Durg-Bhilai News Update: दुर्ग. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त रविवार को आयोजित की गई है. यह परीक्षा सुबह पाली में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक संपन्न होगी. कबीरधाम जिले में परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं जहां 3078 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.


परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सम्पन्नता के लिए डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. व्यापमं द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके.
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने व्यापमं की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा.निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
परीक्षा के लिए 10 केंद्र निर्धारित
परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है. इसमें पीजी कॉलेज कवर्धा, शासकीय राजमाता विजयराज्यये सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा,आदि शामिल हैं.
रेलवे के लोको इंजीनियर्स की आईआईटी लेगा दोबारा क्लास
भिलाई . एक दशक पहले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होकर भारतीय रेलवे में पदस्थ हुए लोको मोटिव (इंजन) के सेक्शन इंजीनियर्स अब नए जमाने की टेक्नोलॉजी से रूबरू होेकर अपने काम में दक्षता बढ़ाएंगे.
भारतीय रेलवे के इन लोको मोटिव इंजीनियर्स को मौजूदा इंजीनियरिंग के हिसाब से ट्रेंड करने की जिम्मेदारी आईआईटी भिलाई को मिली है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले चरण में साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सेक्शन और सीनियर इंजीनियर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग लेने के बाद अब वे लोको मोटिव के ऑपरेशन, मेंटेनेंस, कंट्रोल के साथ इंजन में आने वाली समस्याओं को पहले से बेहतर समझेंगे और ठीक कर पाएंगे.
इंजीनियर्स बता रहे रियल टाइम प्रॉब्लम
इस ट्रेनिंग के दौरान रेलवे के मौजूदा इंजीनियर्स को टेक्नोलॉजी के इमरजिंग ट्रेंड बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे इंजीनियर्स ने आईआईटी के एक्सपर्ट्स को इंजन में आने वाली समस्याएं भी साझा की है, जिसका समाधान आईआईटी ने दिया है.
रेलवे ने दिया ट्रेनिंग के लिए सिलेबस
दस दिनों की इस ट्रेनिंग में आईआईटी भिलाई रेलवे के सेक्शन और सीनियर सेक्शन इंजीनियर्स को इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे तमाम विषयों में अपग्रेड करेगा. खास बात यह है कि, इन रेलवे इंजीनियर्स को उनके काम के मुताबिक कौन सी चीजें सिखानी और समझानी है, उसके लिए आईआईटी भिलाई को सिलेबस खुद भारतीय रेलवे ने दिया है. जिन्हें ट्रेनिंग मिल रही है, वे सभी इंजीनियर्स इलेक्ट्रिक लोको मोटिव के हैं, जो २५ हजार वॉट के इंजन को समझकर दिक्कत दूर करते हैं.
अब टेक्नीशियंस की होगी ट्रेनिंग – ट्रेनिंग के दौरान हर दिन पहले इनकी थ्योरी कक्षाएं ली गई. इसमें जो पढ़ाया गया, उसका प्रैक्टिकल हैंड्सऑन के तौर पर दस दिनों तक सिखाया गया. शुक्रवार को इनकी ट्रेनिंग का समापन होगा. इसके बाद रेलवे अपने लोको मोटिव टेक्नीशियन की ट्रेनिंग कराएगा.
रेलवे ने किया आईआईटी को एप्रोच
ट्रेनिंग का प्रस्ताव भारतीय रेलवे से मिलने के बाद आईआईटी की टीम ने लोको मोटिव शेड में होने वाले कामकाज को बारीकी से समझा. कौन सी समस्याएं आती है, सबकुछ पता किया गया. आईआईटी भिलाई की एक टीम बिलासपुर रेलवे जीएम कार्यालय पहुंची, जहां ट्रेनिंग की रूपरेखा तय की गई. जिसमें एक दशक पुराने इंजीनियर्स के नॉलेज को बेसिक इलेक्ट्रिकल से लेकर इलेक्ट्रिकल ड्राइव, सेंसर्स एंड इंस्टूमेंटेशन, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक ड्राइव, अपग्रेड पॉवर सिस्टम, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन, पॉवर सिस्टम आदि बताएंगे.
सूने मकान में चोरी दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई. सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद किया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अदानी ने बताया कि प्रमोद कुमार साहू ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत की थी. वह गृहग्राम कमंदा डोंगरगांव गया था. 27 जुलाई को पड़ोसी ने बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है. चोरी की सूचना मिलने पर वह घर लौटा. उसके सूने घर से पुरानी टीवी सेटबॉक्स, स्लाईडर, विडियो स्लाईडर फर्नीचर चोरी हो गई थी. मामले में प्रकरण दर्ज कर चोरों की खोजबीन शुरू की. मुखबिर से सूचना मिलने पर संदेही दिनेश ठाकुर उर्फ दीनू और तरूण दिक्षित उर्फ लाला को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों आरोपी चोरी करने स्वीकार कर लिए. पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
अग्निवीर भर्ती : प्रशिक्षण के लिए आवेदन
भिलाई. भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई) का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के द्वारा जिले के ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है.
दुर्ग जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिए आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई) में उत्तीर्ण हुए हैं, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में 14 अगस्त 2025 तक अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करवा सकते हैं.
सी–मार्ट और मदर्स मार्केट की दुकानों को निगम देगा किराए पर
भिलाई . नगर निगम, भिलाई जोन 4 के तहत सी-मार्ट, मदर्स मार्केट, निर्माणाधीन महिला गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय व जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे ने किया. सी-मार्ट व मदर्स मार्केट की बंद दुकानों का नियमानुसार दर निर्धारण कर संचालन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति ऑफर आमंत्रित की जाएगी. आईटीआई समीपस्थ निर्माणाधीन महिला गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया.
स्थानीय महिलाओं को मिलेगा रोजगार
इस फैक्ट्री के निर्माण होने से स्थानीय महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के साथ रोजगार का मौका मिलेगा. कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा ने निर्माणकर्ता एजेंसी को अविलंब व गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है. खुर्सीपार सुभाष मार्केट, पुराना मछली मार्केट में निर्मित हाट बाजार का अवलोकन किया है. हाट बाजार का ऑफर आमंत्रित कर मार्केट को व्यवस्थित किया जाएगा. वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड व वार्ड 45 बालाजी नगर में चल रहे नलियों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, वार्ड 46 के पार्षद के. जगदीश कुमार, उप अभियंता चंद्रकांत साहू, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी उपस्थित रहे.