Durg-Bhilai News Update : भिलाई। पुणे से अपनी बाइक से घर लौट रहे मां बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के सहगांव पास हुई। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। शव को पीएम के लिए मरचूरी भेजकर परिजनों को सूचना दी गई है।

Bilaspur News Update

नंदिनी पुलिस ने बताया कि बेमेतरा स्थित ग्राम जामगांव निवासी मालती साहू और बेटा राजेन्द्र साहू अपनी बाइक एमएच 50 वाय 6197 में दोनों घर लौट रहे थे। इसके अलावा मालती का पति राजू साहू अन्य बाइक में छोटा बेट बेटा जागेश्वर साहू के साथ बेमेतरा लौट रहे थे। इस बीच दुर्ग में रात का खाना खाने के बाद गृहग्राम के लिए निकले। ग्राम सहगांव नंदिनी के पास बाइक के पहुंचते ही सड़क के पास हाईवा सीजी 25 एम 7574 में राजेन्द्र की बाइक जा भिड़ी। हादसा इतना बड़ा था कि मालती व राजेन्द्र की मौके पर रही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। साहू परिवार मूलतः बेमेतरा के जामगांव का रहने वाला है। वे परिवार समेत पुणे में मजदूरी का काम करते थे। 9 जनवरी की शाम 4 बजे वे पुणे से अपने पैतृक गांव जामगांव के लिए रवाना हुए थे। पुणे से जामगांव की कुल दूरी लगभग 1,060 किलोमीटर है। परिवार के चारों सदस्य दो अलग-अलग बाइको से यात्रा कर रहे थे। करीब 973 किलोमीटर का सफर तय कर सहगांव परिवार पहुंच चुका था। तभी सड़क हादसा हुआ और जान चली गई।

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे

जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज और सर्विस रोड पर अवैध रुप से कब्जा कर वाहन रखने वालों पर सिर्फ चालानी कार्रवाई किया जा रहा है। लेकिन सड़क हादसों को रोकने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। सहगांव में हुए हादसा भी इसी का परिणाम मान सकते है। लेकिन जनवरी माह के 12 दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। बावजूद ट्रैफिक पुलिस सिर्फ दो पहिया चालको का चालानी कार्रवाई में मस्त जुटी है।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 11.15 लाख की ठगी

भिलाईनगर। शेयर ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। रेंज साइबर थाना दुर्ग में पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

रेंज साइबर थाना दुर्ग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि 10 जनवरी को शुभम जायसवाल पिता हनुमान प्रसाद जायसवाल (29 वर्ष) निवासी एलआईजी हाउसिंग बोर्ड, इंडस्ट्रीयल स्टेट, क्रिकेट ग्राउंड के पास कोहका द्वारा लिखित आवेदन के अवलोकन पर साइबर धोखाधड़ी का अपराध पाए जाने पर धारा 318 (2), 318(4) एवं 336 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी ने बताया कि 20 दिसंबर 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को ब्रड सिक्योरिटी नामक कंपनी का प्रतिनिधि बताया और इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने पर क्यूआर कोड प्राप्त हुआ। आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थी ने अलग-अलग तिथियों में विभिन्न बैंक खातों व क्यूआर कोड के माध्यम से कुल 11 लाख 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
प्रार्थी को शुरुआत में मुनाफा दिखाकर कुछ राशि विड्रॉल भी कराई गई, जिससे उसका विश्वास और बढ़ गया। बाद में लिंक आईडी पर लगभग 16 लाख रुपये दिखाए जाने लगे। जब प्रार्थी ने 5 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया तो उससे 18 प्रतिशत जीएसटी के नाम पर और राशि की मांग की गई। इसी दौरान आरोपियों द्वारा एफआईआर की धमकी दी जाने पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

म्युल अकाउन्ट गैंग का फरार आरोपी पकड़ाया

भिलाईनगर। सायबर फ्राड, म्युल अकाउन्ट होल्डर्स और सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 30 दिसंबर को थाना पद्मनाभपुर में प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके मोबाइल दुकान में अमित मिश्रा निवासी हास्पिटल सेक्टर भिलाई का मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था, जिससे बोरसी दुर्ग का लोकेश जाधव उर्फ लक्की मिलने आया-जाया करता था। अमित मिश्रा ने लोकेश जाधव का मुझसे परिचय कराया था। कुछ महीने पहले लोकेश प्रार्थी की दुकान आया और कहा कि मेरा भाई टवन का बाहर से पैसा आने वाला है, मेरे पास अभी कोई बैंक एकाउंट नहीं है अगर आप अपना बैंक अकाउन्ट के बदले में 20000 रूपये का प्रलोभन दिया। प्रलोभन में आकर प्रार्थी ने एक्सीस बैंक महाराजा चौक ब्रांच का खाता एवं आईडीबीआई बैंक कुम्हारी ब्रांच का खाता आरोपी लोकेश जाधव को दिया था। कुछ दिनों बाद प्रार्थी का आईडीबीआई बैंक कुम्हारी ब्रांच का खाता जब फ्रिज हो गया है तब प्रार्थी को शक हुआ और लिखित आवेदन दिया।

पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी लोकेश जाधव की तलाश की जा रही थी। एफआईआर की सूचना मिलने पर लोकेश बस से कल्याण महाराष्ट्र भागने की फिराक में था जिसे दुर्ग बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अन्य व्यक्तियो के 33 एटीएम व केडिट कार्ड, 15 चेक बुक, 9 पासबुक व 12 सीम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि म्युल अकाउन्ट सप्लाई का काम अपने बड़े भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर करता है। आरोपी की निशानेदही पर टवन जाधव के घर प्रगति मैदान बोरसी में दबिश दी गई। घर की तलाशी लेने पर अन्य व्यक्तियों के 28 एटीएम व केडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक और 4 सीम कार्ड बरामद हुए। वहीं टवन जाधव ने बैंक अकाउन्ट का सप्लाई कुछ अन्य व्यक्तियों से मिलकर करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीन अन्य आरोपी विनय सिंग सेगर, राजू गायकवाड और अमित मिश्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विशाल मसीह को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

10 साल से टैक्स नहीं पटाने वाले वकील के घर का कट नल कनेक्शन

दुर्ग। बकाया टैक्स वसूली को लेकर दुर्ग निगम ने शहर की प्रतिष्ठित वकील सौरभ चौबे के घर का दो नल कनेक्शन काट दिया गया है। निगम के मुताबिक वार्ड-9 निवासी सौरभ चौबे, एसपी चौबे के मकान पर 59,013 रुपए का टैक्स बकाया है। यह टैक्स करीब 10 साल का है। लगातार नोटिस रिमाइंडर के बाद भी वकील ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इसे देखते हुए सौरभ चौबे के घर का नल कनेक्शन काटा गया है। इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता सौरभ चौबे ने भी मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने निगम की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण और गलत बताते हुए मामले को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। साथ ही निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल को नोटिस भी भेजा है। सौरभ चौबे ने कहा कि नियमतः तीन साल से ज्यादा का बकाया टैक्स इस तरह से निगम नहीं वसूल सकता। निगम 15-15 साल का नोटिस भेजकर कार्रवाई कर रहा है। उनके घर नल कनेक्शन नहीं है, वे कुएं का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट गए हैं। कोर्ट को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। निगम ने लाल चंद्रा जौहरे के मकान पर 66,626 रुपये बकाया टैक्स होने के कारण नल कनेक्शन विच्छेदन किया। कार्रवाई के दौरान नल कनेक्शन कटने के दबाव में कई लोगों ने मौके पर ही बकाया टैक्स जमा किया। वार्ड 9 के व्यास नारायण श्रीवास्तव ने 20,215 रुपये, जबकि राधा मंगला चतुर्वेदी ने 15,920 रुपये टैक्स जमा कराया। यह पूरी कार्रवाई सहायक राजस्व अधिकारी थानसिंग यादव, उपराजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा, उप निरीक्षक निशांत यादव, राजस्व उप निरीक्षक राम खिलावन शर्मा के नेतृत्व में की गई। नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में बकाया कर वसूली अभियान लगातार जारी है, ताकि नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके।

सांझा चूल्हा से वसूला गया 1.75 लाख का संपत्ति कर

आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को जीई रोड स्थित चार्ज के सामने संचालित सांझा चूल्हा फैमिली ढाबा के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की तैयारी की गई। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार होटल संचालक पर 1 लाख 75 हजार 458 रुपये का संपत्ति कर लंबे समय से बकाया था। निगम द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन संचालक द्वारा कर की राशि जमा नहीं की गई। अंतिम नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं होने पर नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व विभाग का अमला होटल को सील करने पहुँचा। सीलिंग की कार्रवाई के भय से होटल संचालक ने मौके पर ही पूरी बकाया राशि नगद जमा कर दी, जिसके बाद कार्रवाई स्थगित की गई। आयुक्त ने कहा कि बकाया संपत्ति कर जमा नहीं करने वाले अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सील बंद की सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम की इस सख्ती के बाद कर वसूली में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

जंबूरी में काम देने के नाम पर घोटाला, युकां ने की जांच की मांग

दुर्ग। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर जंबूरी में हो रहे घोटाले को लेकर विरोध दर्ज करया। इंदिरा प्रतिमा इंदिरा मार्केट से लेकर रैली निकालकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई। रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि बिना टेंडर के निजी कंपनी को काम दिया गया है, जिससे 10 करोड़ के बजट में नियमों की अनदेखी कर राशि का हस्तातरण किया गया है।

केंद्रीय स्तर पर तय नवा रायपुर से आयोजन स्थल बदलकर चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। सिर्फ वीआई सुविधाओं के लिए 5 करोड़ खर्च करना नियमों का उल्लंघन है और सरकारी धन का दुरुपयोग है। इस अवसर पर मोहित वालदे, राजकुमार पाली, आनंद कपूर ताम्रकार, सुमित घोष, एनी पीटर, आदित्य नारंग, अभिषेक जांगड़े, अली असगर, केडी देवांगन, तुषार कुमार, रोहन ताम्रकार, अमन सिंह, राहुल यादव, वेदांत शर्मा, ओम लोहरी, यश ठाकुर, जय राणा, ऋषभशुक्ला, कान्हा सोनी मौजूद थे।

दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से निगम कर्मी परेशान

दुर्ग। भिलाई नगर निगम में 12 तारीख होने के बाद भी दिसंबर माह का वेतन अधिकारी कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला है। कर्मचारियों को वेतन का इंतजार है। वेतन मिले तो सबका लेन-देन पूरा करें। पूर्व में माह के 1 से 7 तारीख के बीच हर हाल में वेतन का भुगतान कर्मचारियों को हो रहा था, परंतु 12 तारीख होने के बाद भी वेतन का कोई अता पता नहीं है। इसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी दिखाई दे रही है।

इधर अधिकारियों की माने तो कर्मचारियों को वेतन देने निगम कोष में राशि नहीं है। संपत्ति कर वसूली भी बहुत ढीली हो गई है। महीने में मात्र 20 से 25 लाख रुपए ही वसूली हो रही है। वहीं अन्य राशि नहीं आने के चलते निगम के अधिकारी कर्मचारियों के वेतन देने में कठिनाई हो रही है।