मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के चौहान स्टेट के चौथी मजिल से गिरकर नारियल पानी बेचने वाले एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के पिता ने बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियो को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विनय गुप्ता (उम्र 25 साल) था जो बीती रात सुपेला स्थित चौहान स्टेट बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर गया हुआ था। इसके बाद उसकी लाश लिफ्ट एरिया के नीचे मिली। जिस लिफ्ट एरिया में विनय की लाश मिली है, उसके चौथी मंजिल पर गेट खराब है। आशंका जताई जा रही है कि लिफ्ट के अंदर प्रवेश करने के दौरान वह चौथी मंजिल से सीधे नीचे आ गिरा होगा।

बता दें कि सुपेला थाना पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। दुकान संचालकों का कहना है कि चौथे फ्लोर पर अक्सर लोग शराब पीने पहुंच जाते थे। पुलिस के अनुसार हादसे के समय युवक नशे में था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H