महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहाँ इंजीनियर साहब अपने पूरे दस्ते के साथ सड़क की मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनके पूरे अमले को जान बचाकर भागना पड़ा। इस निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान अचानक सड़क से गुजर रहा ट्रक सड़क धंसने के साथ पलट गया। इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अस्पताल में सर्जरी के दौरान फॉल्स सीलिंग तोड़कर अचानक ऑपरेशन थिएटर में गिरा कुत्ता, ऊपर जाकर देखा तो…

निर्माण कार्य का निरिक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर साहब !

दरअसल, बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर और उनके अमले के सामने ही एक ट्रक नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में इंजीनियर समेत निरीक्षण करने वाले लोग बाल-बाल बच गए। इस सड़क को लेकर कुछ दिन पहले छात्रों ने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विभाग के कार्यालय जाकर यह मांग की थी कि पुल के काम के चलते उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है इसलिए उन्हें वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराया जाए। छात्रों की इस मांग के बाद इंजीनियर अपने दस्ते के साथ सड़क मरम्मत वाली जगह का जायजा लेने पहुंचे।

अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच : विमान में नहीं थी कोई खराबी, अमेरीकी मीडिया का दावा- फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाला स्विच था बंद, आज आ सकती है रिपोर्ट

अचानक सड़क में धंस कर पलट गया ट्रक

इसके बाद आज जब इंजीनियर अपने दस्ते के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। पूरा दस्ता अभी मौके पर निरीक्षण कर रही रहा था उसी समय एक ट्रक वहां से गुजरने लगा। निरीक्षण स्थल पर पुलिया का भी निर्माण हो रहा था। इसी बीच ट्रक जैसे ही उस जगह पर पहुंचा जहां इंजीनियर अपने दस्ते के साथ निरीक्षण कर रहे थे, अचानक सड़क के साथ नीचे धंसने लगा। देखते ही देखते यह ट्रक सड़क के साथ नीचे धंसने के साथ ही पलट गया।

अब असम में निजी अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमर्जी : हेमंता सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बिल बकाया होने पर भी अब नहीं रोक सकेंगे डेडबॉडी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m