धनबाद। झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन की वजह से जमीन धंसने से 50 से ज्यादा मजदूरों के दबने की खबर है. हादसे के बाद प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, निरसा विधानसभा क्षेत्र के डूमरजोड में कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, इस दौरान जमीन धंस गई, जिससे नीचे कोयला निकाल रहे करीबन 50 मजदूर दब गए हैं. धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयला मिलता है, जिसमें वैध के साथ-साथ अवैध उत्खनन का भी कार्य होता है. अवैध उत्खनन करने वाले लोग कोयले की लालच में जमीन के नीचे खुदाई करते हुए दूर तक चले जाते हैं, जिससे ऊपर की जमीन का भार बढ़ने से धंसने की घटना होती है.
पिछले गुरुवार को चाल धंसने से एक ही परिवार की एक महिला और एक युवती की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं इस हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घटना जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में चिहाटी बस्ती के निकट मुराईडीह फॉर एच पैच इलाके में हुई थी. यहां चाल धंसने से टुंडू बरमसिया की 20 वर्षीय युवती और 55 साल की महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. दोनों मृतक रिश्ते में नानी और पोती थीं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें