Durg-Bhilai News Update: दुर्ग. सिविल लाइन के सतरूपा शीतला सब्जी मार्केट में जलभराव की समस्या से निपटने 1 करोड़ 70 लाख से उन्नयन कार्य कराया जा रहा है. इस राशि से मार्केट में सब्जी व्यवसायियों के लिए नए शेड व चबूतरे के साथ 19 नई दुकानें और पार्किंग बनाई जाएगी. इससे न सिर्फ जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी, अपितु सुविधा भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें : आजाद हिंद एक्सप्रेस में पेंट्रीकार मैनेजर से मारपीट करने चढ़े रायपुर के अवैध वेंडर्स, ट्रेन में जमकर मचा बवाल, देखें Video…
विधायक गजेंद्र यादव ने निर्माण एजेंसी मंडी बोर्ड के इंजीनियर प्रवीण पांडेय के साथ स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को दीपावली के पूर्व कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए.

विधायक ने बताया कि पूर्व में व्यापारियों ने मार्केट में जलभराव की समस्या बताई थी. इस समस्या के निराकरण के लिए मार्केट का उन्नयन कराया जा रहा है. यह कार्य क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्थानीय व्यापारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी में निकासी नाली नीचे होने के कारण बारिश का पानी भर जाता है. जलभराव की समस्या कई सालों से है. इस दौरान पार्षद मनीष कोठारी, संजय अग्रवाल, लीलाधर पाल, विनोद चंद्राकर, रामजी यादव, उप अभियंता योगिता जायसवाल, राहुल पटेल और व्यापारी मौजूद रहे.
इस तरह बनाया जा रहा मार्केट
बाजार में बारिश में पानी न ठहरे इसके लिए ड्रेनेज़ सिस्टम बन रहा है. बाजार के भीतर चबूतरे की ऊंचाई को करीब ढाई फीट बढ़ाया जा रहा है. बाजार के किनारे 19 दुकान बनेंगी. बाजार आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग एरिया होगा. प्रवेश द्वार, साइन बोर्ड, गर्मी से राहत के लिए वेंटीलेशन भी बनाया जाएगा. वेस्टेज के लिए कपोज्ड टैंक भी बनाया जाएगा.
पचरी पारा में कब्जा कर बनाए चबूतरे को महापौर ने हटवाया
दुर्ग. त्योहारी सीजन में बाजार में सड़क को घेरकर दुकान लगाने की शिकायत रहती है. इस बार सड़क घेरकर दुकान सजाने वालों के खिलाफ अभी से सख्ती की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत महापौर अल्का बाघमार ने निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल के साथ मंगलवार की सुबह इंदिरा मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुद खड़े रहकर पचरी पारा इलाके में अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरेको हटवाया.
निरीक्षण के दौरान बाजार में राखी विक्रय के लिए बड़े स्टॉल लगे पाए गए. इस पर महापौर ने जोरदार नाराजगी जताते हुए कहा कि बाजार क्षेत्रों में छोटी दुकानें लगाई जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा दुकानें लगाई जा सके. वहीं स्टॉल लगाने के दौरान आवागमन में किसी तरह से बाधा नहीं पहुंचे, इस पर भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने बड़े आकार के स्टॉलों को छोटा कराने के निर्देश दिए.
महापौर ने इंदिरा मार्केट की सड़कों की चौड़ाई, अतिक्रमण की स्थिति और यातायात को व्यवस्थित करने के उपायों को लेकर बारीकी से जायजा लिया. महापौर ने इंदिरा प्रतिमा स्थल और आसपास के क्षेत्र में दुकानों की सीमा तय करने के लिए चूना से मार्किंग कराने के निर्देश दिए. साथ ही किसी भी दुकानदार को सड़क पर निर्धारित क्षेत्र से आगे दुकान नहीं लगाने कहा. किसी ने तय सीमा से बाहर दुकान लगाई, तो जुर्माना लगाया जाएगा.
आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए साक्षात्कार आज
दुर्ग. जिले में नवीन संचालित 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ होने कुल 409 पात्र आवेदकों का दस्तावेज परीक्षण और साक्षात्कार आदर्श कन्या उमा शाला में किया जाएगा.
अंग्रेजी माध्यम के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 4 अगस्त को हो चुका है. हिन्दी माध्यम के लिए 6 अगस्त को सुबह 10 से 4 बजे तक होगा. जांच में भिन्त्रता पाए जाने पर आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व विभागीय मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. जांच बाद पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का मौका मिलेगा.
राज्य स्तरीय रोजगार मेला सितंबर के पहले सप्ताह में रायपुर में
दुर्ग. राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में रायपुर में होना प्रस्तावित है. इसके लिए निजी क्षेत्र के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे-आईटी, कम्प्यूटर, हॉस्पिटल, हॉस्पिटालिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस एवं एकाउटिंग, इंश्योरेंस, सर्विस सेक्टर आदि के लगभग 10 हजार रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला में भर्ती की जाएगी. रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को रोजगार विभाग की वेबसाइट www.erojgar.cg.gov.in पर जाकर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा.
दो हादसे, दो मौत… एक की बाइक की टक्कर से तो दूसरे की कार की टक्कर से गई जान
भिलाई. बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. इनमें से एक युवक की बाइक की टक्कर से तो दूसरे की कार से हुई टक्कर में मौत हो गई,
पहली सड़क दुर्घटना सोमवार रात स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के इंदु आईटी स्कूल के पास कुरुद रोड पर हुई. सीसीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सेकंड ईयर के छात्र सहान अली और उत्तम पांडेय स्कूटी से कुरुद से अवंतीबाई चौक की ओर आ रहे थे.
रात करीब 9.30 बजे चौक की ओर से बाइक सवार कुरुद निवासी रोहित बघेल और वासु ठाकुर तेज रफ्तार में आ रहे थे. इंदू आईटी के पास सामने से आ रही स्कूटी को सीधे टक्कर मार दी. भीषण हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चारों को इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तालपुरी कॉलोनी निवासी सद्दान अली (24 वर्ष) की मौत हो गई. स्कूटी पर उसके पीछे बैठा अंबिकापुर निवासी उत्तम पांडेय की हालत ज्यादा खराब होने से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. वहीं बाइक सवार दोनों युवकों का इलाज चल रहा है.
दूसरा हादसा जामुल थाना क्षेत्र की है. देर शाम बाइक सवार दो युवकों को एमपीईबी चौक के पास पीछे से कार ने टक्कर मार दी. बाइक चला रहे जामुल निवासी करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक पर पीछे बैठे उसका साथी भी चोटिल हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें