भिलाई। बीएसपी के रिटेंशन आवासों का मुद्दा गर्माया हुआ है. इस पर अब तक मैनेजमेंट ने सख्त रुख अपनाया हुआ है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि आवास संबंधी विवादों में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट बीएसपी के पक्ष में फैसला दे चुके हैं. ऐसे में बी एस पी मैनेजमेंट यह मानकर चल रहा है कि उसके विरुद्ध कोई भी प्रकरण कोर्ट में ठहर नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें : Raipur Crime News : Bajaj Finance की महिला कर्मी गिरफ्तार, बिना दस्तावेज गिरवी रखे थे चोरी के जेवर

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2016 में पारित आदेश (वीपीसी नं. 1732 /2016) में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संयंत्र अथवा उसके अधीन संचालित संस्थानों में कार्यरत कमर्चारियों को उपलब्ध कराए गए आवासीय क्वार्टर सेवा काल तक सीमित होते हैं. सेवा समापन अथवा कमर्चारी की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को इन आवासों पर बने रहने का कोई वैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं है और ऐसे मामलों में निरंतर कब्जा प्रथम दृष्टया में अवैध और अनाधिकृत माना जाएगा.

इसी तरह वर्ष 2020 में सर्वोच्च न्यायालय ने विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी (सी) नं.- 11025/2020 ) में यह दृष्टांत स्थापित किया कि निर्धारित अवधि से अधिक समय तक आवास पर कब्जा बनाए रखने की स्थिति में दंडात्मक किराया एक स्वाभाविक परिणाम है, जिसे कमर्चारी के देयकों, यहाँ तक कि ग्रेच्युटी जैसी राशियों से भी समायोजित किया जा सकता है.

बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के अनुसार ये न्यायिक निर्णय स्पष्ट करते हैं कि आवासीय सुविधा कोई वंशानुगत अधिकार नहीं, बल्कि सेवा से जुड़ा दायित्व – आधारित प्रावधान है, जिसे समयसीमा और नियमों के भीतर ही उपयोग में लाया जा सकता है.

बीएसपी ने फिलहाल रिटेंशन स्कीम सुविधा के व्यापक दुरुपयोग की वर्तमान स्थिति को टाउनशिप की पूरी आवासीय श्रृंखला को प्रभावित करने वाला माना है. इसी कारण वह अब इस मामले में सख्त रुख अपना रहा है. यह मामला आगे कितना तूल पकड़ता है यह आने वाले दिनों में पता चलेगा. रिटेंशनधारी तो यह मानकर चल रहे हैं कि पिक्चर अभी बाकी है.

गरीब परिवारों को अब उज्जवला 3 के तहत दिया जाएगा निःशुल्क गैस कनेक्शन

दुर्ग। गरीब परिवारों को अब उज्जवला 3 के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा. जिले को इसके तहत 4102 कनेक्शन देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. वितरकों से अब तक 6510 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि उज्जवला 3 के तहत 1 नवम्बर से लागू हो गई. इसके बाद जिले में इसके तहत पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जा रहे हैं. अब तक प्राप्त 6510 आवेदनों में से 4158 का केवाईसी भी पूरा हो गया है. इनमें 4067 का केवाईसी क्लियर हो गया है और 3372 एसवी जारी हो गया. वहीं 647 कनेक्शन इंस्टाल भी किए जा चुके हैं. वितरकों के पास 2352 का केवाईसी लंबित है.
जिले में इसके पहले के चरणों में कुल 1 लाख 4 हजार 490 कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इनमें हर माह 40 हजार उज्जवला कनेक्शनधारी गैस रिफिलिंग कराते हैं. इनमें 61336 ग्रामीण एवं 43154 शहरी क्षेत्र में हैं. गैर उज्जवला कनेक्शनधारी 359274 हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में 298395 एवं ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 60879 कनेक्शन है.

अब टू व्हीलर वाहनधारी भी होंगे पात्र : कलेक्टर ने बताया कि पूर्व टू या थ्री व्हीलर वाहनधारी उज्जवला के तहत कनेक्शन लेने के लिए अपात्र थे मगर अब टू व्हीलर टू वाहन धारी इस योजना का लाभ ले सकते हैं मगर उनका मासिक आय दस हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए. वहीं व्यवसायिक कर या आयकर दाता, शासकीय कर्मचारी या गैर कृषि उद्यम न हो . 50 हजार से अधिक का किसान विकास पत्र धारी भी इसका लाभ नहीं ले सकता. इसके अलावा ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि, 30 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में आवास, पहले से एलपीजी कनेक्शन या तीन पहिया या चार पहिया वाहन है वे भी नए उज्जवला कनेक्शन के लिए पात्र नहीं होंगे.

7 दिन के नवजात की जिदंगी बचाने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल

भिलाईनगर। संवेदनशील पहल करते हुए यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 7 दिन के नवजात को बेहतर इलाज के लिए यातायात को नियंत्रित कर एंबुलेंस को बिना किसी अवरोध सुरक्षित एवं न्यूनतम समय में बाल गोपाल अस्पताल रायपुर पहुंचाया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि रामनगर भिलाई निवासी कमलेश्वर साहू (32 वर्ष) के 7 दिन के नवजात शिशु का उपचार शंकरा अभिषेक मेमोरियल अस्पताल भिलाई में चल रहा है . नवजात शिशु की स्वास्थ्य स्थिति में सांस संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर चिकित्सकों द्वारा बाल गोपाल अस्पताल, रायपुर रेफर किया गया.
दुर्ग- रायपुर मुख्य मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत तत्काल ग्रीन कॉरिडोर निर्मित किया गया. निर्धारित मार्ग पर यातायात को नियंत्रित कर एंबुलेंस को बिना किसी अवरोध सुरक्षित एवं न्यूनतम समय में बाल गोपाल अस्पताल, रायपुर पहुंचाया गया. वर्तमान में नवजात शिशु का उपचार बाल गोपाल अस्पताल रायपुर में जारी है.

सीटीईटी के अभ्यर्थियों के लिए आज से 30 दिसंबर तक खुलेगा पोर्टल

भिलाईनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. जिन उम्मीद्वारों ने आवेदन प्रक्रिया शुरू तो की थी, लेकिन अंतिम रूप से आवेदन सबमिट नहीं कर पाए थे, उन्हें सीबीएसई ने एक बार फिर आवेदन पूर्ण करने का अवसर दिया है. गौरतलब है कि सीटीईटी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से प्रारंभ हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 18 दिसंबर थी. अंतिम तिथि के बाद बोर्ड को कई अभ्यर्थियों से शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें पोर्टल के काम न करने के कारण आवेदन जमा न हो पाने की बात कही गई थी तथा आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी.

सीबीएसई ने मामले की गहन समीक्षा की तथा जांच में पाया कि कई ऐसे पंजीकरण थे, जो अंतिम रूप से पूर्ण और सबमिट नहीं किए गए थे. चूंकि सीटीईटी परीक्षा लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है, इसलिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों के हित में सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लेते हुए इन उम्मीद्वारों को एक बार आवेदन पूर्ण करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है.

आवश्यक सुधार कर सकेंगे अभ्यर्थी : यह विशेष सुविधा 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 30 दिसंबर रात 11.59 बजे तक सीटीईटी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. इस दौरान अभ्यर्थी अपने विवरणों की जांच कर आवश्यक सुधार कर सकते हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद किसी भी प्रकार के संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में कोई नया पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा, केवल वहीं उम्मीद्वार आवेदन पूर्ण कर सकेंगे जिन्होंने पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना आवेदन पूर्ण कर लें.

निलंबित आरक्षक को एसएसपी ने किया बर्खास्त

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ निलंबित आरक्षक अरविंद कुमार मेन्ढे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है. आरक्षक ने पिछले दिनों क्षेत्र की एक महिला पर सेक्स के लिए दबाव बनाया था. महिला की शिकायत पर जांच हुई और उसके बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के बाद से ही आरक्षक फरार बताया जा रहा है. इस बीच एसएसपी अग्रवाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित आरक्षक अरविंद को बर्खास्त कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की एक महिला जेल में बंद अपने बेटे को छुड़ाने मे मदद के लिए आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे के संपर्क में आई थी. आरक्षक ने महिला को भरोसा दिलाया था कि वह उसके बेटे को जेल से छुड़ाने मे मदद करेगा.
इसके एवज में आरक्षक ने महिला से सेक्स करने की डिमांड रखी. 18 नवंबर 2025 को आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे ने प्रार्थिया को शाम 7 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 56 मिनट के बीच तीन बार अपने मोबाइल फोन से कॉल किया और चरोदा बस स्टैंड के पास बुलाया. यहां से अरविन्द ने पीड़िता को अपने वाहन में बैठा कर रेलवे स्कूल के पास फाटक पार कर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ अनैतिक कृत्य किया.

इस मामले मे पीड़िता की शिकायत के बाद आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे के खिलाफ अपराध कायम कर निलंबित कर दिया गया. जांच के बाद निलंबित आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे का आचरण पुलिस रेगुलेशन के पैरा 64 सेवा की सामान्य शर्तें व सिविल सेवा (आचरण) 1965 नियम के विपरित पाया गया. इसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड (2) के उपखंड ख के अधीन प्रदत्त शक्तियों के आधार अरविन्द कुमार मेन्ढे को निलंबन से बहाल करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

हुडको में रेल्वे पटरी के किनारे कब्जे पर चलेगा बुलडोजर

भिलाईनगर। हुडको एमआईजी कॉलोनी एवं दुर्ग से दल्ली राजहरा रेलवे पटरी के मध्य रिक्त भूखंड पर 25-30 लोगों ने अवैध रूप से गोदाम, दुकान, गैरेज, उद्यान एवं बाड़ी बना कर कब्जा कर लिया है . इन कब्जों को हटाने के लिए निगम आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिया है. इन सभी कब्जों पर बुलडोजर चलेगा.

हुडको कॉलोनी को बीएसपी प्रबंधन ने सेवानिवृत कार्मिकों के लिए बनाया था, परंतु अब भिलाई नगर निगम इसकी देखरेख एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. भिलाई नगर निगम के राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते अवैध कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इस क्षेत्र में किसी ने टेंट के सामान रखे हैं तो किसी ने गाड़ी रखने के लिए गैराज बना रखा है तो कुछ लोग बाकायदा बागवानी कर रहे हैं.

भिलाई निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय को हुडको के रेल्वे किनारे अवैध कब्जों की जानकारी हुई तो उन्होंने मॉर्निंग विजिट किया, शिकायतों को सही पाया . उन्होंने जोन 5 के आयुक्त अमरनाथ दुबे को अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए हैं.

प्रॉपर्टी टैक्स पर 2% छूट अब सिर्फ 5 दिन का मौका

दुर्ग। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम दुर्ग ने नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए प्रॉपर्टी टैक्स पर 2 प्रतिशत की छूट का लाभ देने की घोषणा की है. यह छूट अब सिर्फ अंतिम 5 दिनों के लिए उपलब्ध है. निर्धारित समय सीमा के भीतर टैक्स जमा करने पर नागरिक सीधे-सीधे बचत का लाभ उठा सकेंगे.

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि समय पर टैक्स जमा करने से शहर के विकास कार्य- सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत, लाइट व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं के लिए धन उपलब्ध होता है. इसलिए सभी संपत्ति धारकों से अपील की गई है कि वे देरी न करें और छूट समाप्त होने से पहले अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें. निगम ने बताया कि टैक्स का भुगतान निगम कार्यालय, निर्धारित काउंटरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है.

टैक्स देरी से जमा करने पर आगे जुर्माना और अतिरिक्त ब्याज का सामना करना पड़ सकता है, जबकि निर्धारित समय में भुगतान करने वालों को दोहरी राहत, छूट और जुर्माने से बचाव, दोनों मिलेगा. निगम प्रशासन ने सभी वार्डों के रहवासियों से आग्रह किया है कि वे दस्तावेज़ लेकर नज़दीकी काउंटर पर पहुंचें और इस अंतिम अवसर का लाभ अवश्य उठाएं.

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी

दुर्ग। पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 3.50 लाख रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. नौकरी नही लगने के बाद भी रुपए वापस नहीं किया. 13 साल बाद शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कमल सिंह साहू निवासी ग्राम पोस्ट डुन्डेरा (गायत्री नगर) थाना उतई का रहने वाला है. सन 2012 में जिला बलोदा बाजार में पुलिस की भर्ती निकली थी. जिसमें कमल सिंह साहू के बेटे देवेन्द कुमार साहू को नौकरी लगाने शोभाराम साहू मोरिद निवासी ने अपने झांसा में लिया. शोभाराम साहू ने पुलिस की नौकरी लगाने के लिए तीन लाख पच्चास हजार रुपये देने की शर्त रखी. कमल सिंह ने 8 जून 2012 को तीन लाख पच्चास हजार रुपये शोभाराम को दिया था, जिसकी लिखा पढ़ी भी हुई थी, और पैसा ट्रांसफर की एटीएम रसीद भी है.

लेकिन दो तीन साल बीत जाने के बाद भी बेटे का नौकरी नही लगी तो पैसा को वापस मांगा, लेकिन पैसा को वापस नहीं किया. कमल सिंह साहू द्वारा लगातार पैसा की मांग करने पर स्टाम्प में लिखित में दिया कि दो किस्त में पैसा वापस करूँगा, जिसमें पहला किस्त 1 अक्टूबर 2015 को तथा दूसरा किस्त 1 मार्च 2016 तक पूरा पैसा वापस करूंगा बोला था. लेकिन आज तक एक रुपए भी उसके द्वारा वापस नहीं किया गया. पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

कबीर वाटिका निर्मल ज्ञान मंदिर में आज से श्रीराम कथा

भिलाईनगर। युग तुलसी पद्मभूषण डॉ. रामकिंकर महाराज की शिष्या मंदाकिनी इन दिनों भिलाई में है. उनका आगमन नेहरूनगर स्थित कबीर वाटिका निर्मल ज्ञान मंदिर में हुआ है. वे 27 से 29 दिसंबर के मध्य शाम 5 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक अपने मुखारबिंद से भगवान राम की कथा का बखान करेंगे.

प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दैनिक प्रार्थना, भजन, आरती और दर्शन का आयोजन होगा. शाम 4 बजे से 5 बजे तक भक्ति संगीत का आयोजन होगा. इसके बाद राम कथा होगी. 29 दिसंबर को कथा के बाद महाभोग का आयोजन किया जाएगा. मंदाकिनी माता 27 दिसंबर को नेहरूनगर स्थित कबीर वाटिका में रामकथा का बखान करेंगे.

जिला साहू संघ भिलाई नगर का शपथ ग्रहण कल

भिलाईनगर। जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे जैन भवन सेक्टर 6 में रखा गया है. मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र साहू करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तामध्वज साहू, पूर्व मंत्री श्रीमती रामशीला साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड दीपक ताराचंद साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व क्रेडा सदस्य विजय साहू, पूर्व सलाहकार प्रदेश साहू संघ रमेश साहू, पूर्व महामंत्री प्रदेश साहू संघ लखनलाल साहू, सलाहकार जिला साहू संघ खिलावन साहू, सलाहकार जिला साहू संघ श्रीमती तुलसी साहू होंगे.

अंतर जिला क्रिकेट कल से

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलीट ग्रुप चार दिवसीय अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 28 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले जाने वाले पहले राउंड के मैचों में दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में टीम रायपुर ब्लू विरुद्ध बिलासपुर ब्लू के मैच होंगे. वहीं राजहरा में टीम रायपुर विरुद्ध राजनंदगांव, धमतरी में टीम बीएसपी विरुद्ध बीसीए तथा न्यू ग्राउंड कांकेर में टीम प्लेट कंबाइंड विरुद्ध बिलासपुर के मैच खेले जाएंगे.

मानस स्पर्धा आज से

कुम्हारी। दो दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को संस्कृति मंच स्कूल प्रांगण उरला में आयोजित किया जा रहा है. जिसमे अंचल के ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रथम दिवस शनिवार को 6 मंडली एवं रविवार को 6 मानस गान मंडली शामिल होंगे. यह जानकारी सरस्वती मानस मंडली के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने दी.

आज से लोकरंग का जादू

भिलाईनगर। प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय व उनका समूह अंडमान निकोबार द्वीप पहुंच गया है. यहां 27 से 31 दिसंबर तक होने वाले आईलैंड टूरिज्म फेस्टिवल 2025 में देश भर के कलाकारों के बीच रिखी क्षत्रिय का समूह छत्तीसगढ़ लोकनृत्य व संगीत का जादू जगाएगा.

संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर की ओर से अंडमान निकोबार में होने वाले लोक नृत्य महोत्सव में रिखी क्षत्रिय व उनके समूह को यह अवसर दिया गया गया है. जिसमें रिखी के साथ 16 सदस्यीय दल वहां के अलग-अलग द्वीपों में 31 दिसंबर तक अपनी प्रस्तुति देगा.

पारिवारिक मिलन समारोह 28 को

भिलाईनगर। मनवा कुर्मी कल्याण समिति भिलाई नगर का पारिवारिक मिलन समारोह 28 दिसम्बर को कुर्मी भवन सेक्टर-7 में रखा गया है. प्रथम सत्र में बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता तथा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता तथा सभी के लिए मनोरंजक खेल कूद का आयोजन रखा गया है.