Durg Crime : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है. घर में अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी ने मूकबधिर युवती के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. आक्रोशित परिजनों ने मोहन नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह 10 बजे की है, जब पीड़िता के घर में कोई मौजूद नहीं था. इसका फायदा उठाकर आरोपी घर में जबरन घुस गया और मूकबधिर युवती के लैंगिक अंगों से छेड़छाड़ की. परिजन जब घर वापस लौटे तो पीड़िता ने इशारों में उसके साथ हुए छेड़छाड़ की बात बताई. जिसके बाद परिजनों ने मोहन नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय तामेश्वर यादव के रूप में हुई है, जो ग्राम तिरंगा झोला का निवासी है. आरोपी कातुलबोड़ में अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें