दुर्ग। बिना किसी अनुमति एवं पूर्व सूचना के मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल दाखिला किया गया है. आरोपियों ने उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से झूमा झटकी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरुद्ध किया था. इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: साय कैबिनेट की बैठक आज, CM साय का अंबागढ़ चौकी दौरा, IND VS SA मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में रोमांच, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 1 दिसंबर को कानून व्यवस्था ड्यूटी पर दुर्ग कोतवाली थाने एवं अन्य थानों से पुलिस बल पटेल चौक बीएसएनल ऑफिस के सामने ड्यूटी पर तैनात थे. प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी पूर्व अनुमति एवं सूचना के बीएसएनल ऑफिस के सामने रोड को जाम कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था. इससे आवागमन बाधित हो रहा था. वहां पर उपस्थित पुलिस स्टाफ द्वारा समझाइश देकर व्यवस्था बंदोबस्त करने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से उलझ कर झूमा-झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और मार्ग अवरुद्ध किया गया. इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चोटे आई थी.

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 126 (2), 191 (2) के तहत अपराध दर्ज किया था. इसके बाद विवेचना करते हुए धारा 121 (1), 132, 61 (2), 125 (क) भी जोड़ी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

इनको किया गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने अनिल वासनिक निवासी अंबेडकर नगर दुर्ग, विक्की चंद्राकर निवासी शीतला नगर, दिनेश पांडेय निवासी गया नगर, राकेश यादव निवासी गया नगर, जितेंद्र बत्रा निवासी सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग को गिरफ्तार किया है.

रिटेंशन स्कीम को लेकर बीएसपी मैनेजमेंट सख्त

भिलाईनगर। बीएसपी ने 1 दिसंबर से नई रिटेंशन पालिसी को लागू कर दिया है. इसने रिटायर्ड कार्मिकों की बेचैनी बढ़ा दी है. मैनेजमेंट पर नई रिटेंशन पालिसी में संशोधन के लिए भारी दबाव है. लेकिन मैनेजमेंट इस मामले में सख्त लग रहा है और वह इसमें किसी तरह के बदलाव के मूड में फिलहाल नहीं है.

बीएसपी के रिटायर्ड हो चुके और रिटायर होने वाले कार्मिकों के लिए इस समय नई रिटेंशन पालिसी सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. रिटेंशन अवधि समाप्त होने के बावजूद आवास खाली नहीं करने की बढ़ती प्रवृत्ति के चलते मैनेजमेंट ने पालिसी को इस तरह संशोधित किया है कि रिटायर्ड कार्मिक आवास खाली करने के लिए मजबूर हों . पालिसी में बदलाव करने की प्रमुख वजह बड़ी संख्या में रिटेंशनधारियों द्वारा लगातार किराया नहीं पटाना भी बताया जा रहा है. कुछ रिटेंशनधारियों पर इतना बड़ा बकाया है कि उसे देखकर मैनेजमेंट का भी माथा ठनका है. हालांकि इनके कारण जो रिटेंशनधारी नियमित किराया पटा रहे हैं वह चपेट में आ गए हैं. इनका कहना है कि कायदे से होना यह था जो किराया नहीं पटा रहे हैं. उन पर मैनेजमेंट को कार्रवाई करना था . लेकिन ऐसा नहीं किया गया बल्कि सभी पर गाज गिरा दिया गया.

ऐसा पता चला है कि जिन लोगों का किराया बकाया है उनकी बकाया राशि को सेक्यूरिटी राशि से काटा जाएगा. यदि उनका किराया सेक्यूरिटी डिपाजिट से ज्यादा हो जाता है तो ऐसे रिटेंशनधारियों से आवास खाली कराया जाएगा. इस तरह ऐसे रिटेंशनधारियों को एक तरह से सेक्युरिटी डिपाजिट जमा रहते तक ही मोहलत मिलेगी.

इधर अक्टूबर माह में रिटायर होने वाले कार्मिकों को जिन्होंने कम्पनी आवास नहीं छोड़ा है उनकी ग्रेच्युटी राशि व लीव इन्कैशमेंट को मैनेजमेंट ने रोक कर रखा है. इसके चलते ऐसे रिटायर्ड कार्मिक परेशान हैं. उन्हें बीएसपी आवास में रहना बहुत भारी पड़ने लगा है. वे टाउनशिप के बाहर आवास खोजना शुरु कर दिये हैं. आने वाले दो तीन माह के अंदर बड़ी संख्या में आवास खाली हो सकते हैं. यही मैनेजमेंट का मकसद भी है.

आवास लौटाने थर्ड पार्टी को बीएसपी दे रहा नोटिस : इधर बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग की ओर से लाइसेंस पर आवास रखने वाले थर्ड पार्टी को बीएसपी ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इस नोटिस में कहा गया है कि थर्ड पार्टी आवंटन पालिसी के तहत दो वर्ष के लिए आवंटन किया गया था. इसकी अवधि समाप्त हो चुकी है. सभी बकाया राशि का भुगतान आवास प्रबंधन को वापस सौंपने के लिए त्वरित कार्रवाई करें. सूचना का पालन न होने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

महिलाओं ने लोगों पर एसिड फेंककर की मारपीट

दुर्ग। कोतवाली थाना अंतर्गत सिद्धार्थ नगर में सोमवार शाम एक सामाजिक बैठक के दौरा न विवाद हो गया. इस दौरान एक परिवार की महिलाओं ने कथित तौर पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया, एवं नुकीली वस्तुओं से वार कर मारपीट की. इससे तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी आरोपी संजोग सूर्या, दीक्षा सूर्या तथा सहेलियां पलक ठाकुर, भूरी उर्फ आइशा कास्या एवं दो नाबालिग बालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 115 (2), 191 (2), 124 (2), 133 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

प्रार्थी हरिशंकर मनहरे (45) ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के निवासी संजोग सूर्या, उनकी तीन बेटियां और उनकी दो सहेलियां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थे. समाज के लोगों ने पहले भी उन्हें समझाया था, लेकिन कोई सुधार नही हुआ था. इसी मामले को लेकर 1 दिसंबर की शाम 7 बजे काली मंदिर प्रांगण में एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे संजोग सूर्या को बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि समझाइश देने पर संजोग सूर्या एवं वहां पर पहुंची उनकी बेटियां व सहेलिया भड़क गईं.

मारपीट कर नुकीली वस्तुओं से किया हमला : लोगों के साथ गाली-गलौज, मारपीट कर नुकीली वस्तुओं से हमला किया और अचानक टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया. हरिशंकर मनहरे को पेट और सिर के पीछे चोटें आईं. निलेश साण्डेकर की दाहिनी आंख और सोनी कुण्डे की बायीं आंख में जलन और तेज दर्द हुआ. लोगों ने पुलिस को बताया कि स्थिति अचानक बिगड़ गई थी और महिलाओं की ओर से हमला आक्रामक था. भीड़ में दहशत फैल गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है.

डेढ़ सौ में से 82 मिलर्स ही कर पाए 70 प्रतिशत चावल जमा

दुर्ग। पिछले साल के कस्टम मिलिंग का 70 प्रतिशत चावल जमा कर चुके मिलर्स ही जारी खरीफ विपणन वर्ष के लिए पंजीयन करा सकेंगे. पिछले साल जिले में 149 मिलर्स ने कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव किया था, इनमें से 82 मिलर्स ही 70 प्रतिशत या इससे अधिक कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया है. इन मिलर्स में से अब तक 57 ने जारी खरीफ विपणन वर्ष के धान की कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन करा चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, जिले में खरीफ वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग का कुल 649459 टन चावल का लक्ष्य था इसके लिए कुल 957165 टन धान उठाव का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध जिले के 149 मिलर्स द्वारा 946323 टन धान उठाव किया गया था. इसके अनुसार धान उठाव करने वाले इन मिलर्स को कुल अनुपातिक चावल 642141 टन जमा करना है मगर अब तक कुल 444871 टन चावल जमा हो पाया है. अभी भी पिछले साल धान उठाव करने वाले 149 मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का 197270 टन चावल जमा करना बाकी है अर्थात अब तक कुल जमा योग्य अनुपातिक चावल 69 प्रतिशत जमा हो पाया है.

एफसीआई में मात्र 62 प्रतिशत चावल जमा : जानकारी के अनुसार एफसीआई में उठाव किए धान का कुल अनुपातिक चावल 505798 टन जमा किया जाना है मगर अब तक 312475 टन चावल ही एफसीआई में जमा हो पाया है जो कुल जमा योग्य चावल का मात्र 62 प्रतिशत है. वहीं नान में कुल 136348 टन चावल जमा किया जाना है जिसके विरुद्ध 132396 टन चावल जमा हो गया, जो नान को कुल जमा योग्य चावल का 97 प्रतिशत है.

26 लाख रुपए से अधिक के गबन पर महिला कर्मी गिरफ्तार

दुर्ग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के शासकीय मद का गबन – धोखाधड़ी करने वाली महिला को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपिया द्वारा जेएसए पद पर कार्य करते समय शासकीय राशि की धोखाधड़ी की गई थी.

आरोपिया ने जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति बैंक खाता से 26 लाख से अधिक राशि का गबन की थी. इस राशि का उपयोग उसने लोन को चुकाने में किया था. वह शासकीय राशि को अपने बैंक खाता में अंतरण कर घटना को अंजाम दे रही थी . पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से टीवीएस मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक खाता, चेक बुक एवं पैन कार्ड को जब्त किया है.

उतई थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि नारायण लाल बंजारे निवासी बोरसी भाटा ने शिकायत दर्ज कराया कि माह अक्टूबर 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र मोलन द्वारा अनावेदिका किरण भारत सागर कनिष्ठ सचिव सहायक के विरुद्ध वित्तीय एवं लेखा संबंधी अनियमितता के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम को प्राप्त होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम द्वारा जांच समिति गठित की गई थी.

समिति द्वारा जांच रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के जीवनदीप समिति एवं जननी सुरक्षा योजना के शासकीय खातों में 26,06,057.64 रुपए की राशि का अनियमित आहरण कर किरण भारत सागर द्वारा स्वयं के बैंक खाता एवं परिचितों के नाम पर अंतरण किया गया है, जिसका सत्यापन बैंक से प्राप्त खाता स्टेटमेंट के आधार पर किया गया.

रिपोर्ट पर थाना उतई में आरोपिया किरण भारत सागर (39 वर्ष) निवासी राजीव नगर दुर्ग के खिलाफ धारा 316(5), 318 (4) के तहत अपराध दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान किरण भारत सागर का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया.

मैरिज पैलेस के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी

दुर्ग। रिश्तेदारी में हो रही शादी में शामिल होने तुलसी पैलेस आना प्रार्थी को भारी पड़ गया. मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने पैलेस के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजीव लोचन हॉस्पिटल चंदखुरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करता है. 1 दिसंबर की रात 7.30 बजे वह रिश्तेदारी में ग्राम धनोरा तुलसी पैलेस शादी में शामिल होने आया हुआ था. उसने अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो सीजी 07 ए पी 8172 को ताला लगाकर पार्किंग में खड़ी कर दिया था.

कार्यक्रम के बाद रात 10 बजे जब वह घर जाने के लिए निकला तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी. आसपास पता करने के बाद जब प्रार्थी ने तुलसी पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उसकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.