कुंदन कुमार, पटना। बिहार बंद के दौरान एक असाधारण दृश्य उस समय सामने आया, जब पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान उस बस पर चढ़ने की कोशिश की, जिसपर राहुल और तेजस्वी मौजूद थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात गार्डों ने दोनों नेताओं को बस पर नहीं चढ़ने दिया, जिसके बाद दोनों नेता बस से दूर चले गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव एक प्रचार बस पर सवार होकर बिहार बंद में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पप्पू यादव और कन्हैया कुमार भी मंच साझा करने के उद्देश्य से बस पर चढ़ने लगे। लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बस पर नहीं चढ़ने दिया। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘ये ठीक नहीं है’, Bihar Bandh पर मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- एकतरफा फैसलों से नहीं चलता लोकतंत्र
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें