भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के आफिसर्स एसोसिएशन ने बीएसपी प्रबंधन से मांग की है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवारत कर्मियों एवं अधिकारियों को बेहतर मकान उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए थर्ड पार्टी आबंटित आवासों तथा कब्जेधारियों से आवास जल्द खाली कराया जाए.
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बीएसपी प्रबंधन से कहा है है कि बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर- 05, 09, 10 एवं 32 बंगला में अत्याधिक संख्या में बड़े मकानों में शासकीय अधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों का कब्जा है.

बीएसपी के अधिकारीगण छोटे मकानों में रहने के लिए बाध्य हैं. थर्ड पार्टी को आबंटित कई मकान वर्षों से पात्रता समाप्त होने के बाद भी इन थर्ड पार्टी आबंटितों के कब्जे में है. इन्हें खाली कराया जाए. साथ ही थर्ड पार्टी आवंटन को सीमित किया जाए. सभी सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शासकीय अधिकारियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों का आबंटन रद्द किया जाना चाहिए.
बंछोर ने सुझाव दिया है कि बीएसपी के कार्यरत कामिर्कों हेतु आवश्यक मकानों को सुरक्षित रखते हुए शेष मकानों को लाइसेंस योजना के तहत बीएसपी के सेवानिवृत्त कमर्चारियों व अधिकारियों को प्राथमिकता के तौर पर आबंटित किया जाए. आवास आवंटन में बीएसपी में सेवारत कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाए. 32 बंगले को ही थर्ड पार्टी आवंटन हेतु चिन्हित किया जाए.
सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन
भिलाईनगर। संयुक्त संगठनों की पहल पर सेक्टर-9 चौक में सेक्टर-9 अस्पताल के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान आई. आर. के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
जब से संयंत्र के अस्पताल के निजीकरण की खबर सामने आई है, तब से कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों में गहरी चिंता व्याप्त है. सबसे अधिक प्रभावित रिटायर्ड कर्मचारी हैं, जिन्हें वर्षों से सेक्टर-9 अस्पताल से ही स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलती रही हैं. संयुक्त संगठन ने सेक्टर-9 अस्पताल का निजीकरण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्रदर्शन में सुरेन्द्र मोहंती, देवेन्द्र सोनी, लखन संगोडे, राजेन्द्र परगनीहा, चंद्रकला, नारायण राव, संजना, सारदा मेश्राम, निरा डेहरिया, महेश, भावना, वर्षा, कलादास डेहरिया में शामिल थे.
अछोटी में मचेगी पंथी की धूम
नंदिनी अहिवारा। मनखे मनखे एक समान का अमर संदेश देने वाले पूज्य गुरु घासीदास की जयंती पर ग्राम अछोटी में भक्ति और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. 19 दिसंबर को ‘आदर्श सतनामी समाज’ द्वारा राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अहिवारा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष लिमन साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, नटवर ताम्रकार, भारतीय जनता युवा मोर्चा ( भाजयुमो) छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दाऊ आनंद ताम्रकार तथा युवा छत्तीसगढ़ी भक्ति मंच के महामंत्री सौम्य मिर्चे भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम में दुकान लेने का अंतिम मौका
भिलाईनगर। शिवाजी नगर जोन 4 वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर स्थित पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम खेल परिसर में होटल पर निर्मित 32 एवं प्रथम तल पर निर्मित 28 इस तरह कुल 60 दुकानों को अस्थाई रूप से किराएदारी में दिए जाने आवेदन 2 दिसंबर तक किया जा सकता है.
इन दुकानों का मासिक किराया निर्मित दुकान क्षेत्रफल के आधार पर बड़ी दुकानों का किराया अधिकतम 7801 रुपए एवं न्यूनतम 1436 रुपए निर्धारित किया गया है. इन दुकानों के बदले में भिलाई नगर निगम अमानत राशि भी वसूल कर रहा है. भूतल में ए टाइप की दुकान 16, भूतल बी टाइप की दुकान 6, भूतल सी टाइप की दुकान 8, भूतल ए-1 टाइप की दुकान 2, प्रथम तल ए टाइप की दुकान 20, प्रथम तल बी टाइप की दुकान 4 एवं प्रथम तहल सी टाइप की दुकान 4 शामिल है. लोगों से दुकान के बदले में अमानत राशि अधिकतम प्रति दुकान 46806 रुपए एवं न्यूनतम 8616 रुपए लिया जा रहा है.
किशोरी से दुष्कर्म पर मिला 20 वर्ष का कारावास
दुर्ग। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 वर्ष की सश्रम कारावास सजा सुनाई है.
अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एफटीसी अनीश दुबे की कोर्ट ने आरोपी प्रहलाद उर्फ हर्ष उड़िया को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 (2) के तहत 20 वर्ष सश्रम कारावास, धारा 87 के तहत 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रूप वर्षा दिल्लीवार ने पैरवी की थी.
13 वर्ष 9 माह आयु की किशोरी की जान पहचान तितुरडीह निवासी आरोपी प्रहलाद उर्फ हर्ष उड़िया 25 वर्ष के साथ थी. दोनों इंस्टाग्राम के माध्यम से फोन पर बातचीत करते रहते थे. 10 जुलाई 2024 की सुबह किशोरी स्कूल जाने के लिए घर से निकली और शाम तक वापस नहीं आई.
आरोपी प्रहलाद किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ सुनसान क्षेत्र में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद दोनों दुर्ग स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में बैठकर नागपुर चले गए थे. किशोरी के पिता ने मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

