फिल्म कबीर सिंह जैसे फिल्म से अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर Shahid Kapoor अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने दशहरे के दिन अपने फैंस को एक तोहफा दिया है और अपनी लेटेस्ट फिल्म की अपडेट भी शेयर की है. दशहरा पर खुद Shahid Kapoor नई फिल्म देवा की घोषणा के साथ रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है.

शाहिद कपूर ने इस बात की पुष्टि खुद ही कर दी है की वह जल्दी एक्शन फिल्म के साथ आने वाले हैं. दशहरा के दिन शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ का एलान किया है. एक्टर Shahid Kapoor कुछ समय पहले ही अपने नए अंदाज में स्पॉट किए गए थे. उनका लुक काफी अलग था. अब देवा के ऐलान के बाद फैंस को यह समझ आ गया है कि वह अपने आने वाली मूवी के लिए अपने लुक में बदलाव किया था. वैसे शाहिद अपने इस अंदाज में काफी डैशिंग लग रहे थे. Read More – छत्तीसगढ़ में माता के इस चमत्कारिक मंदिर में मिर्च से होता है हवन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह …

फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए शहीद ने मैसेज भी लोगों के लिए दिया है. Shahid Kapoor के मुताबिक उनकी ‘देवा’ अगले साल दशहरा 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘देवा’ के फर्स्ट लुक की बात करें तो एक्टर शॉर्ट हेयर कट, सनग्लासेज और हाथ में पिस्तौल लिए दमदार लुक में दिखाई दिए हैं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

पूजा नजर आएंगी साथ

वहीं इस फिल्म को बॉलीवुड फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर के रॉय कपूर फिल्म्स बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाली हैं. Shahid Kapoor इस फिल्म में भी एक्शन रोल में नजर आने वाले हैं. इसके पहले भी इस चॉकलेटी हीरो ने एक दमदार एक्शन फिल्म दे चुकी है.