मुंबई. IPL के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से हो चुका है. IPL 2022 का हर मुकाबला अंत में काफी रोमांचक हो जाता है. वहीं, 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाकर दिल्ली को 172 रनों का टार्गेट दिया था. लेकिन दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बनाया है. इस मैच में स्टेडियम में एक कपल ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
बता दें कि इस मैच में स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच एक कपल कैमरे में कैद हुआ. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कपल Kiss करता हुआ कैमरे में कैद हुआ. ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया में आई, तभी ये तेजी से वायरल होने लगी. जब गुजरात और दिल्ली के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था और दोनों टीम के खिलाड़ी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे. तब स्टेडियम में बैठा यह कपल एक-दूसरे को Kiss करने में बिजी था.
इसे भी पढ़ें – FIFA World Cup : UAE को छोड़ जानें क्यों कतर में होने वाला है फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन, जानिए इसके बारे में सब…
कपल के Kiss करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ट्विटर पर Dhananjay Jha नामक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘यह कपल IPL मैच को अलग लेवल पर लेकर गया.’ वहीं, कई अन्य यूजर ने भी मजेदार कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं अपने परिवार के साथ IPL मैच देखने बैठा था, तभी टीवी पर यह दिख गया.’ बता दें कि मैच के दौरान कैमरामैन अपने कैमरे को कई बार दर्शकों के बीच लेकर जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – नकली सांप, रंग बिरंगे पत्थर के नाम पर व्यापारी से ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार…
कैमरे में कैद हो गईं Kiss करने की तस्वीरें
बता दें कि कैमरामैन जब अपने कैमरे को दर्शकों की तरफ लेकर जाते हैं तो दर्शक भी कैमरे में कैद होने के चक्कर में अजीबोगरीब रिएक्शन देते हैं. हालांकि इस कपल को देखकर ऐसा लग नहीं रहा है कि कैमरा अपनी ओर आते देख इसने ऐसा किया होगा. ऐसा लग रहा है कि कपल को पता ही नहीं था कि कैमरा उसकी तरफ है और वह Kiss करने में बिजी था. पिछले दिनों कानपुर के एक शख्स की गुटखा खाते हुई तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें