भिलाईनगर। नेहरू नगर सुपेला में कार्यालय खोलकर फाइनेंस अप इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी की आड़ में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 3.80 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : हॉट और सेक्सी ‘सनी लियोनी’ का डांस देखने उमड़ी भीड़ , संचालकों पर एफआईआर, चांस मारने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच, फिर मजा लेने वाले एसडीएम को क्यों बख्शा?

आरोपी निवेशकों को हर माह 6 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर लोगों को झांसे में लिया और निवेश कराकर एक ऐप के माध्यम से इंडियन करेंसी को डॉलर में कन्वर्ट करता था. कुछ माह तक निवेशकों को मुनाफा दिया और मूलधन अपने पास ही रखा. इसके बाद अपना दफ्तर बंद कर भाग गया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है.

ग्रामीण एसपी मनीषकर चंद्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर को सुपेला थाने में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शांति नगर निवासी हार्दिक कुड़ेलिया से मार्च 2025 में मिला था. उस दौरान स्वयं को ट्रेडिंग करना एवं अपने निवेशकों को 6 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज दिलाना बताया था तथा प्रार्थी को भी अच्छा मुनाफा मिलने का प्रलोभन देकर रकम निवेश करने कहने पर प्रार्थी ने 20 लाख रुपए विभिन्न माध्यम अपने तथा अपने पिता अनुराग के खाता में ऑनलाइन व नगद दिया.

इसके बाद अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक ब्याज की राशि मिलती रही और उसके बाद ब्याज मिलना बंद हो गया. प्रार्थी जब नेहरू नगर दफ्तर पहुंचा तो वह बंद मिला. आसपास के लोगों ने बताया कि हार्दिक कुड़ेलिया लोगों से पैसा निवेश कराकर भाग गया है. रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (2), 318 (4), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया.

तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से युवक की मौत

भिलाईनगर। दुर्ग-पाटन मुख्य मार्ग पर स्थित राजू ढाबा के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे हाइवा ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. हादसा 8 जनवरी की रात को है.

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित सिंह मोटरसाइकिल से शंकराचार्य अस्पताल दुर्ग में भर्ती अपनी दादी को देखकर पाटन स्थित अपने निवास लौट रहा था. इसी दौरान राजू ढाबा के पास पीछे से आ रहे हाइवा चालक ने तेज व खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में अंकित सिंह सड़क पर गिर पड़ा. इससे उसके सिर, चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं.

सूचना पर मौके पर पहुंची पाटन पुलिस द्वारा युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाटन में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 9 जनवरी की रात उसकी मौत हो गई.

हाइवा की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत

रानीतराई। रानीतराई से भखरा (कछूर) जाने वाले मार्ग में ग्राम कोही के पुल के पास शनिवार शाम हाइवा की चपेट में आने से एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई. इस मामले में रानीतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है.

रानीतराई पुलिस ने बताया कि शिक्षिका मधुबाला चंद्राकर पति भवेंद्र चंद्राकर (48 वर्ष) ग्राम कोही (कछूर) की रहने वाली है. वह अपने मायके से (पाटन) अपने वाहन स्कूटी से जा रही थी, इसी ग्राम कोही के पुल के पास रानीतराई की ओर से जा रही हाइवा की चपेट में आ गई. इसकी सूचना उसके पति भवेंद्र चंद्राकर को मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद घायल महिला को पाटन अस्पताल के माध्यम से ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शिक्षिका के दो बच्चे हैं. रानीतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. इधर हाइवा ड्राइवर वाहन के साथ थाना पहुंच गया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

वाहन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

भिलाईनगर। उतई और रायपुर के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिग समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पांच वाहनों को जब्त किया है.

ग्रामीण एसपी मनीषकर चंद्रा ने बताया कि रवि कुमार देशलहरे (25 वर्ष) निवासी राइस मिल के पास, ग्राम तिलोदा, थाना रनचिरई जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने बताया कि 4 जनवरी को सिकोलाभाठा से अपने गांव जा रहा था. रात 9.30 बजे के आसपास उमरपोटी तालाब के पास अपनी मोटर साइकिल को खड़ा कर टॉयलेट करने चला गया. जब वापस आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल गायब थी. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना किया.

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार चौक उतई में कुछ लड़के मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है. सूचना पर तत्काल थाना उतई पुलिस ने बाजार चौक उतई पहुंचकर संदेही को घेराबंदी कर हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर 4 जनवरी को 1 मोटर साइकिल को उमरपोटी तालाब के पास से और 3 स्कूटी व एक होंडा साइन मोटर साइकिल को रायपुर के विभिन्न स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया. मामले में आरोपी आशीष चतुर्वेदी (20 वर्ष) निवासी शक्ति नगर, थाना मोहन नगर, दुर्ग एवं दो नाबालिग को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल तथा स्कूटर को बरामद किया गया है.

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार

भिलाईनगर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत उतई पुलिस ने थाना खरीदी केंद्र में नशे की टैबलेट और गोलियों की सप्लाई करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 412 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, 03 मोबाइल, नगद रकम एवं मोटरसाइकिल सहित कुल 137200 रुपये का सामान जब्त किया है.

एसएसपी मनीषकर चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि ग्राम सलोई धान मंडी के पास 02 लड़के और 01 लड़की चोरी के माल के साथ मोटरसाइकिल में बैठ अपने पास नशीली दवाएं रखकर बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल उतई पुलिस द्वारा ग्राम सलोई धान मंडी के पास पहुंचकर मुखबिर के कथन के अनुसार 03 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

नाम पता पूछने पर (1) विनोदनी चौधरी निवासी ग्राम सलोई थाना उतई (2) चेन्ना विश्वकर्मा पति इंद्रा नगर कुम्हारी थाना भिलाई (3) हकीम खान पता इंद्रा नगर कुम्हारी थाना भिलाई का होना बताया गया. संदिग्धों तथा उनकी मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर आरोपी विनोदनी चौधरी एवं चेन्ना विश्वकर्मा एवं हकीम खान के कब्जे से बाइक में रखे प्लास्टिक बोरी के अंदर से कुल 364 नग टैबलेट बरामद की.

सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर सेल 24 जनवरी को

भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर सेल 24 जनवरी को प्रातः 08 बजे से जयंती स्टेडियम, सेक्टर-6 में 5 किलोमीटर पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य सेल परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, फिटनेस एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करना है.

बालिका/महिला वर्ग में कक्षा छठवीं तक, कक्षा सातवीं से बारहवीं तक, बारहवीं से 45 वर्ष तक, 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) श्रेणियां शामिल होंगी. वहीं, बालक/पुरुष वर्ग में भी कक्षा छठवीं तक, कक्षा सातवीं से बारहवीं तक, बारहवीं से 45 वर्ष तक, 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) श्रेणियां निर्धारित की गई हैं.

सभी प्रतिभागियों को 24 जनवरी को प्रातः 7 बजे जयंती स्टेडियम, सेक्टर-6 में रिपोर्ट करना होगा, जहां पैदल चाल हेतु कृत्रिम ढांचे एवं सुरक्षा मार्ग की जानकारी दी जाएगी. दौड़ प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी तथा समापन कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे. सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक बालक एवं एक बालिका को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं कक्षा छठवीं तक के विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिका को 3,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीकरण 12 जनवरी से 22 जनवरी तक क्रीड़ा कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तथा अपराह्न 4 बजे से 6 बजे तक जयंती स्टेडियम में किया जाएगा. पंजीकरण के समय सभी प्रतिभागियों को अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.

छात्र-छात्राओं को पंजीकरण के समय अपने विद्यालय प्रमुख से कक्षा एवं आयु प्रमाणन कराना आवश्यक होगा, जिसके आधार पर अलग-अलग सूचियां तैयार की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी, प्रशिक्षण (एथलेटिक्स) अनिरुद्ध के मोबाइल नंबर 9928116160 पर संपर्क कर सकते हैं.

गर्मियों से पहले मजबूत होगी दुर्ग की जल व्यवस्था

दुर्ग। आगामी गर्मियों में शहरवासियों को जलसंकट से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने जल आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूत करने की ठोस योजना तैयार कर ली है. इस बार गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए इंटकवेल और फिल्टर प्लांट में हाई कैपेसिटी मोटर पंप लगाए जाएंगे.

नगर निगम के जल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इंटकवेल में 120-120 एचपी क्षमता के दो मोटर पंप स्थापित किए जाएंगे, जिससे कच्चे पानी की आपूर्ति क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. इसके साथ ही फिल्टर प्लांट में 97.33 लाख रुपये की लागत से एक अतिरिक्त मोटर पंप लगाया जाएगा, ताकि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे.

मोटर पंपों की खरीद के लिए शासन से 29 अगस्त 2025 को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. तकनीकी परीक्षण एवं निविदा प्रक्रिया के दौरान प्राप्त सुझावों के आधार पर कुछ तकनीकी विशिष्टताओं में आवश्यक सुधार किए गए हैं. सक्षम स्वीकृति में विलंब के कारण निविदा प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किया गया है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा.

नगर निगम का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होते ही मोटर पंपों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जाएगा, जिससे गर्मी के चरम समय में भी शहर की जल आपूर्ति सुचारू बनी रहेगी. निगम के इन प्रयासों से नागरिकों को इस वर्ष जल संकट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.