भिलाई/ जामगांव आर. पौहा और कुम्हली के मध्य शनिवार शाम एक सड़क हादसे में पौहा निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने तत्काल सहायता के तौर पर 25 हजार रुपए देने की पेशकश की, जिसे ग्रामीणों ने लेने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें : Bilaspur News Update : हाईकोर्ट ने याचिका रद्द कर लगाया 50 हजार का जुर्माना… मोबाइल में बात करते समय छत से गिरी युवती की मौत… 3 लाख 63 हजार मतदाताओं के SIR फार्म नहीं हुए जमा

जानकारी के अनुसार, पौहा निवासी तरुण चंद्राकर (40 वर्ष) कुम्हाली सेवा सहकारी समिति से काम निपटाकर अपने दो बच्चों के साथ पौहा से जामगांव आर की ओर जा रहा था. इसी दौरान शाम करीब 5.15 बजे विपरीत दिशा से आ रही साहू ट्रेवल्स की सवारी बस क्रमांक सीजी 05, जे 0124 ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी. इससे तरुण चंद्राकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में उनके दोनों बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही जामगांव आर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को 112 वाहन में रखने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम के चलते दुर्ग धमतरी मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. इधर सड़क दुर्घटना के बाद चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त तहसीलदार ममता टावरी पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता देने की पेशकश की गई, लेकिन ग्रामीण इस पर सहमत नहीं हुए. स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया.

पानी नहीं देने पर गाली-गलौज कर मारा चाकू

दुर्ग। गया नगर स्थित गली नंबर 4 में शनिवार की दोपहर को ई-रिक्शा चालक प्रार्थी द्वारा आरोपी को पानी नहीं देना भारी पड़ गया. आरोपी ने विवाद करते हुए चाकू से वार कर दिया. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

जानकारी के मुताबिक, गली नंबर 4 गया नगर के पास ई रिक्शा चालक विकास भट्टड़ सवारी के लिए खड़ा हुआ था. इसी दौरान आरोपी उसके पास पहुंचा और पीने के लिए पानी मांगा. जब विकास ने कहा कि उसके पास पानी नहीं है, यह सुनकर आरोपी गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू से वार कर दिया. इससे विकास को चोटें आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरपंचों ने ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की दी चेतावनी

दुर्ग। सरपंचों ने 15वें वित्त की राशि अभी तक पंचायतों में नहीं पहुंचने रोष रोष जताया है. जनपद सभागार दुर्ग में सरपंच संघ की बैठक पश्चात सरपंचों ने संघ के अध्यक्ष युगल किशोर आडिल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने 15 दिवस के भीतर पंद्रहवें वित्त की राशि पंचायतों को नहीं प्रदान किए जाने पर ग्राम पंचायतों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.

सरपंचों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि 15वें वित्त की राशि अभी तक नहीं आया है, जिससे गांवों में मूलभूत सुविधा जल, सफाई, बिजली आदि कार्य बाधित है, यदि 15 दिवस के भीतर राशि पंचायतों को नहीं प्रदान किया गया तो तालाबंदी किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष युगल किशोर साहू, उपाध्यक्ष अरुण गौतम, सचिव अनिल बंजारे, मीडिया प्रभारी कीर्तन साहू, सरपंचगण रोशन लाल साहू, दिग्विजय सिन्हा, चुम्मन यादव, मीना यादव, भूपेंद्र टंडन, गंगिया रावते, माधो लाल देवांगन, इंद्रजीत साहू, दुष्यंत कुमार साहू, कमल देवांगन, माखन साहू, अमन नारंग आदि उपस्थित रहे.

मंदिरों में चोरी करने वाला सीरियल चोर गिरोह पकड़ाया

भिलाईनगर। पांच मंदिरों में चोरी करने वाले सीरियल चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपी सहित छत्र मुकुट खरीददार अनूपपुर का ज्वेलर्स संचालक गिरफ्तार है. आरोपी मध्यप्रदेश, मुंगेली से हैं. आरोपी चोरी एवं दुष्कर्म के आरोप में पहले भी बिलासपुर में जेल काट चुके हैं.

सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में बताया कि 7 अगस्त की रात फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, 5 नवंबर को सेक्टर 5 कांचीकमाधी मंदिर, 14 दिसंबर को काली मंदिर सुपेला, 12 नवंबर को फरीद नगर दुर्गा मंदिर में मंदिर का ताला दान पेटी चोरी तथा 15-16 दिसंबर की रात सेक्टर 6 स्थित बालाजी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था.

भिलाई शहर में लगातार मंदिर में हो रही चोरी पुलिस के लिये चनौतीपूर्ण थी. इसी क्रम में सपना टॉकिज पावर हाउस के पीछे दो लड़कों के संबंध में जानकारी मिली कि ये दिन-रात में मुंगेली आरटीओ से रजिस्ट्रर्ड बाइक में घूमते हैं, और दिन भर घर के अन्दर रहते हैं.

उक्त संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम रामचंद राठौर निवासी गोरसी अनूपपुर मध्यप्रदेश तथा मुकेश जायसवात ग्राम जोगीपुर थाना तखतपुर जिला मुंगेली का होना बताया. इनकी बाइक होण्डा साइन सीजी 28 एल 4683 की तलाशी लेने पर मोटर साइकिल की डिक्की में एक सब्बल मिला. आरोपियों से सघन पूछताछ करने पर रामचंद राठौर ने बताया कि वह पूर्व में करगी रोड कोटा की जेवलरी दुकान और बिलासपुर के मकानों में चोरी कर चुका है. पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया था. जेल से जमानत पर छूटा है.

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी मुकेश जायसवाल ने पूछताछ पर बताया कि वह थाना तखतपुर से दुष्कर्म के मामले में बिलासपुर जेल गया था. जेल में ही इसकी पहचान रामचंद राठौर से हुई थी. जेल से छूटने पर ये दोनों आकाश गंगा भिलाई फल मण्डी में हमाली करने लगे थे और सपना टाकिज पावर हाउस के पीछे पानी टंकी के पास किराये के मकान में रहते थे.

दोनों ने मंदिरों में चोरी करने की योजना बनाई और मंदिरों की रेकी कर मंदिर में चोरी करने लगे. चोरी में प्राप्त चांदी का छत्र मुकुट मुखौटा, चांदी का चम्मच जिते राम चंद राठौर ने अनूपपुर के ज्वेलर्स विकास सोनी को बेच दिया था आरोपियों से पूछताछ पर कुल 5 चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाइक, एक सब्बल, एक मोबाइल, एक टेबलेट एक सिक्का जब्त किया है.

बीएसपी के मुद्दों पर विधायक देवेंद्र यादव अनशन पर

भिलाईनगर . बीएसपी के रिटेंशन स्कीम के नियमों में बदलाव को वापस लेने, कार्मिकों के मिनिमम वेज, दुकानों के लीज नवीनीकरण आदि मांगों को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव शनिवार को बेरोजगार चौक के समीप मैदान में दो दिवसीय सत्याग्रह पर बैठ गए. उन्होंने आज कहा कि सरकार और सेल बीएसपी को निजी हाथों में सौंपने के लिए उतारू हो गई है. यह हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. आज हम यदि निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं करेंगे, तो भविष्य हमें माफ नहीं करेगा.

पत्रकारों से विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीएसपी के हम दुश्मन नहीं हैं केवल मनमाने तरीके से स्कूल, अस्पताल, मनोरंजन के केंद्र मैत्रीबाग जू को सरकार के इशारे पर निजी हाथों में देने के फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसका भिलाईवासियों पर बुरा असर होगा. आज सत्याग्रह में महापौर परिषद के प्रभारी लालचंद वर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जग्गा राव में भी बैठे. उन्होंने कहा कि हम बीएसपी के कार्यों में बाधा नहीं डालना चाहते बल्कि बीएसपी की तरक्की के लिए जो समर्थन चाहिए हम देंगे, लेकिन शहर की बर्बादी होते हुए नहीं देख सकते हैं.