दुर्ग. सिटीजन काॅप सेल द्वारा सिटीजन काॅप – मोबाइल एप्लीकेशन पर दर्ज मोबाइल फोन के गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 34 नग मोबाइल फोन रिकवर किया गया. पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज जीपी सिंह ने अपने कार्यदिवस के अंतिम दिन रविवार को इन 34 मोबाइल फोन को उनके मूल मालिको को अपने कार्यालय में सुपुर्द किया.

गौरतलब है कि ये मोबाईल फोन दीगर राज्य जैसे मध्यप्रदेश के बालाघाट, सीधी, महाराष्ट्र के गोंदिया एवं देवरी, एवं ओडिसा के तितलागढ़ से रिकवर किए गए हैं, और कुछ मोबाइल फोन राज्य के रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं दुर्ग से भी रिकवर किए गए हैं. आईजी सिंह ने बताया कि ’सिटीजन काॅप – मोबाइल एप्लीकेशन पुलिस का डिजिटल रूप है, जो पुलिस के कार्यप्रणाली को आम नागरिकों के लिए सरल और सुविधाजनक बनाती है.

सिटीजन काॅप के दुर्ग संभाग में कुल 27772 सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जो पुलिस के साथ मिलकर अपराधमुक्त समाज की स्थापना में अपना योगदान दे रहे हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से कुल 3064 सूचनाएं एवं शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1432 लोगों को सीधे लाभ पहुंचाया है. वहीं रिपोर्ट लाॅस्ट आर्टिकल के तहत् 3591 रिपोर्ट प्राप्त हुआ है, जिसपर कार्यवाही करते हुए 185 मोबाइल फोन रिकवर कर वास्तविक मालिकों को लौटाया गया. इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख 45 हजार रूपये के करीब है.