चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। जिले के छावनी पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हीरा बताकर पत्थर बेच रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पत्थर को बेच रहे थे, वो हीरे का टुकड़ा है. जिसे सिंथेटिक डायमंड कहते है. इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

छावनी पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जांजगीर निवासी जितेश गिरी और खल्लारी डेरहा राम जांगड़े नकली हीरा बेचने की फिराक में पावर हाउस स्थित शुभ लाभ ज्वेलरी शॉप में पहुंचे थे. दोनों ने ज्वेलरी शॉप के संचालक को झांसे में लेने का प्रयास किया. आरोपियों के पास हीरा जैसे दिखने वाले सिंथेटिक डायमंड 7 नग था. उसे बेचने के लिये संचालक से बात किया. संचालक ने दोनों आरोपियों से आईडी कार्ड का डिमांड किया. आईडी देखने पर उन्हें संदेह हुआ कि दोनों का निवास भिलाई के बाहर है. तब उन्होंने छावनी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जीतेश और डेरहा राम को पकड़ा गया.

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नकली हीरा पत्थर को बेचने शुभ लाभ ज्वेलरी शॉप पहुंचे थे. हीरे जैसे दिखने वाला हीरा नहीं है, बल्कि पत्थर है. जिसे सामान्य रूप से देखने पर हीरा ही दिखता है. पुलिस ने बताया कि नकली हीरा बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे जांचने के लिए रायपुर भेजा था. जहां से पांच घण्टे तक मानक की जांच की गई. लेकिन हीरे जैसे दिखने वाला हीरा नहीं, बल्कि उसका टुकड़ा है. दोनों आरोपी उसे बेचकर रुपए कमाने के चक्कर में थे. सिंथेटिक डायमंड की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विवेचना में जुट गई है.