्च हैं. पर काम करने के बाद भी उन्हे वेतन नहीं मिलने से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सिविक सेंटर से हटाए जाएंगे अवैध ठेले

भिलाईनगर। भिलाई टाउनशिप के सिविक सेंटर अंतर्गत वेल्डेक्स एवं सुपर बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध ठेला व्यवसाय के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इन क्षेत्रों में ठेलों के माध्यम से व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे स्वयं अपनी व्यावसायिक गतिविधियाँ बंद करते हुए अवैध ठेले तत्काल हटा लें.

उल्लेखनीय है कि सुनियोजित भिलाई टाउनशिप के अंतर्गत ये क्षेत्र महत्वपूर्ण प्रयोजनों के लिए आरक्षति हैं, किंतु अवैध ठेलों के कारण इनका सुचारु उपयोग प्रभावित हो रहा है. साथ ही इससे क्षेत्र की स्वच्छता एवं सुरक्षा स्तर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है . भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इन क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित ठेला व्यवसाय को हटाने की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

मां के इलाज के नाम पर 13.82 लाख की ठगी

भिलाईनगर। मां के इलाज और पूजा-पाठ के नाम पर ठगों ने एक दुकानदार से लाखों रुपये और सोने के आभूषण ठग लिए है. 21 जनवरी की रात पीड़ित की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

छावनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय अठवानी, निवासी सदानी नगर सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड दुर्ग ने पुलिस को बताया कि धमधा नाका दुर्ग में उनकी “संजय सायकल स्टोर्स” नाम से दुकान है. करीब 15 दिन पहले दो व्यक्ति उनकी दुकान पर सायकल देखने के बहाने आए और बातचीत के दौरान उनका मोबाइल नंबर ले लिया. उन्होंने अपना नाम राजू बताते हुए अपना मोबाइल नंबर भी दिया और बाद में संपर्क करने की बात कही.

2-3 दिन बाद राजू ने फोन कर यह कहकर विश्वास में लिया कि उसे प्रार्थी की मां की तबीयत खराब होने की जानकारी है, और पूजा-पाठ से इलाज कर ठीक किया जा सकता है, जिसके लिए कुछ खर्च आएगा. लगातार फोन पर बातचीत के बाद 16 जनवरी को राजू ने प्रार्थी को पावर हाउस फल मार्केट के पास बुलाया. वहां उसके साथ एक महिला भी थी.

इलाज के नाम पर देवी मां को चढ़ाने के लिए एक नारियल और 1100 रुपये लिए गए. इसके लिए घर के मंदिर में मां के पहने हुए सोने के आभूषण और चार लाख रुपये रखने होंगे, जिन्हें 20 जनवरी 2026 को लाकर देना होगा. तय दिन दोपहर करीब 2:30 बजे, आरोपियों ने प्रार्थी को रेलवे स्टेशन पावर हाउस भिलाई के पास बुलाया.

प्रार्थी अपनी कार सीजी 07 बीएस 0514 से वहां पहुंचा और मां के चार सोने के कंगन (प्रत्येक लगभग 15 ग्राम, कुल 60 ग्राम, अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये) तथा नकद 8,82,300 रुपये आरोपियों को सौंप दिए. आरोपियों ने शाम को घर आकर पूजा करने की बात कही, लेकिन वे नहीं आए. जब प्रार्थी ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला. इसके बाद ठगी का अहसास हुआ.

कुल मिलाकर 13,82,300 रुपये की ठगी की गई. मामले की जानकारी परिजनों को देने के बाद प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के आधार पर छावनी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0043/26 आरोपी मोबाइल नंबर 8055722514 के धारक एवं उसके साथी के खिलाफ धारा 3 (5) – बीएनएस, 318 (4) – बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही.