भिलाईनगर। कार्य के दौरान ठेका श्रमिक 15 फीट हाइट की पोल से गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. रिपोर्ट पर भिलाईनगर पुलिस मामले में बीएसपी प्रबंधक राजकिशोर, दिलीप राणे, टिकेंद्र ठाकुर, अशोक साहू ठेकेदार शंकर दयाल सिंह, महिपाल देशमुख के खिलाफ धारा 289, 125 (बी) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज माता राजिम जयंती महोत्सव में होंगे शामिल…  हाईकोर्ट में सौम्य चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज… SIR को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा खुलासा… रायपुर निगम की MIC बैठक… पढ़ें और भी खबरें

भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि ललित कुमार चंद्राकर निवासी ग्राम चंदखुरी भिलाई स्टील प्लांट में टाउनशिप इलेक्ट्रिकल में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत है. 3 सितंबर की शाम करीब 4 बजे आसपास बिजली के पोल में बिना सेफ्टी के काम करने से मना करने के बाद भी जो चैनल पोल था और बैंड था जिसे ऊपर चढ़कर फिटिंग करने के दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया. घटना के बाद उसे गंभीर हालत में सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया.

वाहन को साइड न देने की बात पर आरोपियों ने की मारपीट

दुर्ग। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौटते के दौरान वाहन साइड न देने की बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट की. इससे प्रार्थी को चोटें आई. प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी भूपेंद्र निर्मलकर मजदूरी का काम करता है. 4 जनवरी को अपने दोस्त नसीम खान एवं उसके परिवार के साथ उसके रिश्तेदार की शादी में नसीम खान की वाहन ग्राम करीडीह आए थे. शादी में खाना खाने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले थे. कार को नसीम खान चला रहा था. प्रार्थी उसके बगल में सीट पर बैठा हुआ था. पीछे नसीम खान का परिवार बैठा हुआ था.

दुर्ग पुलिस ने वर्षभर में पकड़ी 77.57 लाख रुपए की शराब

भिलाईनगर। दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बीते वर्ष में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बीते एक वर्ष में 2 हजार तीन सौ 33 प्रकरण में 77 लाख 57 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब और वाहन जब्त किए हैं और इस कार्रवाई में कुल हजार 355 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ वर्ष 2025 की शुरुआत में अब तक 33 प्रकरण में कुल 355 लीटर अवैध शराब को जब्त कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाईयां की हैं. थाना पाटन में आबकारी एक्ट के प्रकरणों में अवैध शराब 4500 लीटर जब्त कर 7 आरोपियों गिरफ्तार किए गए.

आबकारी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के आंकड़े

जिले में अब तक देशी शराब 241 लीटर जब्त कर 3 आरोपियों को पकड़ा गया. जिले अंतर्गत सभी आबकारी एक्ट के प्रकरणों में अवैध शराब 3119 लीटर जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं महिलाओं द्वारा आबकारी एक्ट मामले में दर्ज प्रकरणों में 729 लीटर अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया है.

वर्षप्रकरणगिरफ्तारशराब जब्तमूल्य
2023205820861077469.44 लाख
202412681285208813.35 लाख
2025233323551078377.57 लाख

बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 15 नाबालिगों का काटा चालान

भिलाईनगर। सड़क सुरक्षा माह के दौरान मंगलवार को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपनी टीम के साथ नेहरू नगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल में हेलमेट एवं लाइसेंस जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इस दौरान स्कूल में छात्र-छात्राओं के वाहन यातायात नियमों का पालन न करने पर जब्त किए गए. यातायात पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि आज इस जागरूकता कार्यक्रम में सेंट थॉमस स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा दोपहिया वाहन चलाने वाले मामले सामने आए. छात्र-छात्राओं के वाहन यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन जब्त किए गए.

एसपी ने बताया कि आज जांच कार्यक्रम के दौरान 15 नाबालिग बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाए गए. 16 वर्ष से अधिक उम्र होने के बावजूद वाहन चलाने वाले छात्रों का लाइसेंस नहीं पाया गया. यातायात पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों को बुलाया गया. वहीं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 25 नाबालिगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 6000 रुपए का चालान काटा गया.

परिजनों के मोबाइल लेकर नहीं देने पर छात्र ने लगाई फांसी

भिलाईनगर। 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ने अपनी मां से मोबाइल दिलाने की मांग की थी, लेकिन परिजनों ने पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही. इस बात से वह नाराज हो गया था. कुछ समय बाद वह अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिजनों को संदेह हुआ. दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फांसी पर लटका मिला. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लिया गया है.

राजोर साहू एवं भूपेंद्र यादव बने जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री

भिलाईनगर। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई द्वारा संगठनात्मक नियुक्ति की गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से कमेटी ने आदेश जारी किया है. जिसमें राजोर साहू एवं भूपेंद्र यादव को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

1415 पीएम आवासों का किया जाएगा निर्माण

भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में निर्माण कार्य तेज किया गया है. नगर निगम भिलाई द्वारा 1415 आवासों का निर्माण किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिया जाएगा.