भिलाईनगर। जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आयोजित है. कथा के दौरान लाखों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया सभी वीआईपी पास वाले वाहन चालक अपने वाहन चोपड़ा पेट्रोल पम्प से होकर हेलीपेड ग्राउंड और कला मंदिर एवं कला मंदिर के सामने खड़ा कर सकेंगे. ऑटो चालक एवं बस चालक श्रद्धालुओं पुलिस पेट्रोल के पीछे एवं सेक्टर 07 स्कूल तैयार पार्किंग में उतारेंगे. उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जयंती स्टेडियम कटिंग (फारेस्ट एवेन्यू मार्ग ) से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा.

हनुमंत कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रायपुर, चरोदा एवं भिलाई 03 की ओर से आने वाले वाहन – कथा स्थल पर रायपुर की ओर से आने वाले वाहन कुम्हारी से पावर हाउस अंडर ब्रिज से मुर्गा चौक होते हुए सेक्टर 06 पुलिस ग्राउंड एवं भिलाई विधालय सेक्टर 02 में अपने वाहन खड़े करेंगे. बेमेतरा,
धमधा, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन धमधा से धमधा नाका ओवर ब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क से वाय सेप ब्रिज से सेक्टर 9 चौक होते हुए सेक्टर 07 स्कूल ग्राउंड और सेक्टर 10 गणेश पंडाल में अपनी गाड़ियों को पार्क करेंगे, यहां से उन्हें कथा स्थल तक पैदल-पैदल जाना होगा.
राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाली गाड़ियां जिले में राजनांदगाव या बालोद से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक से जेल तिराहा पहुंचेंगे, यहां से डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होते हुए पोलो ग्राउंड में अपने-अपने वाहन पार्क करेंगे. धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक – जिले में धमतरी या पाटन मार्ग से आने वाले वाहन चालक उतई तिराहा से डीपीएस चौक से भिलाई निवास कटिंग और यहां से पोलो ग्राउण्ड में अपने वाहन खड़े करेंगे. उतई तिराहा, टाउनशिप का पंथी चौक, सेक्टर 7व 8 चौक, 2.5 मिलियन चौक और मुर्गा चौक वाहनों के लिए डायवर्जन पाइंट होंगे.
गुरुपर्व समारोह 25 दिसंबर को उरला
दुर्ग। संत शिरोमणि गुरु घासीदास की 269वीं जयंती एवं गुरुपर्व समारोह का आयोजन 25 दिसंबर गुरुवार को जयस्तंभ चौक, सतनामी पारा, उरला में भव्य रूप से किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गजेन्द्र यादव (मंत्री) शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर बंजारे, अध्यक्ष सतनामी आश्रम कल्याण समिति, दुर्ग द्वारा की जाएगी.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कांशी राम कोसरे (प्रभारी पर्यावरण उद्यानिकी विभाग, नगर पालिक निगम दुर्ग ) एवं बालक दास डहरे (जिला युवा अवार्ड से सम्मानित) व उरला पार्षद सरस निर्मलकर की उपस्थिति रहेगी. इसके अलावा कई गणमान्य अतिथि एवं सामाजिक विशिष्टजन भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे. आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत में होगा आयोजित जाएगी. वहीं रात्रिकालीन सत्र में “धरोहर” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महादेव हिरवानी, राजनांदगांव द्वारा किया जाएगा.
डायनासोर चौक का नाम बदलकर किया जाएगा स्व. हेमचंद यादव चौक
दुर्ग। निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक के दौरान शहर के विकास से जुड़े कई अहम एजेंडों पर विस्तार से चर्चा कर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.
महापौर ने सभी पेवर ब्लॉक निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच करने के सख्त निर्देश दिए. त्रुटिवश वार्ड 19 जवाहर नगर में नाला तक किए जा रहे पेवर ब्लॉक कार्य को वार्ड 18 में स्थानांतरित कर कार्य कराने की स्वीकृति दी गई. मेधगंगा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए उतई टेम्पो स्टैंड एवं सौंदर्यीकरण कार्य को हरी झंडी दी गई. अब डायनासोर चौक का नाम बदलकर स्व. हेमचंद यादव चौक किया जाएगा, जहां 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा. प्रतिमा निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव की पूरी जिम्मेदारी मेधगंगा ग्रुप की रहेगी.
अधोसंरचना मद अंतर्गत सिकोला भाठा नाला निर्माण कार्य, कामकाजी महिला छात्रावास के रिनोवेशन कार्य को स्वीकृति, न्यू आदर्श नगर के पेवर ब्लॉक कार्य का स्थल परिवर्तन कर वार्ड 52 शीतला मंदिर के पास, मयूरी हाइट्स व फॉर्च्यून टॉवर के समीप बोरसी क्षेत्र में कार्य कराने की मंजूरी दी गई. बैठक में एमआईसी सदस्य सहित आयुक्त सुमित अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, प्रकाशचंद थावनी, आर.के. जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
इन मदों में की गई शुल्क वृद्धि : निगम की रिक्त भूमि के अस्थायी व्यावसायिक आबंटन हेतु मासिक दर 15 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति वर्गफुट की गई. निजी भवनों, सार्वजनिक स्थलों व सड़कों पर एलईडी विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड लगाने का शुल्क 825 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति वर्गफुट वार्षिक किया गया.
छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन
भिलाईनगर। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक पटना, बिहार में किया जा रहा है. इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है. पुरुष वर्ग में महेश कुमार (भिलाई) और चेतन साहू (दुर्ग), जबकि महिला वर्ग में रिया तिवारी (कवर्धा) का चयन हुआ है. तीनों खिलाड़ी 24 दिसंबर को साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना रवाना होंगे. इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, कोषाध्यक्ष श्यामल बनर्जी, बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष टीवीएस रेड्डी, सचिव जी.एल. प्रसाद, नजीर खान सहित समस्त जिला सचिवों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
25 को भिलाई में मेरी राधा का आयोजन
भिलाईनगर। 25 दिसंबर को मेरी राधा डे का आयोजन भिलाई में किया जा रहा है. यह आयोजन शिवाजी चौक के सामने, चैप्टर 2 की पार्किंग के समीप दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा. कार्यक्रम कृपालु महाराज की वरिष्ठ प्रचारिका सुश्री धामेश्वरी देवी के सानिध्य में संपन्न होगा. इस अवसर पर भगवद् विषय में रुचि रखने वाले साधकों को रसमय संकीर्तन का लाभ मिलेगा.
कोडिया में महालक्ष्मी यज्ञ एवं श्रीराम कथा 30 से
नंदिनी अहिवारा। स्वामी सुजनानंद वैदिक गुरुकुल विद्यापीठ, श्रीराम जानकी आश्रम, आनंद धाम (सगनीदृत्रिवेणी संगम) में 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक 11 कुंडीय गरुड़ वाहिनी महालक्ष्मी यज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य आचार्य कमलनारायण आर्य (रायपुर) होंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन योग, आसन, प्राणायाम, संस्कृत नाट्य-खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. श्रीराम कथा क वाचन कुमारी कीर्ति किशोरी, मानस मर्मज्ञ एवं राष्ट्री कथा वाचक द्वारा किया जाएगा. यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठानों का मार्गदर्शन विष्णुदत्ताचार्य करेंगे.
अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण कल
जामुल। नगर पालिका जामुल में 25 दिसम्बर को अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा, ईश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल होंगे.
आज घुघुवा (क) में मंडाई एवं लोकार्पण समारोह
सेलूद। ग्राम घुघुवा (क) में 24 दिसम्बर को गुरु घासौदास जयंती, मिलन मंडाई एवं लोकार्पण समारो का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्य मंत्री होगे. अध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 4 बजे झंडारोहण से होगी. पंथी नृत्य 10 बजे रात्रिकालिन कार्यक्रम शिव भोला नाचा पार्टी ग्राम – करमतरा (जालबांधा) की प्रस्तुति होगी.
घासीदास जयंती कल
उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा 25 दिसंबर को सतनाम भवन उतई में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन रखा गया है. दोपहर 1 बजे चौका आरती से होगा. दोपहर 3 बजे ध्वजारोहण 3.30 बजे अतिथियो का उद्बोधन होगा. कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती सरस्वती नरेंद्र साहू (अध्यक्ष नगर पंचायत उतई) होगी. अध्यक्षता बी एल कुर्रे (अध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति) सेक्टर 6 भिलाई करेंगे.
स्टेडियम से हटेगी शराब दुकान, नया कार्यालय बनेगा
भिलाईनगर। मंगलवार को हुई भिलाई निगम की सामान्य सभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद लगभग सभी एजेंडे पर एक-दूसरे को समर्थन करते नजर आए. प्रश्न काल में आयुक्त एवं अधिकारियों को उन्होंने घेरा भी. सात विषयों के अलावा अन्य तीन विषयों को लाया गया. सभी प्रस्ताव को ध्वनि मत से पूर्ण बहुमत के आधार पर पास कर दिया. स्टेडियम से शराब दुकान हटेगी. निगम मुख्यालय का नया भवन बनेगा.
पार्षदों ने एजेंडे के बाहर ढाई घंटा तक अन्य विषयों पर चर्चा की. इस दौरान जमकर शोर शराबा होता रहा . हर विषय का जवाब भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय को देना पड़ रहा था. पं. दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर मिनी स्टेडियम खुर्सीपार स्थित शराब भट्टी को अन्य स्थान पर स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है.
सात प्रस्तावों पर मिली सहमति: 2.72 एमएलडी फिल्टर प्लांट से शुद्ध पानी संपवेल, पंप हाउस एवं राइजिंग मेन पाइपलाइन बिछाने तथा वार्ड 25 में 1000 किलो लीटर क्षमता की पानी टंकी निर्माण होगा. छावनी पुलिस लाइन स्थित शहीद अमित नायक स्मारक को सेक्टर एक स्थित शहीद अमित नायक पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा. वार्ड 9 अंबेडकर चौक के पास निर्मित सांस्कृतिक मंच का नाम डॉ बाबासाहेब अंबेडकर संस्कृतिक मंच होगा.
निगम मुख्यालय में बनेगा नया भवन कार्यालय: भिलाई निगम मुख्यालय के भीतर 6 एकड़ भूमि में नया भवन बनेगा एवं व्यवसायिक दुकानें संचालित होगी. स्थल के दक्षिण भाग में स्थित रिक्त भूमि पर कार्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 20 करोड रुपए की घोषणा की है. 6 माह के लिए बढ़ाया: विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई दुर्ग द्वारा 30 वर्षीय लीज पर आवंटित भूखंडों पर लीज शर्तों का उल्लंघन करते हुए समय सीमा एवं पूर्ण लीज अवधि में भवन निर्माण नहीं करने पर पुनः प्रवेश शुल्क निर्धारित करते हुए लीज नवीनीकरण के लिए 6 माह की अवधि बढ़ा दी गई है.
नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वार
भिलाईनगर। छावनी थाना अंतर्गत शादी समारोह के दौरान 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया. शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वार किया. इससे उसके पेट की आंतें बाहर आ गई थीं, गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को कैम्प-2 स्थित एक घर में विवाह समारोह चल रहा था. परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी की खुशियों में शामिल थे. इसी दौरान दो सगे भाइयों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों भाईयों के बीच विवाद तेजी से बढ़ता चला गया. गुस्से में आकर छोटे भाई अजय कोलते ने चाकू निकाल लिया और बड़े भाई विजय कोलते के पेट में जोरदार वार कर दिया.
चाकू का वार इतना गहरा था कि विजय कोलते गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि उसके पेट से आंतें बाहर आ गई थीं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए. परिजनों और रिश्तेदारों ने बिना देर किए घायल को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए सुपेला स्थित जिला अस्पताल (सिविल अस्पताल) पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
अविवाहित बताकर विवाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। विवाहित होते हुए भी स्वयं को अविवाहित बताकर पीड़िता के साथ धोखाधड़ी देकर विवाह करने वाले आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नौकरी की जानकारी न देकर पीड़िता को गुमराह किया और छल पूर्वक उससे विवाह किया था. विवाह मध्यस्थ करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया 22 दिसंबर को पीड़िता ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी विजय कुमार पांडेय के द्वारा अपने पूर्व में हुए विवाह व तलाक की बात, उम्र एवं अपनी नौकरी के संबंध में जानकारी न देते हुए गुमराह कर छलपूर्वक उससे विवाह किया है. विवाह में मध्यस्थ करने वाले व्यक्ति विद्ववासनी शुक्ला के द्वारा उक्त बातों की जानकारी होने के बावजूद भी उसने पीड़िता को जानकारी न देते हुए विवाह संपन्न कराया था.
प्रार्थिया के ससुराल में रहने के दौरान आरोपी के व्यवहार से शारीरिक एवं मानसिक रूप से वह प्रताड़ित होने लगी थी. आरोपी विजय कुमार पांडेय का कृत्य आवेदिका को गुमराह करते हुए छल पूर्वक धोखाधड़ी कर विवाह करना पाए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 318 (4), 85 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था. फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
ज्वेलरी चुराने वाली गिरफ्तार
भिलाईनगर। ज्वेलरी दुकान में दिन-दहाड़े चोरी करने वाली एक महिला को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी की एक जोड़ी सोने के टाप्स भी बरामद किया गया.
सुजल जैन निवासी महावीर कालोनी दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका कृष्णा टाकिज रोड रिसाली में उपहार ज्वलेर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान में 17 दिसंबर की दोपहर 1 बजे एक महिला आकर सोने का टाप्स दिखाने के लिये कही. प्रार्थी उसे टाप्स दिखाने लगा. जैसे ही प्रार्थी केल्कुलेटर लेने के लिये म महिला एक जोड़ी सोने के टाप्स को अपने पास रख ली और थोड़ी देर में रही हूं कहकर चली गई.
प्रार्थी ने फिर अपने सोने के डिब्बे को वजन कर मिलाया तो एक जोड़ी सोने के टाप्स का वजन कम आने पर उसे अहसास हुआ कि अज्ञात महिला एक जोड़ी सोने के टाप्स वजनी करीब 4 ग्राम चोरी कर ले गयी है. रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. विवेचना के दौरान संदेही महिला संगीता कोठारी (31 वर्ष) ग्राम खोला थाना आर जामगांव हाल मुकाम – रिसाली सेक्टर से घटना समय स्कूटी में देखे जाने पर चोरी किये सोनेके टाप्स को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


