Durg-Bhilai News Update:  दुर्ग . दुर्ग शहर की सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण के लिए शासन ने 10.11 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. अब धमधा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक फोरलेन सड़क बनाने रास्ता साफ हो गया है. विधायक ने स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति दुर्ग की जनता की ओर से आभार किया है. जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में दुर्ग विधानसभा के सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव शामिल किया गया था. जिसका स्वीकृति पत्र मंगलवार को प्राप्त हो गया है. अब जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा.

इनकी स्वीकृति मिली

  • चर्च से गौरव पथ मार्ग
  • ईरानी डेरा से महाराजा चौक मार्ग
  • पुराना बस स्टैंड चिटनावीस मार्ग
  • टेम्पो स्टैंड होते हुए पोटिया मार्ग
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस की मुख्य सड़क
  • चंडी मंदिर से उरला मार्ग
  • धमधा बेमेतरा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक

साइंस कॉलेज दुर्ग में पढ़ेंगे एमएससी कंप्यूटर साइंस और एमए मनोविज्ञान

भिलाई . साइंस कॉलेज दुर्ग में इसी साल से दो नए कोर्स एमएससी कंप्यूटर साइंस और एमए. मनोविज्ञान की शुरुआत हो जाएगी. राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज को इन दो नए कोर्स के लिए मंजूरी दे दी है. फिलहाल, यह कोर्स सेल्फ फाइनैंसिंग से संचालित होगा. एमएससी कम्प्यूटर साइंस में 40 सीट आबंटित रहेगी. वहीं एम.ए मनोविज्ञान के लिए भी 30 सीट रखी गई हैं. दोनों पाठ्यक्रमों की संबंद्धता के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से नियमानुसार प्रक्रिया की जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति उपरोक्त दोनों कोर्स से संबंधित विभागों के भौतिक रूप से निरीक्षण के बाद ही महाविद्यालय में अध्यापन शुरू हो जाएगा.

दोनों कोर्स चलेंगे

सेल्फ फाइनेंस से महाविद्यालय की स्वशासी प्रकोष्ठ की नियंत्रक डॉ. जगजीत कौर सलूजा एवं भू-गर्भ शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों कोर्स पुर्णत: स्ववित्तीय योजना यानी जनभागीदारी मद से संचालित होगी. इसके लिए महाविद्यालय ग्रंथालय फर्नीचर, उपकरण और कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था करेगा.वर्तमान में साइंस कॉलेज दुर्ग में एमए, एम.कॉम और एमएससी, एम.लिब आईएससी आदि कोर्स में 16 विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित होती है. एमएससी, कम्प्यूटर साइंस और एमए मनोविज्ञान में पीजी कक्षाएं आरंभ करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा लगभग एकदशक से मांग की जा रही थी. अब हेमचंद विश्वविद्यालय का शोध केन्द्र बनाने में सहायता मिलेगी.

सब जूनियर फीडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप कल से भिलाई में

भिलाई. आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, अग्रवाल जन कल्याण समिति एवं अग्रवाल महिला समिति के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में 17 जुलाई से 20 जुलाई तक स्टेट सब जूनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया है. इसका उद्घाटन 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग करेंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष धरमचंद लूनिया करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा,अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के महासचिव अनिल अग्रवाल एवं अग्रसेन महिला समिति की अध्यक्ष गायत्री अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. शतरंज संघ के संयुक्त सचिव ईश्वरसिंह ने यह जानकारी दी.

बाइक चोरी करने वाले देवार गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

भिलाई. पुलिस ने दोपहिया वहान चोरी करने वाले देवार गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी का वाहन बेचने के फिराक में पांच युवक पकड़े गए. ये चोरी की दो बाइक को बेचने के लिए शराब भट्ठी के पास ग्राहक तलाश रहे थे. सूचने मिलने पर पुलिस ने प्रहलाद उर्फ बोडो देवार को पकड़ा. पूछताछ में बताया कि वह साथी नरेंद्र मरकाम, मोहन मरकाम, राजेश देवार, मुकेश देवार के साथ मिलकर दुर्ग समेत अन्य जिलों में वाहन चोरी करते हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. पुलिस को प्रहलाद ने बताया कि चोरी की गई बाइक को अटल अवास के एक खंडहर मकान में बेचने के लिए छिपाकर रखा हुआ है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 दोपहिया बरामद किया. इसकी कीमत करीब 10 लाख के आसपास है. पुलिस के मुताबिक सभी राजनांदगांव से आकर यहां चोरी करते थे.

नसबंदी के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप, सीएचसी का घेराव

पाटन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के जनसंया स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान हितग्राही के पति से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया. हालांकि विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार जनसंया पखवाड़ा अंतर्गत ग्राम तेली गुंडरा में पिंटू यादव अपनी पत्नी की नसबंदी के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. हितग्राही के पंजीयन के बाद अस्पताल में पदस्थ वार्ड बाय ने ऑपरेशन के लिए डॉक्टर के हवाले से 4 हजार रुपए की मांग की. हितग्राही के पति ने मामले की शिकायत नगर पंचायत ं नेता प्रतिपक्ष आभास दुबे से भी की, उसके बाद वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई. वार्ड बाय व डाक्टर ने पैसे मांगने की बात को स्वीकार करते हुए कोई विशेष इंजेक्शन लगाने की बात कही. आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही बीएमओ से चर्चा के उक्त डाक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. बीएमओ ने जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कमल किशोर वर्मा, सरजू साहू, पार्षद मनोज कुर्रे, नीरज सोनी, पूर्व पार्षद मनीष देवांगन, एनएसयूआई के युवराज साहू, गोपाल देवांगन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

शराब तस्कर से साठगांठ रखने वाला आरक्षक मानिकचंद सस्पेंड

दुर्ग. शराब तस्करों से सांठगांठ रखने वाले नंदिनी थाने के आरक्षक मानिकचंद धनुस्कर को एसएसपी विजय अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है. आरक्षक पर आरोप है कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों को पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़ देता था. ताजा मामले में आरक्षक की सांठगांठ उजागर हो गई. जानकारी के अनुसार नंदिनी थाने में तैनात आरक्षक मानिकचंद ने बीते दिनों अवैध शराब विक्रेताओं को बढ़ावा देने और ग्राम-मोहरेंगा निवासी अनिल आडिल से 8-9 जुलाई को शराब पकड़कर छोड़ने के एवज में मोटी रकम वसूल की. इसके अलावा शराब तस्करी और बिक्री में पकड़े गए नरेश कुरें नाम व्यक्ति को पुलिस कार्रवाई की मुखबीरी भी करता था. कारनामों की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने उसके निलंबन का आदेश जारी किया. साथ ही नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठकुर को 7 दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.

दो नई लोकल ट्रेन

भिलाई. जिन लोगों को अल सुबह दुर्ग होते हुए रायपुर जाना है और देर रात काम पूरा करके रायपुर से भिलाई और दुर्ग होते हुए डोंगरगढ़ लौटना है, उनके लिए 16 जुलाई से एक लोकल ट्रेन की शुरुआत हो गई है. 68730 डोंगरगढ़-रायपुर लोकल मेमू ट्रेन 16 जुलाई को चलेगी. यह ट्रेन सुबह 4 बजे डोंगरगढ़ से छूटेगी. सुबह 5.25 को दुर्ग, सुबह 5.36 को पावर हाउस और सुबह 5.41 को भिलाई होते हुए सुबह 6.15 को रायपुर पहुंचेगी. इसी तरह लौटते समय 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ देर रात चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 9:50 बजे रायपुर से छूटेगी. रात 10.21 को भिलाई, रात 10.26 को पावर हाउस और रात 10.50 को दुर्ग होते हुए रात 12 बजे बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह एक और ट्रेन 68724 गोंदिया से रायपुर के बीच मेमू पैसेंजर भी चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह 7 बजे गोंदिया से छूटेगी. विभिन्न स्टेशन होते हुए सुबह 10.15 को दुर्ग, 10.26 को पावर हाउस और 10.31 को भिलाई होते हुए सुबह 11.20 को रायपुर पहुंचेगी. इस तरह सुबह रायपुर जाने के लिए अब दो ट्रेन हो जाएगी.

दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 29 जुलाई तक मंगाए

दुर्गी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी के अंतर्गत पचरी पारा वार्ड क्रमांक 28 आंगनबाड़ी केन्द्र बांस पारा क्रमांक 4 दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है. आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 15 से 29 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग-शहरी पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर में सीधे या पंजीकृत डॉक द्वारा सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन के लिए शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है. आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 8वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण रखी गई है.

ग्राहकों के लोन के 4.85 लाख रु. लेकर भागने वाला मैनेजर पकड़ाया

दुर्ग. धमधा थाना अंतर्गत पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का मैनेजर था. ग्राहकों के लोन के पैसे कंपनी में जमा करने की जगह अपने पास रखता रहा. 4.85 लाख रुपए की इक्ट्ठा होने पर पैसे लेकर भाग गया. पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि ग्राम रानीगढ़ (छुईहा) जिला सारंगगढ-बिलाईगढ़ निवासी जवाहरलाल कैवर्त भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी की धमधा शाखा में मैनेजर था. उसके खिलाफ वर्ष 2023 में धारा 420,408 आईपीसी के केस दर्ज किया. उसने 27 जून से लेकर 12 दिसंबर 2022 के दौरान शाखा के ग्राहकों से लोन की राशि वसूलकर अपने पास रख ली, लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई. इस तरह आरोपी मैनेजर ने 4 लाख 85 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. सोमवार को उसका सुराग मिलने पर एक टीम को तुरंत गिरफ्तारी के लिए भेजा गया. मंगलवार को आरोपी जवाहरलाल कैवर्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.