धमधा। धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने इस प्रकरण में अस्पताल के डॉ. अभिषेक पांडे और प्रबंधक मनीष राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : Railway Breaking News: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ड्यूटी पर तैनात रेलवे टेक्नीशियन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बताया गया कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने के बावजूद समय पर उचित इलाज नहीं दिया गया. परिजनों का आरोप है कि गंभीर स्थिति में महिला को बिना डॉक्टर और अधूरे उपकरणों वाली एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस बीच स्थानीय अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा दर्ज धाराओं पर गंभीर आपत्ति जताई है. वकीलों का कहना है कि इस प्रकरण में मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि यह मामला छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा संस्थान ( नियमन तथा नियंत्रण) अधिनियम, 2010 के तहत गंभीर आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में आता है.

अधिवक्ताओं के अनुसार, अधिनियम की धारा 13 में स्पष्ट प्रावधान है कि यदि किसी उपचारगृह या क्लिनिकल संस्थान द्वारा लापरवाहीपूर्ण उपचार से मरीज की हालत बिगड़ती है या मृत्यु होती है, तो संबंधित संस्था का लाइसेंस रद्द करने के साथ- साथ दंडात्मक कार्रवाई और आर्थिक दंड का प्रावधान है. वहीं, बिना पर्याप्त संसाधन, डॉक्टर और जीवन रक्षक उपकरणों के मरीज को रेफर करना भी की अधिनियम का सीधा उल्लंघन है.

वकीलों का यह भी कहना है कि इस मामले में धारा 7 (1) के अंतर्गत भी अपराध बनता है, जिसमें पीड़ित पक्ष को सक्षम प्राधिकारी के समक्ष शिकायत और आपराधिक कार्रवाई का अधिकार दिया गया है. अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि गंभीर धाराएं नहीं जोड़ी गईं, तो न्यायालय की शरण ली जाएगी.

पुरई में रेल्वे की जमीन को लेकर हुई जनसुनवाई

उतई। परमालकसा से खरसिया रेल्वे लाइन चपला पुरई कोकड़ी खार से होकर गुजरने वाली है. जिसमें प्रभावित ढाई सौ किसानों ने मुआवजा को लेकर शनिवार को ग्राम पुरई के बाजार चौक के शेड में दो घंटे की जनसुनवाई हुई. लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी व सैकड़ों किसान शामिल हुए.

मौके पर नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान ने कहा कि हम पता लगाना चाहते है कि किन खसरों से होकर रेलवे लाइन गुजरेगी. साथ ही चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है, लेकिन नौकरी नहीं मिलेगी. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें खेत के बदले नौकरी मिले. अन्यथा हमारे खेत से होकर रेलवे लाइन न गुजरे.

इस अवसर पर जनपद पंचायत दुर्ग के उपाधयक्ष राकेश हिरवानी, नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान, आरआई घनश्याम चंद्राकर, पटवारी विवेक देवागन, ग्राम पंचायत पुरई के सरपंच डोमार साहू, उपसरपंच शीतला ठाकुर, रेलवे के अधिकारी सचिव सुनीता निर्मलकर, छबिलाल साहू, प्रभावित किसान धनेश राम साहू, फ़गुवा राम साहू, निजाम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

दुर्ग निगम लिकेज सुधारने बनाएगे टीम

दुर्ग। इंदौर की घटना से सबक लेते हुए दुर्ग निगम नाला किनारे बिछी पाइप लाइन की जांच करेगी और लिकेज को तुरंत ठीक किया जाएगा. इसी तरह गंदे पानी के स्त्रोतों का पता लगाकर लिकेज मरम्मत के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गए.

महापौर कक्ष में जल गृह विभाग की विस्तृत समीक्षा हुई. इस दौरान जल प्रभारी लीना देवांगन ने इंदौर में दूषित पानी पीने के चलते अनेक लोगों की दुखद मृत्यु की घटना को दुर्ग में भी संज्ञान में लेने की बात कहने पर महापौर अलका बाघमार ने इसके लिए नाला नाली के किनारे बिछे पाइप लाइन को निरंतर चेक करने व कहीं पर भी लिकेज के शिकायत आने पर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए तथा इसके लिए पार्षदों से भी जानकारी लेने व विभाग स्तर भी टीम गठित करने कहा है.

मेयर अलका बाघमार ने शहर के अनेक वार्डों में कम पानी आने की शिकायत पर मालवीय नगर शंकर नाला में बिछे पाईप लाइन में बड़ा लिकेज को शट डाउन कर शीघ्र दुरुस्त करने की निर्देश देते हुए खराब वाल भी जल्द बदलने कहा है. साथ ही आगामी फरवरी माह के बाद गर्मी का दौर में कई क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या होती है और टैंकर की डिमांड भी बढ़ जाता है. इसके लिए अभी से सभी खराब टैंकर की मरम्मत कराने कहा है.

कल प्रभावित होगी जलापूर्ति

दुर्ग। निगम क्षेत्र के मालवीय नगर कॉम्प्लेक्स के पास 600 एमएम वाल्व बदली किया जाना है. 5 जनवरी को सुबह वाटर सप्लाई के बाद कार्य कराये जाने हेतु 24 एमएलडी फिल्टर का शट डाउन लिया जाना है, जिससे टंकियों से संबंधित एरिया में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा. प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी.

प्रभावित क्षेत्र:- पद्मनाभपुर टंकी, वार्ड 43 (कसारीडीह, पूर्व), वार्ड 44 (बाबा गुरु घासीदास वार्ड), वार्ड 45 ( पद्मनाभपुर पश्चिम), वार्ड 46 (पद्मनाभपुर पूर्व), शंकर नगर टंकी वार्ड 10 (शंकर नगर, पश्चिम), वार्ड 11 (शंकर नगर, पूर्व), वार्ड 12 (मोहन नगर, पश्चिम), वार्ड 13 (मोहन नगर, पूर्व), शक्तिनगर टंकी, वार्ड 17 ( औद्योगिक नगर, उत्तर ), वार्ड 18 ( औद्योगिक नगर, दक्षिण), वार्ड 19 ( शहीद भगत सिंह दक्षिण), वार्ड 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर), वार्ड 21 (तितुरडीह), वार्ड 22 ( स्टेशन पारा), गिरधारी नगर टंकी वार्ड 9 (स्वामी विवेकानंद वार्ड ), वार्ड 5 (मरारपारा), हनुमान नगर टंकी वार्ड 19 ( शहीद भगत सिंह दक्षिण), वार्ड 20 ( शहीद भगत सिंह उत्तर), वार्ड 21 (तितुरडीह), ट्रांसपोर्ट नगर टंकी, वार्ड 16 ( करहीडीह) शनिचरी बाजार टंकी वार्ड 30 (तमेरपारा), वार्ड 31 (आपुपारा), वार्ड 32, वार्ड 33 (चंडीमंदिर), वार्ड 34 ( शिव पारा), वार्ड 35 (रामदेव मंदिर), वार्ड 36 (गंजपारा), वार्ड 37 (आजाद वार्ड), वार्ड 38 (आंशिक) 5 जनवरी की शाम सुबह 6 जनवरी तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगी.

केन्द्रीय जेल में निरूद्ध महिला बंदी बनी मां

दुर्ग। केन्द्रीय जेल दुर्ग के महिला प्रकोष्ठ में हत्या के अपराध में निरुद्ध एक महिला बंदी के गर्भवती होने की सूचना प्राप्त होते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित रूप से आवश्यक कदम उठाए गए.

प्राधिकरण ने प्रारंभिक अवस्था से ही महिला बंदी के स्वास्थ्य, गरिमा एवं मातृत्व अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. इसके साथ ही महिला बंदी को पौष्टिक एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराए जाने जेल प्रशासन से समन्वय स्थापित किया गया. 31 दिसंबर को महिला बंदी द्वारा स्वस्थ बालक को जन्म दिया गया. प्रसव सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ तथा प्रसवोपरांत माता एवं नवजात शिशु दोनों पूर्णतः स्वस्थ पाए गए.

बिजली कर्मचारी से लापता

दुर्ग। घर से अपनी ड्यूटी बिजली ऑफिस सिविल लाइन गया अधेड़ कर्मचारी 2 दिन से घर नहीं लौटा है. परिवार वालों की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय ऋषि कपूर निवासी वैशाली नगर सिविल लाइन दुर्ग स्थित बिजली ऑफिस 33/11 के व्ही सब स्टेशन में कार्यरत है. वह एक जनवरी को अचानक लापता हो गया है. कई घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं आया तब परिवार वालों ने 2 जनवरी को गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई है. अपने ऑफिस में अपने सामान को छोड़कर वह लापता हो गया है. पुलिस ने बताया कि उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है.