अमित कोड़ले, बैतूल। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की नई कैबिनेट में बैतूल-हरदा लोकसभा (Betul-Harda Lok Sabha in the new cabinet) जीतकर संसद पहुंचे सांसद दुर्गादास उइके को इस नई कैबिनेट में जगह मिली है। सांसद दुर्गादास उइके ने कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इधर क्षेत्र और परिजनों में खुशी का माहौल है।

MP में 6 महीने के भीतर होंगे उपचुनाव: बुधनी से विधायक पद छोड़ेंगे शिवराज, सिंधिया की भी राज्यसभा सीट होगी खाली 

आदिवासी सासंद को मिली केंद्र में जगह

बैतूल हरदा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद दुर्गादास उइके ने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को मात देकर दूसरी बार जीत हासिल की है। इस जीत से उन्होंने मोदी सरकार के मंत्री परिषद में अपनी जगह बना ली। और कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री के रूप में दुर्गादास उइके ने शपथ ली। जैसे ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली, वैसे ही बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लोग उत्साह में नाचने लगे। दुर्गा दास उइके जिस समय शपथ ले रहे थे, वहीं उनके निवास पर भी जमकर आतिशबाजी के साथ एक दूसरे का मुंह मीठा कराया जा रहा था।

Mohan Cabinet Meeting: 89 दिन बाद कल मोहन कैबिनेट की बैठक, बारिश के पहले मंजूर होंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट

बतादें कि, बैतूल जिले में पहली बार किसी आदिवासी सांसद को केंद्र के द्वारा मंत्री पद दिया गया है। जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि, इस बार हमें काफी उम्मीद थी कि हमारे लोकसभा क्षेत्र से सांसद को केंद्र में जगह जरूर मिलेगी। आज हमारा सपना सच हुआ। उम्मीद ये भी जताई जा रही कि अब जिले के जो विकास रुके हैं वे जरूर पूरे होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H