दुर्ग। राज्य के 16,000 से अधिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला हैं. गंभीर सामाजिक- आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 कार्यक्रम में होंगे शामिल… भाजपाइयों ने काले धन को जमीनों में लगाकर वैल्यू बढ़ाने गाइड लाइन की दर बढ़ाई : कांग्रेस… नितिन नबीन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर… दो जिलों में प्लेसमेंट कैंप… पढ़ें और भी खबरें

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी एवं प्रदेश महासचिव कौशलेश तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त किया गया था. इस दौरान बर्खास्त कर्मचारियों की निःशर्त बहाली का स्पष्ट एवं सार्वजनिक आश्वासन दिया गया था. यह विषय कैबिनेट बैठक में पूरा करने की बात पर सहमति बनी थी, किंतु-दो माह से अधिक समय बीत चुका है. इस दौरान तीन कैबिनेट बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं, इसके बावजूद आज तक बहाली आदेश जारी नहीं किए गए.

ज्ञापन में कहा गया है कि यह स्थिति प्रभावित कर्मचारियों सहित पूरे एनएचएम कार्मिकों में गहरी निराशा और आक्रोश की भावना को जन्म दे रही है. आंदोलन सरकार से सकारात्मक चर्चा एवं विश्वास और सद्भावना के साथ समाप्त किया गया था, किंतु आश्वासन पूरा न होना अत्यंत खेदजनक एवं कर्मचारियों के हितों के विपरीत है.

शाम को पीक अवर्स में प्रतिबंधित रहेगा शहर में राइस मिलों के भारी वाहनों का प्रवेश

भिलाईनगर। गुरुवार को ट्रैफिक मुख्यालय नेहरू नगर दुर्ग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा तथा यातायात निरीक्षक पीडी. चंद्रा के नेतृत्व में जिला विपणन अधिकारी दुर्ग एवं राइस मिल एसोसिएशन दुर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में धान परिवहन सीजन के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए.

इस बैठक में यह निर्देशित किया गया कि शाम के पीक ऑवर्स, अर्थात शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दुर्ग शहर के अंदर प्रमुख मार्गों पर अनावश्यक दबाव कम रखने के लिए धान परिवहन से संबंधित भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए. इस अवधि में गंजपारा से एफसीआई दुर्ग तक राइस मिलों से जुड़े भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इससे भीड़भाड़ एवं जाम की स्थिति को रोका जा सके.

इसी प्रकार पुलगांव चौक से अंडा तक एवं एफसीआई दुर्ग से धमधा रोड तक स्थित राइस मिलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया की वे अपने-अपने मिल परिसर के बाहर सड़क पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन खड़े न होने दें. मिल परिसर के बाहर वाहन खड़े होने से यातायात व्यवस्था बाधित होती है, अतः सभी राइस मिल संचालकों को सुनिश्चित करना होगा कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.

महिला को बातों में उलझाकर बदला एटीएम, निकाले 60 हजार रुपए

भिलाईनगर . जिले में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. एक महिला का एटीएम बदलकर दो बदमाशों ने चार बार में 60 हजार रुपए निकाल लिए. महिला की रिपोर्ट पर वैशाली नगर पुलिस धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया रहें है. वहीं पुलिस ने ठगों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है.

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया सुधा देवी (48 वर्ष) निवासी गुरूनानक नगर सड़क 4 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 नवंबर को एटीएम कार्ड को लेकर शाम 5.20 बजे एटीएम पैसे निकालने गई थी. जब एटीएम अंदर पैसे निकाल रहीी थी. उसी समय दो लड़के एटीएम के अंदर आए और प्रार्थिया को कहा कि आपने कुछ गलत बटन दबा दिया है. दोबारा प्रार्थियों को एटीएम कार्ड मशीन में डालकर पारवर्ड डालने बोले और प्रार्थिया के एटीएम कार्ड को एक लड़का निकाला.

प्रार्थिया के एटीएम कार्ड को चोरी कर दूसरा एटीएम कार्ड प्रार्थिया के हाथ में दे दिया, प्रार्थिया वह एटीएम कार्ड लेकर चली गई. थोड़ी देर बाद प्रार्थिया को फोन पर ट्रांसजेक्शन का मैसेज आया तब प्रार्थिया ने एटीएम कार्ड को चेक किया तो दूसरा एसबीआई एटीएम कार्ड था . प्रार्थिया को पता चला कि 13 नवंबर को चार बार ट्राजेक्शन में कुल 60 हजार रुपए निकाला गया है. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.

बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने निकाली मशाल यात्रा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल की बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. शनिचरी बाजार दुर्ग से रैली पांच कंडील, मोती कॉम्पलेक्स, इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड होते हुए पटेल चौक तक पहुंची.

रैली में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, प्रवक्ता नासिर खोखर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रदेश सचिव अनुप वर्मा, छाया महापौर प्रेमलता साहू, निकिता मिलिंद, हेमा साहू, प्रभारी गौरव उमरे, प्रदेश समन्वयक चिराग शर्मा, छोटा आयुष शर्मा, जिला प्रभारी एकलाख खान, दीपक साहू, विजेंद्र भारद्वाज, प्रकाश जोशी, शंकर ठाकुर, काशीराम रात्रि, सनी साहू, एनी पीटर, माहेश्वरी ठाकुर, सुमित घोष, निकिता सिंह, एजाज खान, शिशिरकांत कसार, आनंद कपूर ताम्रकार, महासचिव गुलजेब अहमद, संदीप वोरा, मोहित वाल्दे, पृथ्वी चंद्राकर, राहुल गोस्वामी, विजय साहू, हर्ष मेश्राम व अन्य उपस्थित थे.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया ने कहा बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि बिजली में सरप्लस रहने वाला राज्य छत्तीसगढ़, सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य छत्तीसगढ़, कम लागत में बिजली बनाने वाला राज्य छत्तीसगढ़, सबसे ज्यादा कोयला खदान वाला राज्य छत्तीसगढ़ उसके बाद यहां की जनता को दो से तीन गुनी बिजली महंगी देकर राज्य की भाजपा सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.

सेवानिवृत्त कर्मियों ने की रिटेंशन आवासों का किराया कम करने की मांग

भिलाईनगर . सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संघ ने बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम ज्ञापन सौंपकर रिटेंशन आवासों का रेंट कम करने, लाइसेंस स्कीम जारी रखने व हाउस लीज स्कीम का छठवां चरण लागू करने की मांग की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि सभी सेवानिवृत कार्मिकों का बीएसपी में 3 लाख से 9 लाख रुपये प्रतिभूति (अमानत ) राशि के रूप में जमा है जिसका कोई लाभ या ब्याज उन्हें नहीं मिल रहा है. सभी लोग निर्धारित किराया एवं बिजली बिल नियमित रुप से जमा कर रहे हैं. बीएसपी ने एक सर्कुलर के माध्यम से किराये की राशि में अत्यधिक वृद्धि कर है. अभी तक हम सभी कर्मचारी पेनल रेंट का 32 गुना तक किराया एवं बिजली बिल नियमित रूप से जमा कर रहे थे, किन्तु इस वृद्धि के बाद 24 रु. प्रति वर्गफीट के हिसाब से हर कर्मचारी को वर्तमान किराये से और 5 गुना अधिक राशि जमा करनी होगी इस अत्यधिक वृद्धि को पटाने में सेवानिवृत्त कमर्चारी सक्षम नहीं हैं. कब्जाधारी किसी प्रकार का किराया बिजली बिल आदि नहीं पटा रहे हैं.

ज्ञापन में कहा गया है कि बिना पूर्व सूचना के हाउसलीज स्कीम को अचानक बंद कर दिया गया था. इस योजना का लाभ उठाने से कई कर्मी वंचित रह गये जबकि सेल की अन्य इकाइयों में हाउस लीज के अगले चरण लागू किये गये. यह मांग भी की गई कि लाइसेंस स्कीम को पुनः शुरु किया जाए.