
चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के बहुचर्चित पार्किंग घोटाले की गाज वर्तमान बाजार प्रभारी थान सिंह पर गिरी है. जिनको आज दुर्ग कमिश्नर ने बाजार विभाग प्रभारी से हटा दिया है और उनकी जगह पर नारायण सिंह यादव को नया बाजार प्रभारी बनाया गया है. यह आदेश शुक्रवार शाम दुर्ग निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने जारी किया है. जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इंदिरा मार्केट और बस स्टैंड पर पार्किंग से प्राप्त राजस्व निगम के खाते में जमा नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने इसे घोटाला बताकर कमिश्नर को शिकायत दर्ज कराई थी. कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने इस मामले में जांच समिति गठित करते हुए राजस्व प्रभारी दुर्गेश गुप्ता और राजस्व अधिकारी थान सिंह यादव से जवाब मांगा था. जिसमें दुर्गेश गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल का हिसाब दे दिया गया.
वहीं थान सिंह यादव द्वारा मार्च से जून माह के प्रभार के हिसाब नहीं दे पाने के कारण उन्हें राजस्व विभाग के पद से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें वर्तमान में निर्वाचन और जनगणना शाखा में स्थान्तरित कर दिया है.