Rahul Gandhi in Loksabha: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. इस दौरान विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने मणिपुर (Manipur) को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए तीखे सवाल दागे. अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. बीजेपी देशभक्त नहीं, देशद्रोही है. सरकार सेना का इस्तेमाल नहीं कर रही है.

बता दें कि, अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, पिछली बार जब मैंने अडानी जी पर बोला था तो लोगों को तकलीफ हुई थी. आज बीजेपी मित्रों को डरने की जरूरत नहीं है. आज का मेरा भाषण अडानी पर नहीं होगा. आज दिमाग से नहीं, दिल से भाषण दूंगा. आगे उन्होंने कहा, भारत की एक आवाज है. हमें नफरत को ख़त्म करना है. कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गये. क्योंकि मणिपुर उनके लिए भारत नहीं है.

अविश्वास के प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी सिर्फ 2 लोगों की बात सुनते हैं. पहले अमित शाह और दूसरे अडानी. लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, जबकि रावण के अहंकार ने मारा था. उन्होंने आगे कहा कि रावण को राम ने नहीं, उसके अहंकार ने मारा.

चर्चा के दौरान आगे राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई है. एक मां यहां बैठी हुई है और दूसरी मेरी मां भारत माता जिसकी मणिपुर में हत्या की गई है. जिसके बाद बीजेपी ने उनके इस वक्तव्य का विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, आज जो राहुल गांधी ने बात की है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें