whatsapp

Sextortion पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक : कोलकाता से दंपती को किया गिरफ्तार, मिनी कॉल सेंटर के जरिए सबको प्यार दिलाने का वादा करने वाले अपनी ही शादी के पहले धराए

दुर्ग. सेक्सटॉरशन (Sextortion) पर दुर्ग पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दंपती को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. 10-12 दिनों की रेकी के बाद IPS प्रभात मलिक के नेतृत्व में ACCU (Anti Cyber and Crime Unit) और दुर्ग अनुमंडल की टीम के साथ जिला पुलिस ने मिलकर आरोपियों को धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस आरोपी दंपती को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से दुर्ग लेकर आ गई है.

इस कार्रवाई के लिए जिले भर से पुलिस अफसरों को चुनकर भेजा गया था. फिलहाल इसमें और भी गिरफ्तारी होनो की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दंपती एक मिनी कॉल सेंटर चलाते थे. जिसके जरिए वे पूरे देश में डेटिंग और प्रेमियों को मिलाने का वादा करके ठगी करते थे. लेकिन दोनों अपनी ही शादी के दो घंटे पहले दुर्ग पुलिस के हाथ लग गए और सबको प्यार दिलाने का वादा करने वाले खुद ही शादी नहीं कर पाए.

Sextortion मामले में ही पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से भी 70 वर्षीय बुजुर्ग से 11 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें FIR दर्ज होने के दो हफ्ते के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button