चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। जिला पंचायत परिसर में महिला स्वसहायता समूहों के उत्पाद के विक्रय को बढ़ाने के लिए बिहान बाजार की शुरुआत की गई है. इस बाजार का निरीक्षण और खरीदी करने के लिए कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, एसपी प्रशांत ठाकुर, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल समेत कई अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इस बाजार में 86 महिला समूहों ने स्टॉल लगाकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री की. जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन, गोबर से बने दीये, अगरबत्ती , फिनाइल जैसे तमाम उत्पाद शामिल थे. आज के दिन का विक्रय लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए था. निरीक्षण के दौरान एक स्टॉल पर सामान खरीदी कर रहे एक ग्राहक को खुद जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने गोबर से बने दीपक की खूबी समझायी और उसे खरीदने के लिए प्रेरित भी किया. जिला कलेक्टर के इस प्रयास को देखकर महिलाओं में भी अपने प्रोडक्ट के प्रति आत्म विश्वास बढ़ गया.
कलेक्टर भूरे का कहना था कि यह मुख्यमंत्री की सोच और उनका प्रयास है जिसके लिए जिला प्रशासन ने गोधन से बने उत्पाद के विक्रय के लिए महिला समूहों प्रेरित किया. आज इसका प्रतिफल साफ दिखाई दे रहा है कि यहाँ विक्रय के लिए लाए गए सामान हाथों हाथ बिक्री हो रहे है. हमारे जिले की महिलाएं स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ रही है.
दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल की मानें तो इस बाजार में बिकने वाले सभी सामान बहुत ही आकर्षक है. यहां आने वाला कोई भी बिना खरीदी के नहीं जा सकता है. हमारी महिला समूह की बहनो ने इसे बखूबी सजाया है. उन्होंने खुद कई स्टालों का निरीक्षण किया और बहुत सारे सामान की खरीदी की, जिनमें दीवाली से जुड़े दीपक और छग के व्यंजन शामिल है. इस बाजार और लोकल फ़ॉर वोकल के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच का ही परिणाम है, जहां लोकल फ़ॉर वोकल के लिए बाजार खोले गए है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाए गए है.