रायपुर। दुर्ग कलेक्टर आईएएस सर्वेश्वर भुरे के नाम से सोशल मीडिया में कोरोना लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क काम कर रहे लोगों की डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसका दुर्ग कलेक्टर आईएएस सर्वेश्वर भुरे ट्वीट कर इसका खंडन किया है.
दुर्ग कलेक्टर ने ट्वीट कर बताया कि मेरे और दुर्ग-भिलाई कलेक्टर के नाम से वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मैं नहीं हूं, और न ही दुर्ग जिले से संबंधित है. बता दें कि दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे के नाम से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित कलेक्टर मास्क नहीं पहनने पर दुकान के कर्मचारी और बाइक चालक की डंडे से पिटाई कर रहा है. इस पर अब दुर्ग कलेक्टर ने स्थिति स्पष्ट की है.
कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे के सफाई देने से पहले ही इस वायरल वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य न्यूज कंट्रोल एण्ड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने पड़ताल करने के बाद वीडियो को फेक न्यूज करार दे दिया था. वहीं वीडियो को लेकर लगातार सोशल मीडिया में तमाम तरह के सवाल पूछे जाने के बाद कलेक्टर ने खुद सामने आकर सफाई देना उचित समझा है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-DVHWY2Bn9E[/embedyt]