भिलाईनगर। अब एम टेक प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर तथा एम प्लान प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के छात्र – छात्राएं 12 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे. इसके लिए सीएसवीटीयू ने डिजिवर्सिटी पोर्टल ओपन कर दिया है.

यह भी पढ़ें : KBC 17 : बीजापुर में तैनात CRPF निरीक्षक बिप्लव ने जीते एक करोड़, चंद सेकंड में सवाल का दिया जवाब, अमिताभ बच्चन और दर्शक रह गए हैरान

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि संशोधित किया है. पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 12 जनवरी तक चलेगी. विश्वविद्यालय ने छात्रों को समय पर फॉर्म भरने की सलाह दी है ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके.

परीक्षा फॉर्म 1 से 4 जनवरी तक भरने पर 30 रुपये प्रतिदिन, 5 से 8 जनवरी तक 120 रुपये प्रतिदिन और 9 से 12 जनवरी तक 200 रुपये प्रतिदिन लेट फीस निर्धारित की गई है. परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पोर्टल पर भरे जाएंगे. संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने पोर्टल पर छात्रों के नामों की जांच कर लें. यदि किसी अपात्र छात्र का नाम सूची में दिखाई देता है तो उसे तुरंत टिकट जनरेट कर विश्वविद्यालय को सूचित किया जाए, ताकि छात्रों को अनावश्यक जुर्माना न देना पड़े.

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य है. जिन छात्रों की आईडी नहीं बनी होगी, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. परीक्षा फॉर्म की अंतिम स्वीकृति तिथि 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है, जिसे संस्थान प्रमुखों को समय रहते अनुमोदित करना होगा.

प्रकरण वापस लेने महिला से गाली-गलौज

दुर्ग। जमानत आवेदन लगाने जिला न्यायालय आई प्रार्थिया के साथ आरोपियों ने केस वापस लेने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया रत्ना जौजे देना बैंक के पीछे चंद्रशेखर आजाद नगर नंदनी रोड भिलाई निवासी है. नगर निगम में वह सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. 29 दिसंबर को वह अपने दामाद नाती के लिए जमानत आवेदन लगाने जिला न्यायालय गई हुई थी. उस दौरान आरोपी बाल राजू, महेशु, सागर एवं नंदू सभी निवासी सुंदर नगर कैंप एक छावनी आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए.

चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद

भिलाईनगर। दुर्ग पुलिस ने आम नागरिक के सहभागिता के साथ उनको सशक्त ऐप डाउनलोड करने ओर जागरूक करने की दिशा में रेलवे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में बुधवार को सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न थानों में पंजीबद्ध मामलों से संबंधित दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. इसमें एक वाहन थाना दुर्ग से तथा दूसरी जिला मुंगेली से चोरी होना पाया गया, उसे बरामद किया गया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में उपस्थित पार्किंग संचालकों एवं ऑटो रिक्शा चालकों को सशक्त एप्लिकेशन के उपयोग की जानकारी दी गई तथा चोरी के वाहनों की पहचान, सूचना देने एवं पुलिस से त्वरित समन्वय की प्रक्रिया समझाइश दी गई. बता दें कि दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने 30 दिसंबर को सशक्त ऐप का पब्लिक मॉड्यूल को आम नागरिकों के लॉच किया गया था.

पहली बार मनाई जाएगी राजिम जयंती

सेलूद। राजिम भक्तिन माता की जयंती महोत्सव समारोह की तैयारियों परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा कर रहा है. 8 जनवरी को ग्राम देमार में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए परिक्षेत्रीय अध्यक्ष किशन हिरवानी के निर्देश पर परिक्षेत्र अंतर्गत सभी इकाइयों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं. अब तक 17 इकाइयों में बैठक हो गई है. गौरतलब है कि राजिम जयंती का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है. जयंती के दिन ग्राम देमार में कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके पश्चात पूजा-अर्चना, राजिम जयंती महोत्सव, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

नशे की दवाई बेचते तीन गिरफ्तार

भिलाईनगर। नशे की दवाइयों को बेचने के लिए ग्राहक तलाशते तीन युवकों को कुम्हारी पुलिस ने पकड़ा है. उनके कब्जे से 50 नग अल्प्राजोलम टेबलेट एवं 240 नग कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में धारा 20 (बी), 8 (सी), 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.

सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में बताया कि 31 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर चोरहा पानी टकी के पास अहिवारा रोड में 3 अज्ञात आरोपी अवैध प्रतिबंधात्मक दवाइयों को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना पर कुम्हारी पुलिस संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद इकबाल (40 वर्ष) निवासी डीएमसी तालाब कुम्हारी, ब्रिजेश कुमार पासवान (27 वर्ष) निवासी रावतपुरा कॉलोनी भाठागांव एवं मोहम्मद नजरे आलम (38 वर्ष) रायपुर बताया. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 नग अल्प्राजोलम टेबलेट एवं 240 नग कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास जब्त किया है.

प्राण घातक हमला करने वाले को मिली सजा

दुर्ग। चाकू मार कर युवक को घायल करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सजा दी है. पंचम सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार कोशले की कोर्ट ने आरोपी सुनील चौधरी को धारा 324 के तहत 2 माह 9 दिवस के सश्रम कारावास एवं 1000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक नंदनी चंद्रवंशी ने पैरवी की थी. लक्ष्मी मार्केट सुपेला भिलाई में जितेंद्र गिरी चाय ठेला लगाता है. आरोपी सुनील चौधरी उसी के मोहल्ले में निवासरत है. 19 जून 2024 को जितेंद्र गिरी अपनी दुकान में बैठा हुआ था. उसी समय आरोपी सुनील आया और अपने छोटे भाई संतोष चौधरी के साथ हुए पूर्व में विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा.

मैत्रीबाग में आज से नई फूड कोर्ट सुविधाएं

भिलाईनगर। बीएसपी प्रबंधन द्वारा मैत्रीबाग को और अधिक आकर्षक तथा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 1 जनवरी से प्रगति मीनार के सामने नई फूड कोर्ट सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा. आगंतुकों को विविधता और सुविधा दोनों प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित इस फूड कोर्ट में चाउमीन, पनीर चिली, पास्ता, सैंडविच सहित कई लोकप्रिय व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे. भीड़ प्रबंधन को सुचारु रखने तथा त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के लिए यहां कुल छह अलग-अलग फूड काउंटर स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, मैत्री बाग के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप तथा जू प्रवेश के सामने भी नए फूड एवं सर्विस काउंटर लगाए गए हैं.

देवगहन में मंड़ई मेला 2 को

अंडा। ग्राम देवगहन में ग्राम वासियों के तत्वावधान में 2 जनवरी को मंड़ई का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ लोक कला नाच पार्टी ग्राम घिना का कार्यक्रम रखा गया है. इसकी जानकारी ग्रामपंचायत के सरपंच तुमेश्वर प्रसाद ठाकुर ने दी.

जामगांव आर में 3 व 4 को मड़ई मेला

जामगांव आर। नगर के साप्ताहिक बाजार में आयोजित होने वाला वार्षिक मड़ई मेला 3 एवं 4 जनवरी को होने जा रहा है. उपसरपंच मुकेश साहू ने बताया कि मेले के प्रथम दिवस 3 जनवरी की रात्रि ग्रामीणों के स्वस्थ मनोरंजन एवं सांस्कृतिक संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक दल ‘जंवारा’ द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी.

बेल्हारी में मड़ई मेला 8 को

जामगांव आर। ग्राम बेल्हारी के साप्ताहिक बाजार में आयोजित वार्षिक मड़ई मेला का आयोजन 8 जनवरी को पारंपरिक उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा. ग्राम पंचायत सचिव कामता पटेल ने बताया कि मड़ई दिवस की रात्रि में ग्रामीणों के स्वस्थ मनोरंजन एवं लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक नाचा दल ‘गोपाल-बलराम’ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी.