भिलाईनगर. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुर के लिए पार्ट-टाइम असिस्टेंट प्रोफेसरों की भतीं करेगा. बी. फार्मा पाठ्यक्रम के लिए छत्र पदों पर नियुक्तियां छह माह की अस्थायी अवधि के लिए होगी, जिनके लिए मानदेय 700 प्रति व्याख्यान और अधिकतम 56,100 प्रतिमाह तय किया गया है. इसमें फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री में 3, फार्मास्युटिक्स में 2 और फार्माकोग्रेसी में 1 पद शामिल हैं. सभी पद पीसीआई के मानदंडों के अनुरूप योग्य अभ्यर्थियों के लिए हैं.
इंटरव्यू दिसंबर को सीएसबीटी नेवई के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया जाएगा. फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के लिए रिपोटिंग समय सुबह 10.30 और इंटरव्यू 12 बजे, फार्मास्युटिक्स के लिए रिपोटिंग 10.30 और इंटरव्यू एक बजे से, वहीं फार्माकोग्रेसी के लिए रिपोटिंग 11 बजे और इंटरव्यू दोपहर 2 बजे से लिया जाएगा.

अभ्यर्थियों को इंटरव्यू स्थल पर भग हुआ आवेदन पत्र, सभी मूल दस्तावेज, मार्कशीट, अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे. आवेदन शुल्क सामान्ना/ओबीसी वर्ग के लिए, 3000 तथा एससी, एसटी, पीडब्यूडी के लिए 1000 निर्धारित है, जिसे रजिस्ट्रार सीएसबीटीपू के राम डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा.
यौन उत्पीड़न के आरोप पर आरक्षक निलंबित
भिलाईनगर. पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत एक महिला ने आरक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पाक्सो एक्ट में फंसे बेटे को बाहर लाने के नाम पर आरक्षक द्वारा छेड़छाड़ का आरोप है. मामले में अपराध दर्ज होने के बाद दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. इसके साथ मामले की जांच करने के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है.
पुरानी भिलाई थाना से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का नाबालिग पुत्र पॉक्सो एक्ट के मामले में बाल संप्रेषण गृह में है. नाबालिग को लिखा-पढ़ी में मदद करने के बदले में पुरानी भिलाई थाना के आरक्षक अरविन्द कुमार ने उसकी मां से मुलाकात की. इस कार्य को पूर्ण करने के लिए महिला से शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा था. इस बात की जानकारी दिए जाने पर पीड़ित महिला के समर्थन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज पुरानी भिलाई थाने का घेराव कर आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
मामले में दोषी आरक्षक अरविन्द कुमार थाना पुरानी भिलाई के विरुद्ध थाना पुरानी निलाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसके बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर रक्षित आरक्षी केंद्र में अटैच कर दिया है. इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक (नेवई) भारती मरकाम को जांच अधिकारी नियुक्त कर 7 दिवस के भीतर प्राथमिक जांचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है.
नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हुई महिलाओं की मौत पर समाज ने खोला मोर्चा
दुर्ग. जिला चिकित्सक दुर्ग में नवम्बर को नसबंदी के दौरान हुई दो महिलाओं की मौत को लेकर पाटण समाज ने मोर्चा खोलते हुए जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया.
दरअसल, नसबंदी ऑपरेशन के दौरान यादव समाज की दो महिलाओं को मौत हुई थी, जिससे समाज में दुख के साथ-साथ आक्रोश है. समाज के लोगों ने इसे डॉक्टरों की लापरवाही करार देते हुए मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के साथ 10-50 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग की है. धरना-प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री, मंत्री तथा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप है. ज्ञापन सौंपने वालों में गिरीश पादन, गोविंदा ,लखन यादव, ओम प्रकाश, भानु प्रताप यादव सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
कलेक्टर ने किया धान खरीदी व्यवस्था का जायजा
दुर्ग. कलेक्टर अभिनीत सिंह ने बुधवार को जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में चल रही धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लेने पाटन विकासखण्ड के धान उपार्जन केन्द्र सेलूद एवं उतई के साथ धमधा विकासखण्ड के ग्राम कोडिया के उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने समिति प्रबंधकों से उपार्जन केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्था, किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, प्रतिदिन थान विकी हेतु टोकन की स्थिति और खरीदी किए गए धान की जानकारी ली.
कलेक्टर ने मौके पर किसानी से खरीदे जा रहे धान की तौलाई का अवलोकन किया साथ ही व्यवस्था दिया कि प्रति बोरे में 40 किलो 600 ग्राम धान की तौल की जाए. उन्होंने अधिक तौल कराए जाने पर समिति प्रबंधकों की फटकार लगाते हुए बोरे से निर्धारित मात्रा में धान निकालने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि धान बिक्री के लिए उपार्जन केन्द्रों में आने वाले वाहनों की ऑनलाइन एन्ट्री एवं किसान सहित वाहन की फोटो अपलोड कराई जाए. लघु किसान जिनके द्वारा अपनी संपूर्ण उपज धान बिक्री करने के पश्चात् घोषणा पत्र के साथ रकबा समर्पण कराया जाए. उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में प्राप्त बारदानों की ऑनलाईन एन्ट्री तत्काल सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गए धान के स्टेक का भी अवलोकन किया. साथ ही निर्धारित मापदण्ड के अनुसार बोरे की छल्ली लगाने के निर्देश दिए.
कथित तांत्रिक ने भिलाई की युवती का किया अपहरण
भिलाईनगर. जामुल थाना अंतर्गत बुधवार की रायपुर के कथित तांत्रिक ने घर में जबरन घुसकर युवती का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है.
जामुल क्षेत्र में दिनदहाड़े युवती को ले जाने दी गाड़ी में भरकर 5 से 6 युवक पहुंचे और युवती को जबरन अपहरण कर ले गए. घटना के बाद परिजन जामुल थाना पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 19 वर्ष की बेटी को बहला-फुसला कर 45 वर्षीय कथित तांत्रिक ने आर्य समाज में शादी की. शादी के कुछ महीने बाद पुत्री घर लौटी. बुधवार को कथित तांत्रिक अपने साथियों के साथ पुत्री का अपहरण कर से गया. जामुन टीआई रामेन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले में मारपीट और प्रताड़ना के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है.
कांग्रेस दे रही एसआईआर का विशेष प्रशिक्षण
दुर्ग. राज्यभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान सामने आ रही चुनौतियों को देखते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे राज्य में सुदृढ़ एसआईआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे प्रत्येक विधानसभा में इस प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक तथा अधिकतम जनभागीदारी आधारित बनाया जा सके.
इसी क्रम में राजीव भवन दुर्ग में 19 नवंबर को दिल्ली से मास्टर ट्रेनिंग लेकर लौटे विनोद वर्मा ने दुर्ग शहर विधानसभा के बीएलए-02 को लगातार दो घंटे का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया. बैठक में एसआईआर प्रक्रिया के तकनीकी बिदुओं संगठनात्मक जिम्मेदारियों और व्यावहारिक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में एसआईआर दुर्ग लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे.
इस प्रशिक्षण में स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएल-02 यह सुनिश्चित करें कि सभी बीएलओ घर-घर पहुंचे और दुर्ण का कोई भी मतदाता एसआईआर प्रक्रिया से संचित न रहे. बीएएलओ द्वारा भरे जा रहे फॉर्म की संपूर्ण निगरानी बीएलए-02 करें. फॉर्म सही भी जा रहे हैं या नहीं, फोटो व दस्तावेज पूरे है या नहीं, तथा बीएलओ नागरिकों को सही सूचना दे रहे हैं या नहीं. प्रत्येक बीएलओ यह ध्यान रखे कि फॉर्म बिना त्रुटि निर्धारित प्रारूप में और पूर्ण जानकारी के राथ भरा जाए. टीमवर्क और अधिकतम सतर्कता ही एसभाईभार प्रक्रिया को सफल बना सकती है.
बैठक में बीएलए के साथ-साथ मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, ब्लॉक अध्यक्षगम, दीपक दुबे, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, कौशल किशोर सिंह तथा जिला कडिस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के पदाधिकारी शामिल रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

