दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग–भिलाई क्षेत्र में शिक्षा, प्रशासन, संस्कृति और सुरक्षा से जुड़ी कई अहम गतिविधियां सामने आई हैं. सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर शिक्षक संघ का विरोध, जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक, भिलाई में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित संगीत-नृत्य प्रतियोगिता, गणतंत्र दिवस परेड में सीएसवीटीयू के छात्र का चयन और नए साल में पुलिस व्यवस्था को अधिक डिजिटल बनाने के निर्देश—ये सभी मुद्दे आज शहर की प्रमुख खबरों में शामिल हैं.

ऑनलाइन अटेंडेंस में निजी मोबाइल उपयोग का शिक्षक संघ ने किया विरोध

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में लागू की जा रही बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को लेकर शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताया है. संघ का कहना है कि उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निजी मोबाइल फोन के उपयोग की अनिवार्यता शिक्षकों की निजता, आत्मसम्मान और कार्य-परिस्थितियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है. इसी मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपते हुए शासन से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है.

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि निजी मोबाइल, इंटरनेट और डाटा के उपयोग से शिक्षकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और डेटा सुरक्षा व गोपनीयता को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क की समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज करने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. संघ ने मांग की है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए सरकारी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं और निजी संसाधनों की बाध्यता समाप्त की जाए, अन्यथा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.

ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग

शिक्षक संघ ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि-

  • बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर उपकरण उपलब्ध कराए जाएं,
  • निजी मोबाइल और निजी इंटरनेट के उपयोग की बाध्यता समाप्त की जाए,
  • नेटवर्कविहीन क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए,
  • शिक्षकों की निजता और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जाए.

सामान्य सभा की बैठक

दुर्ग। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 22 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है. बैठक में धान खरीदी, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य, खनिज, कृषि, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी.

वार्षिक संगीत एवं नृत्य स्पर्धा 22 से 26 तक

भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित ओपन संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 से 26 दिसम्बर के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर, सिविक सेंटर में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक, ओड़िसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा ओपन आयु वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा. आयु समूह को दो वर्गों में 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष में विभक्त किया गया है. कोई भी प्रतिभागी मात्र दो ही विधा में भाग ले सकते हैं. प्रवेश पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2025 है.

CSVTU के नीलकमल राम गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व

भिलाई। विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार, रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नीलकमल राम को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ है. वे बी.टेक पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं और 1 से 30 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के दल (प्लाटून) के सदस्य के रूप में सहभागिता करेंगे. 26 जनवरी को वे राष्ट्रपति को सलामी देकर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.

बता दें, गणतंत्र दिवस परेड में चयन की प्रक्रिया अत्यंत कठिन एवं बहु-स्तरीय होती है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन 5 से 14 नवंबर तक आई.टी.एम. विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 28 स्वयंसेवक (14 छात्राएं एवं 14 छात्र) सम्मिलित हुए. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध 9 विश्वविद्यालयों में से कुल 4 छात्र एवं 4 छात्रा स्वयंसेवकों का चयन किया गया.

नए साल में दुर्ग पुलिस होगी और ज्यादा डिजिटल, एसएसपी ने दिया जनता से बेहतर व्यवहार का निर्देश

दुर्ग। आने वाले नए वर्ष को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के सभी थानों और चौकियों के कामकाज को अधिक से अधिक डिजिटल करने के निर्देश दिए हैं. रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उन्होंने वर्ष 2025 की समाप्ति से पहले लंबित पत्रों के निराकरण के साथ क्राइम रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, समन्स-वारंट, वीसीएनबी, इंडेक्स, सस्पेक्ट और सजायाब रजिस्टरों का प्रोफार्मा अनुसार सही संधारण सुनिश्चित करने को कहा.

जनता से व्यवहार और सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को आम जनता से अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान करने की समझाइश दी. उन्होंने वर्ष 2026 में दुर्ग पुलिस को और अधिक डिजिटल बनाने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से लगन व मेहनत से काम करने का आह्वान किया. साथ ही थाना व चौकी स्तर पर बीट में रात्रि निगरानी, गुंडा-बदमाशों की चेकिंग तथा इनफॉरमेशन और ऑब्जरवेशन नोटबुक में नियमित इंद्राज करने के निर्देश दिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H