महासमुंद. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन भी मुश्तैद हो गई है, जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस को इस दौरान बड़ी सफलता भी मिल रही है. ताजा मामला महासमुंद से निकलकर सामने आया है. जहां सिंघोड़ा पुलिस और स्थैतिकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग वाहन से 5 लाख 50 हजार कैश बरामद किया है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक आचार संहिता लगने के बाद इस इलाके की यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन क्र. ओडी 17 एच 4132 से 3 लाख रुपए नगद बरामद किया है. वाहन दुर्लभ साहू नवागांव बालांगीर ओडिशा का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा वाहन क्र. ओडी 02 बी 3939 से 2 लाख 50 हजार कैश बरामद किया गया है. इश वाहन में शांति नगर संबलपुर निवासी  महिला तृप्ति विश्वावाल बैठी हुई थी. जिसके बैग से ये पैसा जब्त किया गया है.

सिंघौड़ा पुलिस और स्थैतिकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओडिशा से लगे अन्तर्राजीय जांच चौकी के पास से जब्त किया है. इस तरह दोनों अलग-अलग वाहनों से पुलिस ने 55 लाख 50 हजार रुपए कैश जब्त किया है. फिलहाल अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.