Durg-Bhilai News Update. दुर्ग. दुर्ग शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब इंदौर सिटी की तर्ज पर सड़क किनारे से सारे होर्डिंग्स हटाए जाएंगे. इन होर्डिंग्स की पूर्व में जारी टेंडर निरस्त किए जाएंगे. शहर में अब सिर्फ यूनिकपोल पर ही होर्डिंग्स लगेगी. यह निर्णय महापौर अलका बाघमार की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिया गया. शहर क्षेत्र अंतर्गत जितने भी होर्डिंग्स लगी हुई है, सभी का टेंडर निरस्त करके नगर निगम इंदौर एवं गुरुग्राम हरियाणा के तर्ज पर सुंदर शहर बनाने का निर्णय लिया गया.
महापौर अलका बाघमार की अध्यक्षता में आयुक्त सुमित अग्रवाल व एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में मेयर इन काउंसिल की बैठक डाटा सेंटर के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों, नियुक्तियों, निर्माण प्रस्तावों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों में विद्युत पोल, सीसी रोड, नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दी गई. बैठक में एमआईसी सदस्य व निगम के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे.


मृतक सोमनाथ को न्याय दिलाने कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
दुर्ग. व्यवहार न्यायालय के कमरे में न्यायालय में प्रस्तुत कार के रूप में पदस्थ सोमनाथ ठाकुर द्वारा फांसी लगा लिए जाने वाले मामले में बुधवार को न्यायिक कर्मचारियों द्वारा मृतक को न्याय दिलाने के लिए उग्र कदम उठाया गया.
छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ दुर्ग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में न्यायिक महिला एवं पुरुष कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश लेकर सुबह 10.30 बजे दुर्ग न्यायालय की नई बिल्डिंग के सामने एकत्र हुए. इसके बाद कोतवाली थाना में पहुंचकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस के अधिकारियों की समझाइश एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद कर्मी शांत हुए.
बीएसपी के इन्फोर्समेंट विभाग के पूर्व प्रमुख का सामान निकाल फेंका
भिलाईनगर. बीएसपी के इन्फोर्समेंट विभाग के प्रमुख रहे लक्ष्मण बावने के आवास क्रमांक 04 सड़क 16 सेक्टर 9 को बुधवार को कब्जा मुक्त कराते हुए उनका सामान निकाल बाहर किया गया. नगर सेवाएं विभाग के अनुसार वे रिटेंशन अवधि समाप्त होने बावजूद विगत तीन वर्षों से काबिज थे.
संपदा न्यायालय ने बेदखली का डिक्री पारित किया था. कब्जेधारी के पालतू कुत्ते ने विभाग के गार्ड को काट दिया जिसे जिला अस्पताल भेजना पड़ा. बेदखली कार्रवाई के दौरान आवास में मौजूद सामानों को सूचीबद्ध किया गया. सामानों को पुलिस तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी की उपस्थिति में निकालकर रिक्त आवास को सील किया गया. पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई.
ईडब्ल्यूएस की जमीन पर निगम ने खुलवाया रास्ता
भिलाईनगर. स्वप्निल बिल्डर ने ईडब्ल्यूएस निर्माण के लिए जमीन आवंटन कर दिया, लेकिन स्वप्निल बिल्डर ने आने जाने के रास्ते पर दीवाल की बाउंड्री वॉल बनाकर आवागमन को प्रभावित कर दिया था. इसकी शिकायत पर बुधवार को निगम भिलाई ने बाउंड्री वॉल तोड़कर आने-जाने के लिए रास्ता खोल दिया है.
ईडब्ल्यूएस में निवासरत सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने निगम मुख्यालय पहुंचकर भिलाई नगर निगम के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार तिग्गा को अपनी समस्या बतायी. महिलाओं ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के लोगों को गोकुलधाम घूम कर आना जाना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य अधिकारी राजस्व अधिकारी भवन अनुज्ञा विभाग की टीम को गठित कर बुधवार को रास्ते पर लगाई गई दीवाल को तोड़ने की कारवाई की गई है.
सीएसवीटीयू के पीजी तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
भिलाईनगर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने सत्र 2025- 26 के पीजी तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह राउंड उन सीटों को भरने के लिए है जो प्रथम चरण में शेष रह गई थीं. इस तरह से प्रथम फेज में चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा सीटें स्वीकारे जाने या छोड़े जाने के बाद खाली रहने वाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.
इच्छुक छात्र-छात्राएं सीएसवीटीयू के ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म लिंक पर क्लिक कर 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गौरतलब है कि तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा इसके प्रारंभिक चयन सूची 14 जुलाई को प्रकाशित की गई थी.
जेल में निरुद्ध प्रार्थी के भाई को जान से मारने की धमकी देकर अवैध उगाही, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
भिलाईनगर. जेल में निरुद्ध प्रार्थी के भाई को जान खत्म करने की धमकी देकर अवैध उगाही करने वाले मुख्य आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण के अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा.
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी ने जेल में निरुद्ध उसके भाई को विचाराधीन बन्दी रवि विठ्ठल एवं सहयोगी विशाल सोनी उर्फ उड़िया, परबदीप सिंह उर्फ मन्नू, गुरमीत कौर ने जान से मारने की धमकी देकर अवैधानिक तरीके से रकम देने के लिए विवश करने के संबंध में थाना सुपेला में शिकायत पर सुपेला पुलिस ने मामले में धारा 384, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.