देशभर में ईद-उल-फितर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ईद के मौके पर कोलकाता (Kolkata) के ईदगाह पहुंची. कोलकाता के ‘रेड रोड’ पर ईद की नमाज के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है. इस जाल में न फंसे. बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और किसी को भी तनाव पैदा नहीं करने देगी.’ इस दौरान उन्होंने BJP पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, भाजपा लोगों को आपस में लड़ाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद पर शांति और सौहार्द की अपील की. उन्होंने कहा कि बंगाला सरकार राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों के साथ समान रूप से खड़ी है और राज्य में भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए रखेगी.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा ‘बीजेपी को अगर अल्पसंख्यकों से समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?’ सीएम ममता ने बीजेपी की ‘विभाजनकारी राजनीति’ का विरोध करते हुए इसे ‘जुमला राजनीति’ बताया, जिसका मकसद लोगों को धर्म के आधार पर बांटना है. साथ ही उन्होंने वामपंथियों पर भी हमला बोलते हुए कहा ‘लाल और भगवा अब एक हो गए हैं, लेकिन मैं आपको कोई नुकसान नहीं होने दूंगी.’
सांसद अभिषेक बनर्जी क्या बोले
टीएसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा ‘हमने पिछले लोकसभा चुनावों में मिलकर बीजेपी को रोका.’ उन्होंने कहा ‘बीजेपी कहती है ‘हिंदू खतरे में हैं’ उनके सहयोगी कहते हैं ‘मुसलमान खतरे में हैं’, लेकिन सच तो ये है कि उनकी राजनीति की वजह से पूरा देश खतरे में है.’
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने सभी धर्मों की एकता का संदेश देते हुए कहा ‘चांद का कोई धर्म नहीं होता.’ उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा ‘हमें एकता बनाए रखनी चाहिए और मिलकर रहना चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक