Durg-Bhilai News Update : दुर्ग. शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई. देवराज यादव अपने फूफा के साथ बोरसी से दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने पचपेड़ी जा रहा था. इसी बीच उसने अचानक बाइक से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने बाइक सवार देवराज और उसके फूफा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे देवराज का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं फूफा के सिर पर गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना भिलाई तीन पुलिस को मिली मौके पर भिलाई तीन पुलिस पहुंची और मर्ग क़ायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉरचुरी भिजवा दिया है. वहीं हाईवा चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

Bilaspur News Update

अफीम बेचने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग. पुलिस ने अफीम बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी बलबीर सिह राजस्थान से अफीम मंगवाकर बिक्री करता था. पुलिस ने बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार दुर्ग में अफीम की बिक्री की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने टास्क टीम बनाकर मामले को गंभीरता से विवेचना में लिया. पुलिस को सूचना मिली कि बलवीर सिंह नाम का व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश रहा है. इसके बाद घेराबंदी करते हुए बलवीर सिंह को धर दबोचा गया. वही उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई और तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल की डिक्की से प्लास्टिक के झोले में छुपा कर रखी गई 205 ग्राम अफीम, जिसकी कीमत लगभग 40000 है. पुलिस ने बाइक समेत कुल 80 हजार रुपये के समाग्री बरामद की है. इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई  करते हुए उसे दुर्ग पुलिस ने जेल भेज दिया है.

भौतिक सत्यापन में धान मिला कम, 2 राइस मिल सील

दुर्ग. जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के दो राइस मिल को सील कर दिया है. भौतिक सत्यापन जांच के बाद दोनों पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर 14 जनवरी को श्री श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट ग्राम गाड़ाडीह और सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी उतई की जांच की गई. जांच टीम में राजस्व और खाद्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. जांच में पाया गया कि श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट और सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी को 180 क्विंटल का डीओ जारी किया गया था. इसी आधार पर उपार्जन केन्द्र से उपरोक्त मात्रा के धान का परिवहन किया गया. जब आरटीओ से वाहनों में धान के उठाव की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वाहन की क्षमता 80 क्विंटल थी, लेकिन 180 क्विंटल धान का परिवहन किया गया है. श्री श्याम एग्रो फूड की जांच में 379 क्विंटल धान निर्धारित मात्रा से कम मिला. वहीं सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी की जांच में धान निर्धारित मात्रा से 1210 क्विंटल कम तथा चावल 410 क्विंटल अधिक पाया गया. एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपा और जानकारी दी, कि दोनों राईस मिल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. इधर, शुक्रवार को कलेक्टर ने जिले के राइल मिलर्स की बैठक बुलाकर गड़बड़ी न करने निर्देश दिए.

कुम्हारी में राज्य स्तरीय जस झांकी प्रतियोगिता

कुम्हारी. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय बाजार चौक में 17 और 18 जनवरी को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय देवी जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के संयोजक माँ महामाया सेवा समिति कुम्हारी हैं तथा इसका आयोजन श्री जय माँ शारदा महामाया बघवा जस झांकी परिवार कुम्हारी द्वारा किया जा रहा है.

सयुंक्त हिंदू समाज के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन

भिलाईनगर. सर्वेश्वर धाम मंदिर के सामने सेक्टर 04, भिलाई में सयुंक्त हिंदू समाज के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन शनिवार शाम 5 बजे किया जा रहा है. कार्यक्रम के बाद प्रसाद के रुप मे पुलाव-छोले का वितरण किया जाएगा.