Durga Saptashati Path Benefits: नवरात्रि की साधना में दुर्गा सप्तशती का पाठ विशेष महत्व रखता है. इसे चंडी पाठ भी कहा जाता है और इसमें कुल 13 अध्याय व 700 श्लोक हैं. धर्मग्रंथों के अनुसार प्रत्येक अध्याय जीवन की अलग-अलग समस्या के समाधान से जुड़ा हुआ है. इसी कारण साधक अपनी आवश्यकता के अनुसार विशेष अध्याय का पाठ कर लाभ प्राप्त कर सकता है.
Also Read This: शारदीय नवरात्रि में नौ नदियों का पूजा: जानिए पूजन की परंपरा और कैसे करें मां का आह्वान

Durga Saptashati Path Benefits
अध्यायनुसार लाभ (Durga Saptashati Path Benefits)
- प्रथम अध्याय – भय, मानसिक अशांति और असुरक्षित स्थिति से मुक्ति दिलाता है.
- द्वितीय अध्याय – कठिन कार्य सिद्धि और शत्रु पर विजय के लिए सहायक होता है.
- तृतीय अध्याय – रोजगार, पदोन्नति और यश की प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ माना गया है.
- चतुर्थ अध्याय – पारिवारिक कष्ट और विघ्न-बाधाओं को दूर करता है.
- पंचम अध्याय – गंभीर बीमारियों से राहत व स्वास्थ्य लाभ हेतु पढ़ा जाता है.
- षष्ठम अध्याय – मुकदमेबाजी या न्यायिक मामलों में जीत दिलाने वाला है.
- सप्तम अध्याय – वैवाहिक समस्याओं और दाम्पत्य जीवन की बाधाओं को शांत करता है.
- अष्टम अध्याय – अकाल मृत्यु के भय को दूर कर आयु की वृद्धि करता है.
- नवम अध्याय – धन की प्राप्ति और आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए उपयोगी है.
- दशम अध्याय – दुश्मनों के षड्यंत्र और दुष्ट शक्तियों से संरक्षण देता है.
- एकादश अध्याय – शांति, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति से संबंधित है.
- द्वादश अध्याय – संतति सुख और परिवार में वृद्धि के लिए श्रेष्ठ माना गया है.
- त्रयोदश अध्याय – साधक की सभी इच्छाओं की पूर्ति करता है और पूर्ण शुभ फल देता है.
नवरात्रि में विशेष महत्व (Durga Saptashati Path Benefits)
पंडितों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का विधिपूर्वक पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. पारंपरिक रूप से सप्तशती का संपूर्ण पाठ करना सर्वोत्तम बताया गया है, किंतु जो साधक किसी एक समस्या से विशेष रूप से परेशान हों, वे विशेष अध्याय का चयन कर उसका पाठ कर सकते हैं.
Also Read This: Shardiya Navratri 2025: यहां देवी के दिखते हैं तीन रूप, हर मनोकामना होती है पूरी, 1700 साल पुराना मंदिर का जानें क्या है इतिहास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें