Bihar News: गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचमा गांव में बीते दिनों बर्थडे पार्टी के दौरान युवक-युवतियां डांस करते हुए नजर आए, सबसे बड़ी बात है कि युवक युवतियां हाथ में देसी कट्टा लेकर डांस करते हुए नजर आ रही थी, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.

छानबीन में जुटी पुलिस 

दरअसल, बताया जाता है कि पचमा गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र सिंटू कुमार यादव का जन्मदिन था, जिसमें वह खुद भी हथियार के साथ डांस करता देख रहा है और कुछ युक्तियां भी हथियार लेकर डांस करते हुए नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पहलगाम आतंकी हमला पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, बोले- ‘कल्पना से परे इसकी सजा होगी’