भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई- दुर्ग द्वारा 30 वर्षीय लीज पर आबंटित, व्यवस्थापित भूखण्डों के उपयोग में परिवर्तन कर लिया है. ऐसे हितग्राहियों को एक मौका भिलाई नगर निगम ने दिया है. 30 जून तक उक्त भूखंड में आवास बनाना शुरू नहीं किया तो आवंटित भूखंड को लीज शर्तों का उल्लंघन मानते हुए आवंटन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज सुनेंगे ‘मन की बात’… INC के स्थापना दिवस पर राजीव भवन में होगा ध्वजारोहण… प्रदेश में अब तक 60.88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी… पढ़ें और भी खबरें

आवासीय, आवास सह व्यवसाय एवं व्यवसायिक प्रयोजन के लिए आबंटितों को भूखण्ड, भवन आवंटन, व्यवस्थापन किया गया है. विधिवत लीजडीड का निष्पादन व पंजीयन कराया गया है. लीजडीड में पट्टादाता की लिखित पूर्व स्वीकृति प्राप्त कर लीजडीड में दर्शित प्रयोजन के अतिरिक्त अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग किया जा सकता है. निगम द्वारा ऐसी दशा में लिखित पूर्व स्वीकृति किस प्रक्रिया एवं प्रावधानों के अधीन दी जा सकेगी, यह निर्धारित नहीं किया है.

रियायती दरों पर आबंटित, व्यवस्थापित भूखण्डों को छोड़कर अन्य भूखण्डों की लीजडीड में दर्शित, निर्धारित प्रयोजन के अतिरिक्त अन्य प्रयोजन के लिए पट्टादाता, निगम की लिखित पूर्व स्वीकृति के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने या बिना लिखित पूर्व स्वीकृति के प्रयोजन परिवर्तन के प्रकरणों में कार्रवाई की जायेगी.

मामला है 1920 एकड़ भूमि का : भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई दुर्ग 1920 एकड़ भूमि अनुबंध के तहत हस्तांतरित की गई है, इसका विधिवत पंजीयन उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग से कराया गया है.

10 प्रतिशत के बराबर राशि करना होगा जमा : कलेक्टर गाइड लाईन मूल्य पर आबंटित, व्यवस्थापित अथवा खुली नीलामी के माध्यम से आवंटित गैर रियायती भूखण्डों के प्रयोजन परिवर्तन पर प्रचलित विकास योजना के प्रावधानों अनुरूप विचार किया जा सकेगा. प्रस्तावित प्रयोजन परिवर्तन, प्रचलित विकास योजना अनुरूप होने पर कलेक्टर गाइड लाईन अनुसार भूखण्ड के वतर्मान बाजार मूल्य की 10 प्रतिशत के बराबर राशि जमा कराया जाकर लिखित पूर्व स्वीकृति प्रदान की जायेगी.

कार में सिंथेटिक हेरोइन का नशा करते 6 गिरफ्तार

भिलाईनगर। पुरानी भिलाई थाना अतंर्गत पुलिस ने सिंथेटिक हेरोइन के साथ दो नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 10.7 मिली ग्राम ग्राम चिट्टा व हुण्डाई वरना कार 6 नग मोबाईल जुमला कीमती 9 लाख 87 हजार 800 रुपए बरामद किया है.

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि शुक्रवार को भिलाई 03 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा भाठा मंहदी बाड़ी के बाजू खली मैदान स्थान पर सफेद रंग की हुंडाई वरना कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिन्थेटिक हिरोइन का नशा कर रहे हैं. सूचना पर थाना पुरानी भिलाई व एसीसीयू की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई.

कार में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम रखेल सिंह उर्फ जॉनी निवासी कैलाश नगर जामुल, दिशान्त निवासी गनियारी, रोहित गुप्ता निवासी संगम चौक खुर्सीपार और ओमकार सिंह उर्फ गोली सिंह निवासी सुभाष मार्केट खुर्सीपार बताया. उनके साथ अन्य दो नाबालिग भी सवार थे. कार में धुआं भरा था. एल्युमिनियम फाईल में चिट्टा रखकर लाईटर की सहायता से ये सभी चिट्टा का सेवन करते रंगे हाथों पाए गए. आरोपियों के खिलाफ धारा 27 ( क ), 21 (क), (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की गई है.

तालपुरी बी ब्लॉक में एक और कॉलोनी का विरोध

भिलाईनगर। तालपुरी बी ब्लॉक में प्रस्तावित एक और आवासीय परिसर तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी तारतम्य में कॉलोनीवासियों ने लामबंद होकर शुक्रवार को इसके विरोध में एक ज्ञापन हाउसिंग बोर्ड के संपदा और जनसूचना अधिकारी आरके गोडबोले तथा अपर आयुक्त आरके राठौर को सौंपा. यहां के निवासियों ने पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड के इस एकतरफा फैसले के खिलाफ कलेक्टर अभिजीत सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इसके अलावा विधायक ललित चंद्राकर के सामने भी लोगों ने प्रस्तावित योजना पर अमल रोकने की गुहार की थी.

ब्रोशर का हवाला देते हुए लोगों ने संपदा अधिकारी को बताया कि यह डेढ़ एकड़ भूमि व्यावसायिक उपयोग के लिए है, जिसका टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने अनुमोदन भी किया है. लेकिन बोर्ड ने अपने विज्ञापन में भूमि को आवासीय बताते हुए प्रकोष्ठ भवनों के निर्माण का प्रस्ताव किया है. लोगों ने बताया कि यह कॉलोनी पहले ही अपर्याप्त जलापूर्ति, सीवरेज, सुरक्षा, अव्यवस्थित गार्डन एवं बिजली की समस्या से जूझ रही है. इन सबके बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा एक और आवासीय परिसर, कार्यालय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने से मौजूदा ढांचा और भी चरमरा जाएगा.

यहां कुल 156 मकान बनाए जाएंगे. वहीं 21 दुकानें और 8 हॉल बनाना भी तय किया जा चुका है. ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख, ओपी मिश्रा, टी सहदेव, गिरिराज देशमुख, काशीराम देशमुख, लोकेश कुमार और जीसी बर्मन शामिल हैं. पिछले पंद्रह दिनों के भीतर तालपुरीवासियों की यह तीसरी कोशिश है.

इग्नू जनवरी 2026 सत्र में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ

दुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) नई दिल्ली के जनवरी 2026 सत्र हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरंभ हो गया है. सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं प्रवेश शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है. महाविद्यालय के मुख्य समन्वयक डॉ. अभिनेष सुराना ने बताया कि पिछले वर्ष जोड़े गये दो पाठ्यक्रम एमए भगवतगीता एवं एमए ज्योतिष शास्त्र में बड़ी संख्या में लोग प्रवेश ले रहे हैं.

इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं डॉ. जीएस ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि इग्नू में एमए हिन्दी, अंग्रेजी, समाज शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन, एजुकेशन में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है. इसी प्रकार बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू एवं मास्टर ऑफ फूड एण्ड न्यूट्रिशन के पाठ्यक्रम भी संचालित है. तकनीकी पाठ्यक्रमों में बीसीए, एमसीए पोस्ट ग्रेजुएट सटिर्फिकेट इन जियो इन्फॉरमेटिक्स तथा एमएससी जियो इन्फॉरमेटिक्स के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है.

इनके अलावा पीजीडीजीआई, आपदा प्रबंधन में सटिर्फिकेट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल हैं. साइंस कॉलेज दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में वर्तमान में 900 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है. मुख्य समन्वयक डॉ. सुराना के अनुसार वर्तमान में टर्म एण्ड 2025 दिसंबर की परीक्षाएं जारी है.

इन परीक्षाओं में इग्नू द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. अरविन्द शुक्ला एवं डॉ. विनोद कुमार साहू लगातार परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर रहे हैं. इन परीक्षाओं में लगभग 400 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 14 जनवरी तक इग्नू अध्ययन केन्द्र प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. इस अवधि के दौरान कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकता है अथवा अपनी शंका का समाधान कर सकता है.

कथा पंडाल में घूम रहीं 9 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा

भिलाई। टाउनशिप के जयंती स्टेडियम में आयोजित पं. धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल में भिलाई नगर पुलिस ने 9 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा. महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आईं महिलाएं पाकेटमारी व चेन स्नेचिंग की फिराक में घूम रही थीं. सभी महिलाओं को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

पुलिस प्रवक्ता पद्श्री तंवर ने बताया कि हनुमंत कथा कार्यक्रम पंडाल के अंदर एवं आस-पास घुम रहे संदिग्धों की चेकिंग की गई. इस पर जिला नन्दूरबार महाराष्ट्र निवासी कमसा मारमुत्तु नायडू, काजल नायडू, पूजा रजनी नायडू, रोषनी रजनी नायडू, सुमन इकरन, जिला भरतपुर, राजस्थान निवासी अनीता जाटव, मोनी जाटव, गौरी जाटव और पलवल हरियाणा निवासी गुड्डी जाटव के खिलाफ प्रतिबंधात्कम कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया .

दो कार के बीच हुई टक्कर

दुर्ग। हुंडई कार को एक अन्य वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी. इससे कर चालक को चोटे आई वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. प्रार्थिया की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि रीना सोमन बोरसी कॉलोनी निवासी हैं. 19 दिसंबर की रात को उसकी हुंडई कार सीजी 07 बीसी 3777 को उसका बेटा निखिल डेनियल चलाते हुए मालवीय नगर चौक के पास से जा रहा था. उसका बेटा निखिल डेनियल सेंट मेरी चर्च सेक्टर 6 भिलाई में कैरल सिंगिंग कर मालवीय नगर चौक से ग्रीन सिग्नल्स होने पर जेल रोड से पद्मनाभपुर आ रहे थे.