दुर्ग. सुपेला थाना क्षेत्र से आज एक अलग ही तस्वीर सामने आई. यहां बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सुपेला के संवेदनशील इलाकों में सायकल से पेट्रोलिंग की. इस दौरान एसपी ने क्षेत्र के व्यापारी वर्ग और आम लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही इस्लाम नगर में रूबरू कार्यक्रम के तहत जन सहयोग से लगाए गए 18 कैमरों का शुभारंभ भी किया.

पेट्रोलिंग के दौरान एसपी के साथ एएसपी अनंत साहू, सीएसपी वैभव, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

एसपी ने दिया ये संदेश

पेट्रोलिंग से एसपी ने पर्यावरण हितैषी पुलिस का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर गाड़ियां नहीं जा पाती, इसके चलते आज सायकल से पेट्रोलिंग के लिए निकले हैं. सायकल पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों को पकड़ने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इससे हम पर्यावरण हितैषी पुलिस का संदेश देंगे. पुलिसकर्मियों की फिटनेस में सुधार करेंगे, साथ ही पुलिस-नागरिक के बीच के अंतर को पाटने में मदद मिलेगी. वहीं पुलिस को लेकर लोगों के मन में बनी धारणा में सुधार होगा. एसपी को ऐसे अपने बीच पाकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला.