भिलाईनगर। सरकारी अस्पतालों में तैयार होने वाली पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट दुर्ग जिले के 24 थानों में ऑनलाइन शुरु हो गई है. मेडलेपार पोर्टल लागू करने में दुर्ग जिला प्रदेश में अव्वल नंबर पर है. रिपोर्ट में मनमाने तरीके से फेरबदल व कांट-छांट पर लानाम भी लगेगी वहाँ डिजिटल रिकार्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा व तुरंत उपलब्ध कराया जा सकेगा.
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मेडलेपार पोर्टल एक सुरक्षित ऑनलाइन प्रणाली है जो पुलिस और शासकीय अस्पतालों के बीच समन्वय स्थापित करती है. जो मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएमआर) ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान करती है, यह क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के साथ एकीकृत है. इसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सालयों और थाना के जांच अधिकारियों के बीच सहयोग को बढ़ाना और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाना है.

थानों में सीसीटीएनएस सीएएस ऑनलाइन के माध्यम से एमएलआर (मेडिको लीगल रिपोर्ट) और पीएमआर ( पोस्ट मार्टम रिपोर्ट) को संबंधित शासकीय अस्पतालों में मेडलेपार पोर्टल पर भेजा जाता है, शासकीय अस्पतालो द्वारा मेडलेपार पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट तैयार कर ऑनलाइन संबंधित थाना के सीसीटीएनएस पर रिपोर्ट भेज दिया जाता है. इससे समय की बचत होती है और प्रक्रिया में देरी कम होती है. श्री अग्रवाल ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर मेडिकल रिपोर्टिंग में सटीकता सुनिश्चित करता है, क्योंकि इसमें मैन्युअल त्रुटि की संभावना नहीं होती है.
अब यह होंगे फायदे : पोस्टमार्टम और एमएलसी की ऑनलाइन रिपोर्ट पोर्टल पर मिलने से आमजन को कई फायदे होंगे. इससे कानूनी मामले में कार्रवाई सुरक्षित होगी. लीगल मामलों की रिपोर्ट ऑनलाइन होने से दस्तावेज या सबूतों में छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी. संबंधित चिकित्सक की जवाबदेही तय होगी. पुलिस को तत्काल सटीक कार्रवाई करनी पड़ेगी. रिपोर्ट लेने के लिए लिए दूर दराज से संबंधित अस्पताल तक नहीं चक्कर काटने पड़ेंगे.
ऑफलाइन रिपोर्ट में थी परेशानी : गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में पहले एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ से लिखी जाती थीं. इनमें अक्सर अक्षर अस्पष्ट या अपूर्ण होने से पुलिस जांच और कोर्ट की प्रक्रिया में देरी होती थी. कई मामलों में रिपोर्ट देर से मिलने पर परिजनों को कई दिन तक अस्पतालों और थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे. रिपोर्ट देर से मिलने के कारण मृत्यु के कारणों की पुष्टि में देरी होती थी.
बानबरद में शराब दुकान का विरोध
दुर्ग। बानबरद मुख्य मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है. उन्होंने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने मांग की है.
अहिवारा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले ग्राम बानबरद के स्थानीय पार्षद मुकुंद पटेल, मीना जोशी व क्षेत्र रहवासियों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि उक्त शराब दुकान के निकट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय महाविद्यालय है जहां अध्ययनरत बच्चों एवं युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उक्त रास्ते से गुजरने में महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी होती है. साथ ही दुर्घटनाएं भी होती रहती है इस अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित की जाए.
ग्राम निकुम निवासी ने आवासीय आबादी भूमि के नवनीकरण पट्टा जारी करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1968-69 में प्रदत्त पट्टे का रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है, पर वर्ष 2024-25 के पुनः सर्वे के बाद नया पट्टा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया. पटवारी द्वारा उच्च स्तर से आदेश लंबित बताए जाने पर वारिसों ने शीघ्र आदेश जारी कर नया आवासीय भूमि पट्टा सौंपने के लिए आवेदन दिया. कार्यवाही करने को कहा.
वार्ड 42 सुभाष नगर निवासी ने अपने गुमशुदा पति द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और निजी वित्तीय कंपनियों के दबाव को लेकर शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनके पति अगस्त से लापता हैं. पति द्वारा कई निजी फाइनेंस कंपनियों बजाज फाइनेंस, बंधन बैंक व अन्य से उनके नाम पर कर्ज लिया गया है. कर्ज का दबाव अब उन पर बनाया जा रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने और दो बच्चों की जिम्मेदारी होने के कारण उन्होंने वित्तीय कंपनियों को उधारी वसूली के नाम पर परेशान न करने के लिए आवेदन दिया. इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.
प्रधानमंत्री आवास की लाटरी 1 दिसम्बर को
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान मोर आस एवं मोर मकान – मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित, निर्माणाधीन आवासों का आबंटन मुख्य कार्यालय सभागार कक्ष में 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे खुली लाटरी आयोजित किया गया है. हितग्राहियो द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान राशि 75000 निगम कोष में जमा कराया गया है. नियमानुसार लाटरी पद्धति में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर भूतल के आवास तथा अन्य वर्ग के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल के आवास को सम्मिलित किया गया है.
प्राचार्य पदस्थापना काउंसिलिंग भरे गए दुर्ग के सभी पद
भिलाईनगर। काउंसिलिंग के जरिए प्राचार्य पदस्थापना प्रकिया सोमवार को पूरी कर ली गई. अब पदोन्नत प्राचार्यों को पदस्थापना आदेश का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को पदस्थापना आदेश जारी हो जाएगा. प्राचार्य पदस्थापना काउंसिलिंग से दुर्ग के सभी स्कूलों के पद भरने की संभावना है.
काउंसिलिंग के दौरान पदोन्नत हुए प्राचार्यों ने दुर्ग जिले के स्कूलों में रिक्त पदों को विशेष तौर पर प्राथमिकता देते हुए स्थल का चयन किया है. रिक्त पदों को लेकर भी बड़ा खेल हुआ था. कई स्कूलों के रिक्त पद ओपन नहीं किए जा रहे थे. इसे संज्ञान में लेते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने विशेष पहल की. तब जाकर कई स्कूलों के रिक्त पद ऑनलाइन दिखना शुरू हुआ. इससे पदोन्नत प्राचार्यों ने मंत्री गजेंद्र यादव की इस पहल की विशेष रुप से सराहना की है.
लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसिलिंग के जरिए पूरी हो गई. काउंसिलिंग प्रकिया को लेकर भी तरह तरह के सवाल उठने लगे थे. इसके लिए बने नियमों को लेकर कई तरह के प्रश्न उठे . स्थिति यहां तक पहुंच गई कि 17 नवंबर से शुरू होने वाली काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई. फिर नए सिरे से रिक्त पदों की जानकारी सभी जिले से मंगाई गई और उसे अपलोड किया गया. इससे एक नई तस्वीर उभरी. इस बीच पदोन्नत प्राचार्यों से दावा आपत्ति भी मंगाई गई.
इसका निराकरण करने के बाद काउंसिलिंग की नई तिथि घोषित की गई. 21 से 24 नवंबर तक काउंसिलिंग शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में हुई. लंबे इंतजार के बाद हुई पदस्थापना काउंसिलिंग में भले ही शहर या जिले से दूरदराज के स्कूलों में जगह मिली, इन जगहों के चयन में अभ्यर्थयों ने कोई हिचक नहीं दिखाई.
तांत्रिक के पुलिस कस्टडी से भागने पर प्रधान आरक्षक व दो आरक्षक लाइन अटैच
भिलाईनगर। युवती के अपहरण मामले में आरोपी कथित तांत्रिक पुलिस कस्टडी से 21 नवंबर को फरार हो गया. दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. तीनों ही पुलिस कर्मी जामुल थाना में पदस्थ हैं.
आरोपी हेमंत अग्रवाल पर भिलाई कुरुद की एक युवती का अपहरण, मारपीट और दुष्कर्म का आरोप है. 19 नवंबर की सुबह वह कुरुद इलाके से युवती को जबरन साथ ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद कथित तांत्रिक हेमंत अग्रवाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो दिनों तक बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और रायपुर तक पीछाकर करने के बाद शुक्रवार को आरोपी को पकड़ा.
बताया जा रहा है कि आरोपी हेमंत अग्रवाल को जामुल पुलिस ने भिलाई 3 थाने लाकर रखा था, लेकिन न तो यहां के स्टाफ को इसकी विधिवत जानकारी दी गई और न ही रोजनामचा में कोई प्रविष्टि दर्ज की गई. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे थाने के बाहर बैठा दिया था. इसी दौरान हेमंत मौका पाकर वहां से फरार हो गया. किसी भी तरह की लिखा-पढ़ी भी नहीं की गई थी. प्राथमिक जांच में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक रत्नेश कुमार शुक्ला और आरक्षक चेतराम गुरूंग तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 512 चालकों पर की कार्रवाई
भिलाईनगर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 512 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है. दुर्घटना कम करने ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना हेलमेट पर यातायात का फोकस सबसे ज्यादा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नागरिकों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करने के लिए शहरभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में सेंट्रल एवेन्यू रोड स्थित प्रमुख चौक-चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने जैसे संदेशों वाले बैनर एवं पोस्टर लगाए गए हैं. इनका उद्देश्य आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक बदलाव लाना है. 23 नवंबर को जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में बिना हेलमेट 65, नो पार्किंग 25, मॉडिफाइड साइलेंसर 19, रैश ड्राइविंग 15 व अन्य प्रकरण मिलाकर कुल 512 चालान किया गया. साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव के 12 मामलों में वाहनों को जब्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

