डीपीएस भिलाई के अक्षत गुप्ता 10वीं सीबीएसई परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन के बाद टॉपर बने हैं. वहीं एसीसी कॉलोनी में 12 लाख से ज्यादा की चोरी से हड़कंप मच गया है. इसके अलावा अब दुर्ग में जल्द ही मोती कॉम्प्लेक्स के सामने हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा. राजनांदगांव में गांजा तस्कर बाइक से गिरा तो पुलिस ने डिक्की से गांजा बरामद किया. वहीं, झीट गांव में पैसे के विवाद में चचेरे भाई पर जानलेवा हमला हुआ. मौसम में भी हलचल है बारिश की उम्मीद अभी बाकी है.

Durg-Bhilai-Rajnandgaon News Update:  डीपीएस भिलाई के छ्रात्र अक्षत गुप्ता इस साल सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बन गए हैं. इसके पहले इसी स्कूल के शाश्वत अग्रवाल 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर थे. पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आने के बाद 99.2 प्रतिशत अंक के साथ अब अक्षत गुप्ता टॉपर हो गए हैं.

अक्षत के पिता डॉ पराग गुप्ता बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में उप मुय चिकित्सा अधिकारी तथा सर्जरी विभाग के यूनिट प्रमुख हैं, और उनकी माता डॉ हिमानी गुप्ता, बीएसपी में मुख्य सलाहकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जेएलएन अस्पताल सेक्टर 9 पदस्थ हैं. अक्षत शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. इसके पहले वे 8 वीं और 9 वीं में भी अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं. वे राष्ट्रीय व राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं. अक्षत की शैक्षणिक उपलब्धियों में नॉलेज अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफार्म (कैप) नेशनल असेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेपरामेंट एंड एप्टीट्यूड (नासता) कैंप में 2019 में राज्य टॉपर रहे. 2024-25 में क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड (आरएमओ) के लिए चुने गए. एसओएफआईएसएसओ (2023-24) में इन्होंने अंतरराष्ट्रीय रैंक 2 हासिल की. इंस्पायर मानक पुरस्कार के क्षेत्रीय स्तर पर इनका चयन हुआ. कक्षा 5 से ही उन्हें ओलंपियाड में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है.

एसीसी कालोनी के 9 घरों से 12 लाख से अधिक की चोरी

भिलाई. जामुल के एसीसी कालोनी में बीती रात 9 घरों में चोरी हुई है. इसमें से कुछ घरों के ताले तोड़कर चोरों ने नकद, गहने और सामान पार किए हैं. पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त नियमित नहीं होती है, इस वजह से चोरों के हौसले बुलंदा हैं. एसीसी कालोनी में रहने वाले कई घर ऐसे हैं, जिनके घर में ताला लगा था. वे लौटेंगे, तब साफ होगा कि उनके घर से चोर ने कितना नकद, गहने व सामान चोरी किए हैं. अब तक जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी है, उसके मुताबिक करीब 12 लाख से अधिक की चोरी हुई है. जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक जामुल थाना क्षेत्र के अलग-अलग घरों में चोरी का मामला सामने आया है. अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

दुर्ग जिले में कहीं बारिश नहीं, धूप से उमस का ग्राफ बढ़ा, लोग हुए बेचैन

भिलाई सावन के पहले सोमवार को दुर्ग जिले में बारिश का मौसम बना. बादल छिर आए लेकिन बिना बरसे लौट गए. इसके बाद शाम को एक-दो जगह बूंदाबांदी हुई. इस साल अषाढ़ में झमाझम बारिश हुई. नदी-नाले उफान पर आ गए.

सावन को आए करीब एक हता हो गया है, लेकिन दुर्ग जिले में अब तक बारिश नहीं हुई है. इधर, दिन का तापमान लगातार बढ़ते क्रम में है. जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दोपहर में धूप खिली, जिसने उमस को दोगुना करने का काम किया. उधर, रात का न्यूनतम तापमान भी 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, एक चिन्हित निन दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित था. इसके अगले 24 घंटे में और प्रबल होकर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से मंगलवार को दुर्ग जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस बीच हवा की रतार 30 से 40 किमी. प्रतिघंटा तक भी पहुंच सकती है, जिससे अंधड़ का अहसास हो सकता है. फिलहाल, वर्पा का मुय क्षेत्र सरगुजा और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में संभावित है. 16 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में मुख्यत: वर्षा केंद्रित रहने की संभावना है.

दुर्ग में मोती कॉम्प्लेक्स के सामने बनेगी हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग

दुर्ग. शहर के मोती काम्पलेक्स के सामने अंग्रेजों के जमाने के पुराने व जर्जर भवनों को तोड़कर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया जाएगा. 3603 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण में 20 करोड़ 47 लाख 58 रुपए खर्च किया जाएगा. पार्किंग में बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर के अलावा 3 मंजिला निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक साथ 247 कार खड़े किए जा सकेंगे. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर में 15 दुकानें भी बनाई जाएंगी.

यह होगा फायदा

  • इंदिरा मार्केट में हर दिन 5 से 6 हजार वाहनों की आवाजाही होती है. इन्हें सड़क पर ही वाहन पार्क करना पड़ता है. सड़क पर खाली जगह की तलाश में लोगों को भटकना पड़ता है.
  • प्रस्तावित स्थल, इंदिरा मार्केट के अलावा हटरी बाजार, सदर बाजार और अनाज मार्केट के बीच है. इससे यहां पार्किंग कर लोग किसी भी मार्केट में आसानी से जा सकेंगे.
  • प्रस्तावित स्थल के चारों ओर अवैध कब्जे की समस्या रहती है. निर्माण से स्थल सुरक्षित होगा व सहूलियत बढ़ेगी.
  • प्रस्तावित स्थल पर लंबे समय से अनुपयोगी पड़ा है. पार्किंग के निर्माण से जहां इसका सही उपयोग होगा, वहीं शहर को पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी.

यह होगी खासियत

  • 3603 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग
  • बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर के अलावा 3 फ्लोर का होगा निर्माण
  • बेसमेंट में 54 कार किए जा सकेंगे पार्क
  • ग्राउंड फ्लोर में 15 दुकानों के साथ होगी 31 कार खड़ी की जा सकेगी
  • प्रथम, द्वितीय व तृतीय फ्लोर में 162 कार पार्किंग की सुविधा
  • 20.47 करोड़ रुपए है, खर्च का प्रस्ताव

कहां कितना होगा निर्माण

  • बेसमेंट – 2468 वर्ग मीटर
  • ग्राउंड फ्लोर – 1978 वर्ग मीटर
  • प्रथम, द्वितीय व तृतीय फ्लोर – प्रत्येक 2468 वर्ग मीटर

जानलेवा हमला में चचेरा भाई घायल

पाटन. अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम झीट में सोमवार को दो पक्षों में पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्ते में बड़े भाई ने छोटे भाई पर कटार से हमला कर दिया. यह घटना बाजार चौक झीट की है. घायल के पिताजी ने अमलेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. इधर, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट ले जाया गया है. जहां से मेकाहारा रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि ग्राम झीट में सोनी पान ठेला के पास इकबाल खान पिता हुसैन मोहम्मद 32 वर्ष दुकान चलाता है. उसी के परिवार के अनीश खान पिता खैर मोहम्मद के बीच विवाद होने के बाद इकबाल खान पर कटार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दिन दहाडे चौक में इस घटना के गांव में दहशत है.

ब्रेकर में उछलकर बाइक से गिरा, डिक्की में मिला गांजा

राजनांदगांव. राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग से अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने ले जा रहा एक कोचिया ब्रेकर में उछलकर नीचे गिर गया. घटना में उसे चोटें आई हैं. मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक की जांच की तो डिक्की में 8 हजार कीमत की 900 ग्राम गांजा बरामद की. घटना में घायल युवक के खिलाफ गांजा तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक पटेल पिता भुवन लाल निवासी भटगांव थाना घुमका बाइक में राजनांदगांव से घर जा रहा था. तिलई में बने ब्रेकर में रतार बाइक उछल गया और दीपक नीचे गिर गया. घटना में गंभीर चोटें आने से वह घायल हो गया. राहगीरों ने दीपक की बाइक से गिर कर घायल होने की सूचना चिखली चौकी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पड़े दीपक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त दीपक की बाइक की जांच की तो डिक्की में 900 ग्राम गांजा मिला. पुलिस आरोपी दीपक के विरुद्ध धारा 20(बी)2 (ए) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट

राजनांदगांव. बीती रात को कमला कॉलेज के पास गुपचुप ठेला चलाने वाले एक युवक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने के दौरान रकम नहीं देने पर युवक से जमकर मारपीट कर दी गई. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरतार कर लिया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को चाकू लहराते गिरतार किया. प्रार्थी ने रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई.

नर्सरी प्रबंधन पर कौशल विकास प्रशिक्षण; करवा सकते हैं पंजीयन

दुर्ग कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग द्वारा नर्सरी प्रबंधन पर 29 से 31 जुलाई 2025 तक 3 दिवसीय निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 18 से 40 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को व्यवसायिक नर्सरी प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाना है. इच्छुक युवा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए मोबाइल नं. 9425213284 एवं 9669066314 पर कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग से पंजीयन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. अफसरों ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण से नर्सरी प्रबंधन की नई-नई तकनीक से भी युवा किसान परिचित हो सकते हैं.

अग्निशमन : 295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 31 तक लिए जाएंगे

मिलाई अग्निशमन विभाग में स्टेशन ऑफिसर, फायर मैन, स्टोर कीपर आदि की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 31 जुलाई तक फॉर्म भरे जाएंगे. कुल 295 पदों पर भर्ती होगी. स्टेशन ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता अग्निशमन में बीएससी, बीई की उपाधि या समकक्ष है. जबकि फायर मेन, स्टोर कीपर के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. एस्टेशन ऑफिसर के 21, वाहन चालक के 14, वाहन चालक कम ऑपरेटर के 86, फायर मेन के 117, स्टोर कीपर के 32, मैकेनिक के 2, वाचरूम ऑपरेटर के 19 और वायरलेस ऑपरेटर संविदा के 4 पदों पर भर्ती होगी.

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का झांसा दे लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का एक आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

दुर्ग. प्रदेश के चार जिलों में लोगों को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य दुर्ग से पकड़ा गया. आरोपी राजा नटवरलाल उर्फ दिवाकर अवसरिया की बलौदाबाजार पुलिस बीते 6 माह से तलाश कर रही थी. वह पोटिया कला में किराए के मकान में छुपकर रह रहा था. बलौदाबाजार के कसडोल थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजा नटवरलाल और शिक्षक आरोपी रामनारायण साहू गैंग बनाकर ठगी करते थे.