दुर्ग. भिलाई के सेक्टर-7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार ढहने के मामले में निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अब जाकर कार्रवाई की है. इसमें जोन 5 की उपअभियंता को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही किरण कंस्ट्रक्शन का अनुबंध और कार्यआदेश निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं.
भिलाई नगर निगम क्षेत्र के टाउनशिप क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 65 सेक्टर 7 में दो दिनों पहले हल्की बारिश में ही निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार ढह जाने के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया. वहीं स्थानीय पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने बिजली गिरने के कारण दीवार गिरने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने शहर सरकार और स्थानीय पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.
वहीं सांसद विजय बघेल ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. 35 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के बनने से पहले ही दीवार ढह जाने के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी, जिसमें कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट निगम कमिश्नर को सौंप दिया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही निगमायुक्त रोहित व्यास ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में भिलाई निगम की उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एजेंसी किरण कंस्ट्रक्शन के अनुबंध और कार्य आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. निविदा के लिए जमा की गई अमानती राशि को निगम ने राजसात कर दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक